Meta AI Hindi: WhatsApp और Instagram के लिए फ्री Meta एआई टूल्स

Meta AI Hindi: हेलो दोस्तों, काफी दिनों से Meta के बारे में बहुत सारी बातें यह हो रही है। आप ने जरूर इसके बारें में सुना होगा। हम आज आपको Meta के संबधित सभी तरह की जानकारी शेयर करने वाले है। आप सभी ने कभी ना कभी Facebook तो यूज  किया ही होगा। जिस Facebook को हम Daily यूज करते है। उसको मार्क जुकेरबर्ग ने बनाया है। सरल भाषा में बताया जाये तो मार्क जुकेरबर्ग फेसबुक के बॉस (ओनर) है। 

फेसबुक यह एक फेमस सोशल मिडिया प्लेटफार्म है। अभी हाल ही में कुछ दिनों के पहले मार्क जुकेरबर्ग ने अपनी Facebook की कंपनी का नाम चेंज करके उसे Meta में बदल दिया। अब हम जितने भी सोशल मिडिया प्लेटफार्म देखते है – जैसे what’s app, Instagram, Facebook इन सभी प्लेटफार्म पर Meta शब्द का यूज होता है। 

सरल भाषा में अगर समझाया जाये तो Artificial Intelligence का निर्माण मार्क ज़ुकेरबर्ग ने किया है। जिसे आज हम Meta AI के नाम से जानते है। काफी समय से Meta AI पर काम चल रहा था। पर अभी इसे हमारे लिए पूरी तरह जारी कर दिया गया है। अब हम WhatsApp, Instagram, Facebook में Meta AI का यूज बहुत ही आसानी से कर सकते है। 

Meta AI Kya Hai | मेटा AI क्या है

जैसे हमने आपको आर्टिकल के शुरुआत में ही बताया की, Meta AI को फेसबुक के Co Founder मार्क जुकेरबर्ग द्वारा बनाया गया है। यह Generative Ai आपको सारे सवाल का जवाब, आपका असिस्टेंट बनके देता है। आज टेक्नोलॉजी के इस Era में बहुत सारे बदलाव यह हो रहे है। जो की काफी मात्रा में हम इंसानो के लिए मददगार साबित हो रहे है। 

पहले फेसबुक को Meta Ai के नाम से पहचाना जाता था, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और Virtual Reality (VR) के फिल्ड में काम करने वाला एक टूल और टेक्नोलॉजी है। इस टूल का मुख्य उदेश्य लोगों से जुड़ने, संवाद करने और डिजिटल अनुभवों को शेयर करने में हेल्प करता है। मेटा एआई एक Advanced AI System है। 

इन Advanced AI System के जरिये हम हमारा काम बहुत ही आसानी से कर सकते है। जैसे –

  • आपको जो भी जानकारी चाहिए होंगी। वो आप बड़ी आसानी से मेटा एआई की हेल्प लेकर सर्च कर सकते हैं। आपके सभी सवालों के जवाब आपको यहा मिल जायेंगे। 
  • आप इस Meta AI का यूज करके आपके काम के अनुसार प्लान्स बना सकते है। उन्हें ट्रैक भी कर सकते है। 
  • इतना ही नहीं आप Meta AI का यूज करके इमेजेस और एनिमेशन भी बना सकते है।

Meta AI ka Use Kaise Kare | Meta AI का यूज कैसे करें 

दोस्तों, आपको सबसे पहले अपने कंप्यूटर या स्मार्टफोन में ऑफिसियल वेबसाइट ai.meta.com को ओपन करना है। 

Meta AI Hindi
Credit For This Image : Meta AI

इसके बाद आपको try meta का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर आपको क्लिक करना है।

उसके  बाद आपको Facebook के द्वारा इसमें Login होना हैं।

Meta AI Hindi
Credit For This Image : Meta AI

जब आप फेसबुक में Login हो जायेंगे तभी आप इसका यूज कर सकते है।

Meta Ai भारत में कब Launch होगा ?

Meta AI को Next दो महीने के बाद भारत में Launch कर दिया जाएगा। क्योंकि  इसकी अभी किसी भी तरह की ऑफिशियल वेबसाइट उपलब्ध नहीं है। Open Ai अभी Ai के फिल्ड में सबसे आगे जाने का सोच रहा है। उसका मुख्य लक्ष्य भविष्य में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बनाने का है। 

Meta AI Hindi
Credit For This Image : Meta AI

लेकिन दूसरी बाजू से अगर हम देखें तो गूगल ने भी अपना खुदका Gemini लॉन्च कर दिया है। Gemini भी कमाल का AI Tool है।

Meta Ai को आप WhatsApp, Facebook, Instagram में जरूर यूज कर सकते हो। अगर आप भारत में हो तभी आप इसका यूज कर सकते हो। लेकिन अभी तक इसका web version भारत में उपलब्ध किया गया नहीं है।

Meta Ai ke Features | Meta Ai के फीचर्स 

Generative Ai, Deep Learning, Machine Learning आदि का इसमें यूज किया गया है।

यह पूरी तरह से Chat gpt की तरह कार्य करेगा। इसमें कोई राय नहीं है। 

यह बिलकुल असिस्टेंट की तरह भी कार्य करता है।

Meta AI को हाल ही में भारत में WhatsApp, Instagram, Facebook जैसे प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया गया है।

अगर आपको मेटा  एआई का यूज करना है। तो आप को अपने स्मार्टफोन में मेटा का फीचर्स अपडेट हुआ है या नहीं। इसे जरूर चेक करना होगा।

Conclusion | Meta AI Hindi

कुल मिलाकर Meta Ai का यूज करने के लिए आपको Wait करना होगा। क्योंकि अभी यह शुरुआती दौर से गुजर रहा है। अगर आपको बहुत ही आवश्यकता है तो आप chat gpt या Gemini Ai का यूज कर सकते हो। ताकि आपको किसी भी प्रकार की समस्या भविष्य में ना हो। आपको किसी अन्य AI Tool के बारें में जानकारी चाहिए होंगी तो आप हमें बता सकते है। 

अगर आपको ये जानकारी अच्छी और महत्वपूर्ण लगी हो तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। धन्यवाद। 

और पढ़ें: Ideogram AI Review in Hindi 2024 | Ideogram AI क्या है और यह कैसे काम करता है, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

Leave a Comment