8 Best AI Tools For MS PowerPoint in Hindi

Best AI Tools For MS PowerPoint in Hindi: नमस्ते दोस्तों, आप सभी ने MS PowerPoint के बारें में जरूर सुना होगा। यह टूल Visual Content बनाने का कार्य करता है। ये हमारे बिज़नेस के लिए प्रेजेंटेशन बना के देता है। इस Presentation की वजह से हम हमारी आयडिया ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर कर सकते है। इसमें हम किसी Fact या Idea को सिर्फ शब्दों जरिये नहीं बल्कि उस विषय संबधित Images, Designs, Charts, Tables, Graphs और Flow Charts का यूज करके बता सकते है।

Visual Content से ज्यादा लोगों तक उस विषय के बारे में चर्चा होती है। कुछ सालों पहले Industrial लेवल के लिए Presentations बनाने के लिए Power Point टूल का यूज किया जाता था। लेकिन क्रिएटिव और एंगेजिंग प्रेज़ेंटेशन बनाना हर किसी की बस की बात नहीं है। इसमें महारत हासिल करने के लिए हमे MS PowerPoint के बारे में जानकारी होना जरुरी है। कृपया इस लिए ये आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़िए।

Role of AI Tools in MS PowerPoint

Role of AI Tools in MS PowerPoint
Role of AI Tools in MS PowerPoint

आर्टिफिशल इंटेलिजेंस हर फिल्ड में अच्छा Grow कर रही है। अगर हम डिजिटल डिजानिंग की बात करें यह बहुत ही High Quality के Visuals को जनरेट करने की क्षमता रखती है। AI के आने के पहले बहुत ही कम ऐसे Software होते थे जिसकी हेल्प से हम Presentations बना सकते थे। 

लेकिन आज मार्केट में कई AI Tools उपलब्ध हैं। जिसमे हमें सिर्फ टॉपिक, सबटॉपिक और कुछ डिटेल्स डालकर उसे Command देना है। अगर आपको इस Presentation में कुछ चेंजेस करने है तो आप उसे एडिट भी कर सकते है। इससे आप आपके मन के अनुसार Presentations तैयार कर सकते है।

How to Use AI Tools For MS PowerPoint

How to Use AI Tools For MS PowerPoint
How to Use AI Tools For MS PowerPoint

AI के आने से हमारा काम तो आसान हो गया है बल्कि उसके साथ साथ कोई भी काम करने में लगने वाला अधिकतर समय भी हमारा बहुत कम हो गया है। Ai टूल का यूज करना  वैसे बहुत ही सरल टास्क है। लेकिन उसके लिए आपको जैसे रिजल्ट्स चाहिए उसके अनुसार Prompts लिखना होगा तभी वह आपको प्रॉपर Presentation बनाके शेयर कर सकता है। 

उसके साथ हमें इस बात पर भी ध्यान देना है की, क्या हम सच में सही काम के लिए ही Ai का यूज कर रहे है या गलत काम के लिए भी यूज कर रहे है। हमेशा सही कामों को पूरा करने के लिए ही यूज करना चाहिए। 

आज के इस आर्टिकल में हम PowerPoint Presentation बनाने के लिए उपयुक्त 8 Best AI Tools for MS PowerPoint के बारे में विस्तार से बताने वाले है।

8 Best AI Tools For MS PowerPoint in Hindi

8 Best AI Tools For MS PowerPoint in Hindi
8 Best AI Tools For MS PowerPoint in Hindi

1) BEAUTIFUL AI

सबसे पहले हम Beautiful.AI के बारे में जानेंगे। यह एक Ai Powered Presentation तैयार करने वाला टूल है। जो MS PowerPoint के साथ मिल जुलकर काम करता है। यह जो डिज़ाइन प्रक्रिया होती है उसे स्वतंत्र कर देता है। यूज़र्स को उनके जानकारी के आधार पर Proper Design के स्लाइड्स प्रदान करता है। जिससे Presentation और भी सुन्दर दिखता है। 

इस टूल के स्पेसिफिकेशन्स की अगर हम बात करे तो यह Ai Powered Design Facility, MS Power Point के साथ Integrated होता है। 

Beautiful.AI ने फ्री और पेड़ दोनों प्लान प्रदान किये हुए हैं। पेड़ प्लान में अतिरिक्त फीचर्स शामिल होते है। 

इस टूल का पहला फायदा यह है की, ये फ्री में Engaging स्लाइड्स कम समय में बनाके देता है।

2) ZOHO SHOW

दूसरा टूल का नाम Zoho Show है। MS PowerPoint के साथ Integrated होता  है। इसमें Collaborative फीचर्स शामिल हैं। जिससे कई यूजर्स प्रेजेंटेशन पर काम कर सकते हैं। AI Powered Insights कंटेंट और लेआउट संबधित सुझाव मिलते है। 

इसकी स्पेसिफिकेशन की बात करे तो यह एक क्लाउड-आधारित टूल है। टीम एडिटिंग के लिए Collaborative सुविधाएं उपलब्ध है। 

Zoho Show एक Membership Based मॉडल को फॉलो करता है। जिसमें Individual Users और Business Owners दोनों के लिए महत्वपूर्ण प्लान होते है। 

इसका सबसे अच्छा फायदा अगर हम देखे तो ये टूल टीम Projects के लिए सहयोगी Editor, कंटेंट एडिटर के लिए काम करता है। 

3) EMAZE

जैसे बाकि के सभी टूल यह MS Power Point के साथ Integrated होते है। ठीक वैसे ही EMAZE नाम का AI Powered Presentation टूल है। यह यूज़र्स को अनेक प्रकार के Tools और Content का यूज करके Engaging और Personalized Presentation बनाके प्रदान करता है। 

यह AI Powered Presentation डिज़ाइन, सरल और इंटरएक्टिव Presentation बनाने की क्षमता रखती है।

Emaze की Pricing Plan और उपयोग करने के आधार पर भिन्न हो सकती है। 

यह यूज़र्स को उनकी Presentations को यूनिक बनाने में हेल्प करता है। 

विविध टेम्पलेट्स के साथ सरलता, इंटरएक्टिव Presentations बनाके शेयर करता है। 

4) CANVA

Canva के जरिये भी आप Power PointPresentation बना सकते है। इसके स्पेसिफिकेशन युजर फ्रेंडली डिज़ाइन और प्रेजेंटेशन टूल, न्यू डिज़ाइन ट्रेंड्स के साथ नियमित अपडेट है। 

Canva फ्री और प्रीमियम प्लान दोनों में उपलब्ध है। प्रीमियम प्लान अतिरिक्त फीचर्स के साथ उपलब्ध है। 

Canva में विभिन्न प्रकार के टूल है। आप फ्री में भी आपका काम कर सकते है। 

5) POWTOON

POWTOON यह एक ऑनलाइन Platform है। जो Animated Presentation और वीडियो बनाने का कार्य करता है। इसका यूज आप एनीमेटेड कैरेक्टर्स निर्माण कर सकते है। 

यह टूल यूज़र फ्रेंडली इंटरफेस के साथ उपलब्ध है। जिसमें ड्रैग-एंड-ड्रॉप तरीके का फीचर्स हैं, जिससे यूजर्स को Professional डिज़ाइन Skill के एनीमेटेड में Expertise होनी चाहिए। 

POWTOON फ्री और पेड़ दोनों प्लान के साथ उपलब्ध है। Paid Plan के लिए Price Table का होना आवश्यक है। 

6) VISME

VISME एक All in One VISME Content निर्माण करने का सॉफ्टवेयर है। इससे यूज़र प्रेज़ेंटेशन, इनफोग्राफ़िक्स, रिपोर्ट्स, और अधिक डिज़ाइन कर सकते हैं। इसमें हमें Visualization पर फोकस करना होता है। 

विभिन्न Templates और Design तत्व प्रदान करता है। यूज़र्स चार्ट, डेटा विजेट, और इंटरएक्टिव Elements जोड़ सकते हैं। 

एडिटिंग और क्लाउड-आधारित स्टोरेज का यह टूल समर्थन करता है। 

इस टूल में भी फ्री और Paid प्लान उपलब्ध। इसमें आपको मल्टीपल डिज़ाइन का ऑप्शन, इंटरऐक्टिव Content के फीचर्स,  Collaborative Editing मिलता है। 

7) HAIKU DECK

HAIKU DECK यह एक Presentation Making टूल है। जिसका मुख्य काम सरलता के साथ Visual Engagement पर ध्यान देना होता है। शॉर्ट और आकर्षक Slide बनाके देता। 

इस स्पेसिफिकेशन्स प्लेटफ़ॉर्म पर Professionally डिज़ाइन किए गए है। अलग अलग टेम्पलेट्स और टेक्स्ट और इमेजेस जोड़ने के लिए सरल टूल प्रदान करता है। 

HAIKU DECK क्लाउड-आधारित स्टोरेज, विभिन्न टूल के साथ Integration और फ़ास्ट स्लाइड बनाने के लिए सीधा इंटरफेस शेयर करता है 

यह टूल फ्री और पेड़ दोनों में उपलब्ध है। 

8) PREZI

PREZI एक डायनैमिक Presentations बनाने का टूल है। जो Zoom करने वाले, Non Linear कैनवास का यूज करता है। इससे यूजर्स को यूनिक Visual Story Telling के साथ फैसिलिटी मिलती है। इसका स्पेसिफिकेशन्स यूजर्स को Content को मैनेज करने, बढ़ाने और कम करने के लिए फैसिलिटी उपलब्ध देता है। PREZI ने विभिन्न Membership प्लान शेयर किए हैं। जिस में फ्री और मेम्बरशिप  का ऑप्शन शामिल हैं। प्राइस का फीचर्स, स्टोरेज, और सहयोग की आवश्यकता होती है। 

Conclusion

कुल मिलाकर आज के आर्टिकल में हमने 8 Best AI Tools For MS PowerPoint के बारे में विस्तार से बताया है। अगर आपको ये जानकारी हेल्पफुल लगी हो तो कृपया आपके दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिये। आपको जो AI Tools ज्यादा  पसंद आया होगा उसे कमेंट्स में जरूर बताये। धन्यवाद। 

और पढ़ें: 8 Best AI Tools For Teachers in Hindi

Leave a Comment