Best AI Tools For Teachers: दोस्तों, एजुकेशन सेक्टर में दिन प्रतिदिन काफी सारे बदलाव हमें नजर आ रहे है। यह सब प्रभाव Artificial Intelligence (AI) Tools की वजह से हुआ है। जैसे जैसे एजुकेशन सेक्टर में बदलाव हो रहे है। वैसे ही Teachers लोगों को भी अपने Teaching प्रोफेशन में नए नए तरह के Experiments करना आवश्यक होता है।
एजुकेशन टास्क को Simplify करने के लिए Teachers इन Innovative Tools का यूज करके Students को हेल्प कर सकते है। आज मार्केट में कई सारे AI Tools उपलब्ध है। इन टूल का यूज करके टीचर्स अपना काम आसान कर सकते है।
आप भी अगर एक Teacher के रूप में काम कर रहे है तो इस आर्टिकल में हम आपको Best AI Tools For Teachers के बारें में बताने वाले है। कृपया यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़िए।
Best AI Tools For Teachers
1) Squirrel AI
हम सबसे पहले Squirrel AI इस AI Tool के बारे में हम जानेंगे। यह एक AI-Powered Learning Platform है। जो हर छात्र व्यक्तिगत जो भी आवश्यकता होती है उसपर आधारित Educational Content तैयार करवाता है। यह टूल Advanced Algorithms का यूज करके बता देता है की, Students की क्या Strengths और Weakness है।
Squirrel AI की हेल्प से Teachers स्टूडेंट्स की एजुकेशनल Progress को Track करके उन्हें गाइड करके बता सकते है।
यह टूल Free और Paid दोनों प्लान के साथ अवेलबल है। आप आपके जरूरत और बजट के अनुसार Decide कर सकते है।
2) Edmodo
Edmodo टूल टीचर्स, स्टूडेंट्स और Parents के लिए एक सहयोगी जैसी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस टूल की हेल्प से आप आपकी Communication, Assignment Distribution और Grading स्किल को अच्छे तरीके से पॉलिश कर सकते है। Students जिस विषयों के लिए struggle कर रहे है उसका सोलुशन ये टूल धुंध के देता हैं।
ये टूल भी Free और Paid दोनों प्लान के साथ में उपलब्ध है। आप फ्री में भी इस का यूज करके अपना कार्य आसानी से पूरा कर सकते है। लेकिन आपका अगर थोड़ा बहुत बजट होंगा तो आप इसका Paid प्लान ले सकते है।
3) Google Classroom
जैसे कोरोना के बाद से ऑनलाइन क्लासेस का ट्रेंड काफी लोकप्रिय हो चूका था। उसके बाद आज भी ऑनलाइन क्लासेस वहीं ट्रेंड Constant है। टीचर्स लोग Google Classroom और नोट्स जैसे जटिल कार्य को AI की हेल्प से ऑटोमेटेड कर सकते है। किन किन student ने ऑनलाइन क्लास में Participation किया और जिन्होंने क्लास को Attend किया है उनके performance trends के बारें में भी Google Classroom विस्तार से जानकारी प्रदान करता है। आप इस टूल पर अपने नोट्स भी शेयर कर सकते है।
ऑनलाइन क्लास में teachers students दोनों ही एकदूसरे से ऑफलाइन में जैसे बातचीत करते है ठीक वैसे ही बातचीत कर सकते है।
मुझे इस टूल की खास बात यह लगी की, विभिन्न प्रकार के फीचर्स होने के बावजूद भी ये Teachers के लिए पूरी तरह से Free में उपलब्ध है। इतना ही नहीं बल्कि आपको इसमें premium features जैसे- Google Drive, Google Docs, Google Sheets, Google Slides, Google Forms, Google Sites, and Gmail available जैसे फीचर्स का भी लाभ उठा सकते है।
4) DreamBox
Dream Box AI आधारित प्लेटफॉर्म है। जिसे मुख्य रूप से Students के सीखने के स्टाइल को अनुकूल बनाने के लिए बनाया गया है। आपने machine learning का नाम तो जरूर सुना होगा। उसी machine learning टेक्नोलॉजी के जरिये अलग अलग mathematics concepts को मिलाकर एक Proper पाठ्यक्रम का निर्माण किया गया है।
इस टूल का डेमो वर्जन अभी हाली ही में उपलब्ध है। वो भी फ्री टु यूज है। अगर आपको full version यूज करना है तो Paid Plan यूज कीजिये।
5) Quillionz
Quillionz यह एक AI tool है। जो Teachers को स्टडी मटेरियल तैयार करने के लिए हेल्प करता है। यह quizzes, assignments कुछ मिनिटों में ही तैयार करके देता है। टीचर्स का टाइम काफी बच जाता है। Quillionz AI tool भी फ्री और पेड़ दोनों प्रकार में उपलब्ध है। आपका जो भी बजट है उसके अनुसार हमें Choose करना होगा।
6) Epic
Epic Tool Library बनाने के लिए AI का यूज करता है। यह प्लेटफॉर्म व्यक्तिगत स्तर पर पढ़ने के लिए स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करता है। Epic टूल Free और Paid प्लान दोनों में उपलब्ध है। लेकिन आपको Paid प्लान लेने की जरुरत नहीं है। क्योंकि फ्री में ही बहुत सारे फीचर्स आपको मिल जाते है।
7) Mika
Mika यह एक AI Tutoring System है। यह टूल स्टूडेंट्स को पढ़ाई में हेल्प करता है। यह छात्रों की बातचीत को Observe करके बताता है।
इससे टीचर्स अपने कॉन्सेप्ट को Explain करने, और प्रैक्टिस प्रदान करता है।
Mika tool फ्री और पेड दोनों में उपलब्ध है। इसके फ्री वर्जन में काफी सारे फीचर्स है। आप इसका यूज करके अपना काम कर सकते है।
8) PowerPoint Speaker Coach
आज के इस डिजिटल युग में हर स्कूल में स्मार्ट क्लास की सुविधा प्रदान की जा रही है। जिसमें स्टूडेंट्स को डिजिटल टेक्नोलॉजी का यूज कर पढ़ाया जाता है। इन डिजिटल क्लास को लेने के लिए टीचर्स को सबसे अधिक समय डिजिटल Curriculum तैयार करता है। आप क्लास के लिए इस टूल की हेल्प से PPT बना सकते है। इस टूल की सहायता से टीचर्स स्टूडेंट्स के लिए Presentations बनाता है। वो भी काफी कम समय में। PowerPoint Speaker Coach फ्री और Paid प्लान दोनों में उपलब्ध है।
Conclusion
कुल मिलाकर आज के आर्टिकल में हमने Best AI Tools for Teachers के बारें में विस्तार से बताया है। अगर आप भी टीचर्स है तो ये आपके लिए यूजफुल टूल साबित हो सकता है। आपको कौनसा टूल अच्छा लगता है कृपया कमेंट्स करके हमें जरूर बताये। और ऐसे ही महत्वपूर्ण AI संबधित टूल के लिए आप हमारे ब्लॉग को फॉलो कर सकते है। धन्यवाद।
और पढ़ें: 8 Best AI Tools For Students in Hindi