अब चलते हमारे सेकंड वेबसाइट पे तो जो हमारी सेकंड वेबसाइट है इसका नाम है Pictory Ai दोस्तों, ये भी सेम तू सेम वैसे ही काम करती है। जैसे की इन वीडियो काम करती है। इसका एक फ्री Trial भी आता है और उसका Paid वर्जन भी है तो अगर आप अपने लिए Use करना चाहते हो तो उसका Paid वर्जन Use कर सकते हो। लेकिन उससे पहले एक फ्री Trial Use करके जरूर देखना। तो इस वेबसाइट पर हम आ चुके हैं। तो आप यहां पर देख रहे हो की इन्होने काफी बढ़िया तरीके से बता रखा है। क्या आपको सिर्फ स्क्रिप्ट देनी है उसके बाद Ai इसे पर प्रक्रिया करेगी और एक वीडियो बना के दे देगी।
इसमें आपको एक प्लस पॉइंट ये देखने को मिलता है की इसके अंदर से पहली आपको टेक्स्ट तू स्पीच मिल जाता है। यानी जिसे आपको दूसरी वेबसाइट पे नहीं जाना पड़ता। टेक्स्ट तू स्पीच के लिए स्पीच बनाने के लिए स्क्रिप्ट से आप यहां पर स्पीच बना सकते हो और उसके बाद अपनी वीडियो के अंदर Add कर सकते हो। तो वो इसके अंदर एक काफी बढ़िया फीचर देखने को मिल जाता है।
उसके बाद इसमें एक और फीचर है। आप डायरेक्टली ब्लॉग से वीडियो बना सकते हो यानी आपको सिर्फ ब्लॉग की URL डालनी है। बहुत सारे होते हैं ना ऐसे ब्लॉग काफी अच्छे होते हैं आर्टिकल जो की हम इंटरनेट पर पढ़ते हैं। उनके लिंक डायरेक्टली आप कॉपी करो और यहां पर पेस्ट करो।
तो दोस्तों उस लिंक को ऐसे वो स्क्रिप्ट मानेगा और उसकी वीडियो बना देगा तो ये भी आप इस वेबसाइट से कर सकते हो। जो सुनने में काफी कूल लगता है क्योंकि बहुत सारे से आर्टिकल होते हैं। जो की पढ़ने की इच्छा नहीं होती है। तो डायरेक्टली उन आर्टिकल्स को आप कॉपी करके यहां पर पेस्ट कर दो और आप आराम से ये आपके लिए एक वीडियो बना देगा। तो दोस्तों फटाफट से यहां पर मैंने फ्री ट्रायल पे क्लिक कर दिया है। इसको भी एक बार Use करके देखते हैं।
सबसे पहले दोस्तों, यहां पर आपको रजिस्टर करना है। उसके बाद यहां पर आप न्यू प्रोजेक्ट पे जाओ और फिर आपको सिंपल सा है यहां पर अपने स्क्रिप्ट डालनी है और ये आपके लिए वीडियो जेनरेट कर देगा। थोड़ा टाइम जरूर लगेगा क्योंकि Ai आपकी स्क्रिप्ट को पूरा देखेगा। आपके लिए सेम डिटेक्ट करेगी तो थोड़ा टाइम लगेगा। उसके बाद आपकी वीडियो बनकर तैयार हो जाएगी।
तीसरी वेबसाइट है Lumen5 यहां पर भी आपको सिर्फ स्क्रिप्ट डालनी है और आपको वीडियो बनाकर दे देगी। अभी ऐसे काफी ज्यादा वेबसाइट आ रही है। जो सबसे बढ़िया है जो की मैंने Use कर रखी है वो वेबसाइट आपको बता रहा हूं। इन तीनों वेबसाइट पे आपको काफी बढ़िया आउटपुट मिलेगा। थोड़ा बहुत और आप काम कर दोगे ना तो आपकी वीडियो मजेदार बन जाएगी और आराम से फिर यूट्यूब पे डालो। आप इंस्टाग्राम पे डालो हर जगह आपको इंगेजमेंट भी काफी अच्छा मिलेगा। क्योंकि जिसे ये वीडियोस काफी अच्छे बिल्ड करके आपको देते हैं तो यहां पर भी आपको सबसे पहले साइन अप करना पड़ेगा।
साइन अप करने के बाद यहां पर आपको फ्री ट्रायल ये भी देते हैं। तो यहां पर साइन अप करो उसके बाद आपको सिंपल सा है की यहां पर आप सिर्फ अपनी स्क्रिप्ट डालो स्क्रिप्ट डालने के बाद, यहां पर आप चेंज भी कर सकते हो।
इसमें काफी अच्छा लगा मुझे लगता है लुमन फाइव में की यहां पर चेंज करना है काफी आसान होता है ड्रैगन ड्रॉप होता है बिल्कुल सिंपली। आपको ड्रैगन ड्रॉप करना है और उसके बाद आपकी वीडियो बन जाती है और बाकी अपना काम कर ही देता है। तो मैंने आपको तीन वेबसाइट बता दी जो की टेक्स्ट से वीडियो में डायरेक्टली आपको कन्वर्ट करके देगी और डायरेक्टली आपकी वीडियो बन जाएगी।
अंत में यही कहूंगा की ऐसा नहीं है की बिल्कुल अच्छी आपकी वीडियो बन जाएगी डायरेक्टली आप डाल सकते हो यूट्यूब और इंस्टाग्राम पे ऐसा नहीं होगा। आपको थोड़ा बहुत एडिट करना पड़ेगा क्योंकि, Ai काम तो करता है अच्छा पर Ai में इतनी क्रिएटिविटी नहीं है।
क्रिएटिविटी के लिए आपको अपना दिमाग थोड़ा लगाना ही पड़ेगा।आपको एडिटिंग थोड़ी बहुत करनी पड़ेगी और ये वेबसाइट खुद आपको एडिटिंग करने का मौका देती है। उसके बाद आप आराम से आउटपुट ले लो उसके बाद फिर आप कहीं भी डालो। आराम से आप Use कर सकते हो। तो दोस्तों ये थी तीन वेबसाइट। जो की मैंने आपको बता दिए।
Conclusion
तो इनको Use करके देखिए और बताइए की क्या यह वेबसाइट आपको पसंद आई है या नहीं आई है। क्योंकि जब इन वेबसाइट को मैंने पहली बार Use कर रहा हूं तो मुझे लगा की Ai कितना आगे पहुंच चुका है। क्योंकि सिर्फ अब टेक्स्ट डाल के हम डायरेक्टली वीडियोस बना सकते हैं। हमें ना तो वीडियो शूट करने की जरूरत है ना ही हमें कुछ रिकॉर्ड करने की जरूरत है और ना ही हमें एडिटिंग करने की जरूरत है। इस आर्टिकल में डिटेल्स में आपको जानकारी शेयर की हुयी है। धन्यवाद।