About Us

नमस्ते दोस्तों, आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग पर। Theaihubspot यह एक प्रोफेशनल आर्टिफिशल इंटेलिजेंस यानि कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर आधारित Informational ब्लॉग है। इस ब्लॉग में हम आपको AI Tools, Latest AI News, AI का यूज कैसे करना चाहिए इन सभी की जानकारी हिंदी भाषा में समझाते है। आज AI का हर क्षेत्र में बोलबाला होने के कारन हमें भी उसका नॉलेज होना बहुत ही जरुरी है। वैसे तो बहुत सारी जानकारी गूगल पर AI के बारे में उपलब्ध है। लेकिन वो इंग्लिश में होने के कारन हिंदी पाठकों समझ में नहीं आती है।

मेरा नाम सुषमा है। मैंने कंप्यूटर सायन्स में ग्रैजुशन किया। 2020 में मेरा ग्रैजुशन पूरा हुआ और तभी से लेकर आज तक मुझे AI के प्रति बहुत ही दिलचस्पी होती है। मैं हमेशा AI संबधित जानकारी सीखती रहती हु। वहीं जानकारी में आपको पूरा रिसर्च करके आपको हमारी राष्ट्रभाषा हिंदी में आसान शब्दों में बताने का प्रयास करती हु।

धन्यवाद।