Krea AI Review in Hindi: दोस्तों, क्या आपको फोटो एडिटिंग करना पसंद है? अगर हां, तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक AI पर आधारित Photo Editing Tool के बारे में विस्तार से बताने वाले है। जिस Tool की बात हम करने वाले है उसका नाम Krea AI है। यह टूल Text to Image और Image to Image जनरेट करने का काम करते हैं। खास बात यह है की, इस Tool में आपको Upscale और Enhance करने का ही ऑप्शन मिल जाता है।
आप इस Tool का यूज करके काफी तेजी से अपने Photo को Edit कर सकते हैं। इससे आप AI Pattern, Logo Illusion, Animated Diff जैसे विभिन्न प्रकार के कार्य आसानी से कर सकते हैं। इसका यूज करके आप किसी भी समय एडिटिंग कर सकते है। किसी भी तरह की रोखठोक इस AI Tool में नहीं होती है।
इसका यूज करके आप खुद को एक Next लेवल पर ले जा सकते है। आज लाखों लोग इस टूल का यूज कर रहे हैं। आज के आर्टिकल में Krea AI क्या है, यूज कैसे करें और इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से जानने वाले है। कृपया आप अंत तक इस आर्टिकल को पढ़िए। ताकि आप भी स्टेप बाय स्टेप Krea AI के बारे में जान सको।
Krea AI Kya Hai (Krea AI Review in Hindi)
Kera AI यह एक फ्री Photo Editing Tool है। इसका यूज करके आप आसानी से Photo Editing कर सकते है। इससे आप अपनी फोटो को काफी ज्यादा सुंदर बना सकते है। आज कई सारे सोशल मिडिया Creator, Photographers, Influencers आदि लोग इस Krea Ai का यूज करते है।
वैसे देखा जाये तो ऑनलाइन बहुत सारे Photo Editing Tool उपलब्ध है। लेकिन यह Tool उन सभी AI Tools में से बहुत ही अलग है। Krea Ai Tool की स्पीड बहुत ही तेज हैं। इसका AI यूज करके आप किसी भी काम को कम समय में पूरा कर सकते है।
इतना ही नहीं आप इसका यूज करके अपनी Thinking की स्पीड से फोटो जनरेट कर सकते है। सरल भाषा में अगर बताया जाये तो आप AI फीचर्स का यूज करके Real Time में Photo जनरेट करवा सकते है।
Krea AI में लॉगिन कैसे करें (How to login to Krea AI)
अगर सच में आप Krea AI का यूज करना चाहते है तो आपको सबसे पहले इस Tool की ऑफिसियल वेबसाइट पर login करना होगा। इसमें लॉगिन करने की प्रोसेस बहुत ही आसान है। मैंने आपको स्टेप बाय स्टेप लॉगिन करने की प्रोसेस को बताया है। आप उसे फॉलो करके लॉगिन कर सकते है।
- आपको सबसे पहले तो इसकी ऑफिसियल वेबसाइट यानि https://www.krea.ai/ को ओपन करना है।
- उसके बाद वेबसाइट के होम पेज में Sign In का ऑप्शन Show होगा। इस पर आपको क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एक New पेज Open हो जाएगा। यहां पर आपको आपके गूगल अकाउंट, ईमेल आईडी और पासवर्ड के द्वारा लॉगिन करने का ऑप्शन मिलेगा। अगर आप Google के द्वारा लॉगिन करना चाहते है तो आपको Continue With Google के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके अलावा आप ईमेल आईडी और पासवर्ड के द्वारा भी आसानी से लॉगिन कर सकते है।
- इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप लॉगिन हो जायेंगे।
Features of Krea AI
- Text to Text Generator Tool
- Image to Image Generator Tool
- AI Patterns
- Logo Illusions
- Screen to Image Generator Tool
- Studio Projects
- AI Training
- Camera to Image Generator Tool
- Real Time Generation
- Enhance and Upscale
Krea AI से फोटो एडिट कैसे करें (How to edit photos with Krea AI)
जैसे हमने पहले बताया की, Krea Ai यह एक फ्री एडिटिंग टूल है। यानि आप फ्री में फोटो को एडिट कर सकते है। खास बात तो यह है की, आपको ये टूल को चलाने के लिए किसी भी Advanced Skill की आवश्यकता नहीं है।
अगर आप पहली बार इस टूल का यूज कर रहे हो तो भी आप सुंदर फोटो बना सकते हैं। इस Tool का इंटरफेस User Friendly है। आप आसानी से इसका यूज कर सकते है। मैंने नीचे फोटो एडिटिंग कैसे करना है इसके स्टेप्स बताये है। आप उन्हें फॉलो कर सकते है।
- सबसे पहले आपको Krea Ai की ऑफिशियल वेबसाइट को Open करना है।
- उसके बाद वेबसाइट पर लॉगिन प्रोसेस Complete कीजिये। Login करने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस मैंने ऊपर शेयर की है। आप उसे फॉलो कर सकते है।
- लॉगिन होने के बाद आपके सामने Dashboard ओपन हो जायेगा। यहां पर आपको Generate के ऑप्शन पर Click करना है।
- New Page ओपन होने के बाद Text to Image, Image to Image, Screen to Image, Camera आदि ऑप्शन आपको मिल जायेंगे।
- आप अपने इच्छा के अनुसार इनका यूज कर सकते है। अगर आपके पास अपनी खुद की फोटो नहीं है तो आप Text to Image ऑप्शन के साथ जा सकते है।
- आपको Prompt का भी ऑप्शन मिल जायेगा। इसका यूज करके आप Real Time में एडिट कर सकते है।
इन स्टेप्स को फॉलो करके आप कुछ ही मिनिटों में फोटो को एडिट कर सकते हो।
Krea AI Alternative Free
- Mid journey
- Imgcreator
- Art Bot
- Stocking Ai
- Remaker Ai
Conclusion: Krea AI Review in Hindi
दोस्तों, कुल मिलाकर Kirea Ai यह Photo Editing के लिए एक बहुत ही बढ़िया टूल है। इसका यूज करके आप कम समय में सुंदर फोटो बना सकते है। आप Photo Editing के लिए इसका यूज कर सकते है।
महत्वपूर्ण बात यह है की, आप इसका यूज सिर्फ Website पर ही कर सकते है। क्योंकि अभी तक इसकी Official App Launch नहीं हुयी है। लेकिन जल्द ही App लॉन्च होने की संभावना है। आप Krea Ai का Free और Paid दोनो Version का यूज कर सकते है।
ऐसे ही AI Tool से संबधित जानकारी हिंदी में जानने के लिए आप हमारे ब्लॉग को फॉलो कर सकते है। धन्यवाद।
FAQs: Krea AI Kya Hai
Krea Ai क्या है?
Krea Ai यह एक AI Tool है। इसका यूज करके आप बहुत ही कम समय में Photo Edit कर सकते है।
क्या नए लोग Krea Ai का यूज कर सकते है?
हां, अगर आप नए है तब भी आप Krea Ai का यूज कर सकते है। इसके लिए आपको रॉकेट सायंस जैसी चीजों की जरूरत नहीं है।
Krea Ai Free है या Paid?
यह Free और Paid दोनो Version में हमारे लिए उपलब्ध है। लेकिन आप Starting में Krea Ai का फ्री वर्शन यूज कर सकते है।