How To Sign Up for Krutrim AI Chatbot?
दोस्तों आप निचे दिए हुए चार आसान स्टेप्स को फॉलो करके Krutrim AI चैटबॉट से बातचीत शुरू कर सकते हैं।
1. Krutrim की ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट दे
सबसे पहले, आपको Krutrim की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।इसके लिए आपको अपने वेब ब्राउज़र को ओपन करके सर्च बार में “Krutrim AI” टाइप करना है। एंटर बटन को क्लिक करने के बाद आपको Krutrim की ऑफिसियल वेबसाइट मिल जाएगी।
2. साइन अप का ऑप्शन सर्च करें :
जब आप ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं, तो आपको साइन अप करने का ऑप्शन सर्च करना होगा। यह आमतौर पर होमपेज पर होता है। यह “Sign Up”, “Create Account” या “Get Started” जैसा लिखा हुआ होगा।
3. क्रिएट अकाउंट :
अगर आपको साइन अप करने की आवश्यकता है, तो बिलकुल भी चिंता न करें! यह बहुत आसान तरीका है। आपको बस एक छोटा फॉर्म सबमिट करना होगा। इसमें आमतौर पर आपका ईमेल पता और एक पासवर्ड जैसी कुछ ही चीज़ें आपको फील करनी होती हैं। कुछ सेकंडो में ही आपका अकाउंट बनके तैयार हो जायेगा।
यदि आपको अकाउंट बनाने की जरुरत नहीं है, तो आप सीधे नेक्स्ट स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।
4. Krutrim AI चैटबॉट पर क्लिक करें
Krutrim चैटबॉट से बातचीत करने के लिए, आपको यह देखना होगा कि यह ऑफिसियल वेबसाइट पर ही उपलब्ध है या किसी अलग ऐप के ज़रिए यूज करना होता है।
इसी तरह आप बहुत ही आसानी से Krutrim AI का यूज कर सकते है।
Conclusion
कुल मिलाकर, Krutrim AI चैटबॉट का यूज करना बेहद आसान है। आपको सिर्फ इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर साइन-अप का ऑप्शन सर्च करना होगा। साथ ही में एक फॉर्म भी आपको जरूर सब्मिट करना होगा। जो की हमने ऊपर आपको विस्तार से बताया है।
महत्वपूर्ण बात यह है की, आप जब भी इससे बात करते हो तब स्पष्ट और संक्षिप्त वाक्य का यूज करें। जटिल प्रश्नों को छोटे, आसान हिस्सों में ब्रेक करें। अगर आपको उसने बताया हुआ जवाब समझ में न आए, तो उसे थोड़ा चेंज कर के फिर से पूछें। कभी-कभी इंटरनेट कनेक्शन की समस्या के कारन वो कार्य नहीं करता है। ऐसे समय में थोड़ा धीरज रखिये। थोड़ी देर बाद फिरसे प्रयास करें। धन्यवाद।
इसके बाद, यह देखें कि Krutrim सीधे ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध है या नहीं। अगर वेबसाइट पर नहीं होगा तो आप ऐप के हेल्प से भी यूज कर सकते है। अभी आप चैट करने के लिए पूरी तरिके से तैयार है। आपको हमारा आज का यह आर्टिकल कैसा लगा कृपया हमे कमेंट्स करके जरूर बताये। धन्यवाद।
और पढ़ें: How to Use Leonardo AI In Hindi – Free AI ART Generator