AI Se Photo Kaise Banaye | आप भी बना सकते हैं AI से शानदार Photo चुटकियो में, जाने सबसे आसान तरीका

AI Se Photo Kaise Banaye: हेलो दोस्तों, आज के इस Modern दुनिया में विज्ञान और टेक्नोलॉजी की तेजी से Grow करता नजर आ रहा है। कुछ दिनों पहले मार्केट में एक नया टूल आया जिसने पूरी तरह से हर जगह पर तबाही मचा दी है। AI ने खुद को एक नए पैगामे में लाकर रख दिया है।  विज्ञान के फिल्ड में Daily कुछ ना कुछ तरक्की देखने को हमें मिल रही है।

आज के वक्त में अधिक मात्रा में AI वेबसाइट और AI टूल आ चुके हैं। जिस टूल की मदद से हम कुछ ही मिनटों में AI Photo बना सकते है और उसे हमारे इच्छा के अनुसार एडिट करके हम हमारे सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर सकते है। आज के आर्टिकल में हम आपको AI Se Photo Kaise Banaye इसके बारे में विस्तार से जानकारी शेयर करने वाले है। कृपया यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़िए। 

AI Photo क्या है?

AI से Photo कैसे बनाए ये जानने के पहले हम AI Photo क्या होता है? उसका Meaning आखिरकार क्या है? AI Photo के बिना human work के आर्टिफिशल  टेक्नोलॉजी से बनी हुई Photo है। इस तरह की Photo को बनाने मे Artificial Technology का यूज होता है।

इसमें Ai Tools और Ai Image Generator Tools का यूज होता है। यह Image Human Art से कई गुना High Quality Image होती है।

AI से Photo बनाने वाली वेबसाइट

आज के समय में AI से Photo बनाने वाली कई सारी वेबसाइट मार्केट में खूब तेजी से वायरल हो रही हैं। लेकिन अधिकतर वेबसाइट में AI टूल ये Paid Version में  होते हैं। जिनका हमें Subscription लेना होता है। लेकिन आज के आर्टिकल में हम  आपके लिए ऐसे AI Tools और वेबसाइट्स की जानकारी शेयर करने वाले है। जिनका यूज आप फ्री में कर सकते हैं।

Bing Image Creator

Bing Image Creator
Bing Image Creator
DALL-E 2 by OpenAIClick Here
Dream by WOMBOClick Here
CraiyonClick Here
MidjourneyClick Here
MyHeritage’s A Time MachineClick Here
Adobe Firefly Generative ToolClick Here

AI Se Photo Kaise Banaye

AI से Photo बनाने के लिए आपको एक AI वेबसाइट को सेलेक्ट करना है। फिर उसके बाद आपको उसका Application डाउनलोड कर लेना है।

सबसे पहला स्टेप AI Image Generator Tool को सिलेक्ट करना और उसे डाउनलोड कर लेना है।

उसके बाद फिर डाउनलोड किए गए Tool पर आपको अपना Account बना लेना है। 

इसके बाद Image Creator के Option पर क्लिक करना है।

अब आपको जो Image Create करनी है, उसके बारे में आपको थोड़ा डिस्क्रिप्शन लिखना होगा।

अंत में, आपको Create के बटन पर क्लिक करना है। 

AI से अगर हमें Image बनाने या कोई भी तरह का काम करवाना है तो आपको उसे कुछ संकेत देने होते है। जिन्हे हम Prompt कहते हैं। Prompt जितना सही होगा, AI द्वारा बनाई गई इमेज उतनी ही अच्छी क्वालिटी में बनेगी। इसलिए कृपया आप Prompt लिखने में अपनी महारत हासिल करें। तभी आप AI Tool का यूज सही से कर सकते है। 

AI से Photo Edit कैसे करें?

AI से Photo बनाना जितना आसान है। उससे भी ज्यादा उस Image Edit करना होते हैं। आपको सबसे पहले Action बटन पर क्लिक करना है। ऐसा करने से Edit Option आपके सामने Open होगा। Option पर क्लिक करने से आप Photo में अपने इच्छा के Edit कर सकते है।

Best AI Image Generator Apps

Best AI Image Generator Apps
Best AI Image Generator Apps
  1. Clipdrop
  2. Midjourney
  3. WonderAI
  4. Stable Diffusion
  5. Pixray
  6. DeepAI
  7. Dream Studio
  8. DALL-E 2
  9. Jasper Art
  10. Bing Image Creator

Conclusion

आज के आर्टिकल में हमने AI Se Photo Kaise Banaye ये विस्तार से देखा। इसके लिए हमें कई वेबसाइट का सपोर्ट लेना पड़ता है। जिसके सपोर्ट पर आप AI से फोटो जनरेट कर सकते हो। मुझे उम्मीद है की, आपको ये आर्टिकल महत्वपूर्ण लगा होगा। 

अगर आप को ये जानकारी महत्वपूर्ण लगी हो तो कृपया आपके दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। ताकि वो भी Ai की मदद से फ्री में इमेज बना सकते है। आप को कौनसा AI Tool सबसे ज्यादा पसंद आया कमेंट करके बताये। धन्यवाद।

अधिक पढ़ें: Remaker AI Face Swap Tool in Hindi | एक फ्री AI टूल जो आपको किसी भी फोटो में अपना चेहरा लगाने देता है

FAQ AI Se Photo Kaise Banaye

AI से Photo Edit कैसे करें?

AI से Photo Edit करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की एडिटर की आवश्यकता नहीं होती है। आप AI की हेल्प से फोटो Photo Editing आसानी से कर सकते हैं। सबसे पहले आपको फोटो को अपलोड करना है उसके बाद आपकी फोटो की प्रोसेसिंग होगी। कुछ मिनटों में आपकी फोटोज बनकर तैयार हो जायेंगी। 

AI Photo क्या है?

AI image generator Tools अपने यूजर के द्वारा टाइप किए गए टेक्स्ट के आधार पर हमे इमेज बनाकर शेयर करता है। उसको AI Photo कहते है। 

सबसे अच्छा Photo Edit करने का App कौन सा है?

वैसे तो कई सारे Photo Edit करने के Apps उपलब्ध है। लेकिन सबसे अच्छे Snapseed, Pixlr,VSCO,Adobe Photoshop Express, Aviary,PicsArt ये है। 

Leave a Comment