दोस्तों, आज के आर्टिकल में हम Artificial Intelligence Kya Hai ये तो जानने वाले है लेकिन उसके पहले हम हमारे बीते हुए दिनों के बारे में बात करेंगे। क्या आपको पता है की जब भी हमें किसी Place को विजिट करना होता था या किसी लोकप्रिय कॉलेज के बारें में हमें जानकारी चाहिए होती थी? तब हम क्या करते थे? उस समय आज के समय पर है उतना टेक्नोलॉजी विकसित नहीं हुआ था। ऐसे समय में हमें जिनको उन जगह की अच्छी जानकारी होती थी उनसे बात करनी पड़ती थी। कई बार तो वह जानकारी गलत भी होती थी।
आज हम देख रहे है की, Artificial Intelligence (AI) कितने कम समय में ज्यादा मात्रा में विकसित हो रहा है। हम आज घर बैठकर दुनिया की कोई भी चीजों के बारे में जानकारी कलेक्ट कर सकते है। हमारे पास प्रगत लेवल की high-tech artificial intelligence Technique उपलब्ध है।
हम इंटरनेट की मदद से Google map, speech recognition और self-driving cars को हमारे डेली की कामों में यूज कर सकते है।
अगर आपको भी AI का यूज करना है तो, आपको पता होना चाहिए AI क्या है? AI कैसे कार्य करता है? आज के इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसी बात पर जानकारी शेयर करने वाले है। कृपया अंत तक जरूर पढ़िए।
Artificial Intelligence Kya Hai | आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) क्या है?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) यह कंप्यूटर सायन्स का बहुत ही अहम हिस्सा है। Ai आधारित सॉफ्टवेयर बनाने के लिए हमारे जैसे human intelligence की जरुरत होती है। आपको जानकर हैरानी होगी की, ऐसे Ai प्रोग्राम होते है जो एक इंसान की तरह सोचने, सीखने और निर्णय लेने का प्रयास करते है।
AI सभी तरह के समस्या का समाधान कर सकता है। AI की सबसे खास बात मुझे ये लगी की यह डेटा से सीखने और समय के साथ अपने आप में सुधार करने की क्षमता रखता है।
History Of Artificial Intelligence | आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इतिहास
हमने AI Kya Hota Hai यह तो जाना। अब हम आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के इतिहास के बारें में जानेंगे। यानि Artificial Intelligence का जन्म कैसे हुआ। क्या स्टोरी रही है?
दोस्तों यह स्टोरी है आज से करीब 75 सालों पुरानी यानि 1950 में John McCarthy ने World’s First AI Conference में “Artificial Intelligence” शब्द का यूज किया था और उनका ऐसा मानना था की AI एक Higher Level की Computer Science Technology है।
John McCarthy ने ये भी बताया था की AI की हेल्प से हम Robots बना सकते है। जो हमारे लिए बहुत ही काम के हो सकते है।
इसके बाद विभिन्न Institutes & Universities में AI Centres ओपन किये गए है।
उसी समय John McCarthy ने AI Programming के जरिये Lisp Language का निर्माण किया जिसका हम आज यूज कर सकते है।
मुझे उम्मीद है की, आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इतिहास समझ में आ गया होगा।
How Does AI Work – Artificial Intelligence कैसे काम करता है?
AI को जो Inputs मिलते है उसके के आधार पर वो Calculations करते हैं। जो बनाये गए Algorithms के ज़रिये पॉसिबल हो पाता है। यह prediction भी करते है।
हम इसे सरल भाषा में अगर समझने की कोशिस करें तो Working Process के तीन स्टेप्स होते है – Learning, Reasoning, Self-correction
पहला स्टेप्स Learning का होता है। इस स्टेप्स में वो Data Acquire करता है।
दूसरा स्टेप्स Reasoning का होता है। : इस स्टेप्स में Right Algorithms Select करने पर target किया जाता है। ताकि बाद में वो सही से Results हमें प्रदान करें।
तीसरा स्टेप्स Self-correction का होता है। इस स्टेप में Algorithms को बेहतर परफॉर्म बनाने में सारा समय लगाया जाता है।
इन ३ स्टेप्स को साथ में मिलाकर Artificial Intelligence काम करता है।
Benefits of AI in Human Life
AI हमारे कामों में मदद करता है, इसलिए हमारा काम अभी थोड़ा कम हो गया है।
हमें Artificial Intelligence Benefits के बारें में भी जानना चाहिए। वैसे तो AI के कई सारे फायदे होते है। लेकिन हम उनमें से कुछ महत्वपूर्ण फायदे के बारे में बात करेंगे।
आज के इस Artificial Intelligence के दुनिया में Accuracy का कितना महत्व होता है। यह मुझे आपको अलग से बताने की कोई जरुरत नहीं है। Accuracy अगर हमें हमारे किसी भी काम में चाहिए होंगी तो हम Artificial Intelligence की हेल्प ले सकते है। यह सबसे पहला फायदा हमारे जैसे लोगों के लिए हुआ।
आप Google Lens का यूज करके कोई भी प्रकार के Text को Scan करके आपको जो जानकारी चाहिए वो Google से मांग सकते है।
इतना ही नहीं बल्कि आप Product की Photo Click करके उसे Online भी Order कर सकते हैं।
Conclusion
कुल मिलाकर हमारे जैसे आम लोगों के लिए आज Artificial Intelligence वरदान बन गया है।
ऐसी एक भी इंडस्ट्री नहीं है जो AI को अपना नहीं रही है। आज बड़े बड़े जगह पर Highly Intelligent Machines का यूज किया जा रहा है।
लेकिन, यह भी सच है की, इन सभी मशीनों की Maintenance यानि देखभाल करने के लिए एक Human Expert Individual की ही आवश्यकता होती है। इसलिए हम ऐसा नहीं कह सकते की, AI पूरी तरह से इंसानों को Replace कर देगा। यह गलत होगा।
मुझे उम्मीद है की, आपको Artificial Intelligence Kya Hai यह समझ में आ गया होगा। ऐसे ही महत्वपूर्ण AI संबधित जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को फॉलो कर सकते है। धन्यवाद।