5 Best AI Tools For Content Writing in Hindi

Best AI Tools For Content Writing: हेलो दोस्तों, क्या आपको पता है की, Content Writing स्किल की आज हर क्षेत्र में Demand है। और खास बात तो यह है की, इसे कोई भी सीख सकता है। जैसे आप एक Student हो या House Wife। अगर आप अन्य फिल्ड में भी अपना कार्य कर रहे होंगे तो भी आप Content Writing कर सकते है। आज के इस Digital Era में Content Writing हर किसी को आना बहुत जरुरी है। अभी पहले जैसा नहीं है की, हमें कंटेंट रायटिंग के लिए बहुत रिसर्च करने की जरूरत होती है। आप Artificial Intelligence यानि AI की मदद से कंटेंट राइटिंग आसानी से कर सकते है। आपको सिर्फ Best AI Tools for Content Writing का पता होना चाहिए, उन्हें कैसे यूज करना है। आज के आर्टिकल में हम इन सभी चीजों को विस्तार से देखने वाले है। कृपया यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़िए। 

Role of AI Tools For Content Writer

Artificial Intelligence का हमारे जीवन में प्रभाव डालने के पहले Content Writing ये एकमात्र ऐसी Skill होती थी जिसे हर कोई यूज नहीं कर सकता था, मगर Open AI ने इस समस्या का हल कर दिया है। Chat GPT लॉन्च करने के बाद से हर व्यक्ति अपने अपने जरुरत के अनुसार कंटेंट जनरेट करवा रहा है। चाहे फिर वो School Students हो या Working Professionals |

लेकिन दोस्तों, अभी हम 2024 के आधे में आ चुके है। तो हमारी जिम्मेदारी है की, हमें Chat GPT तक खुद को सीमित नहीं रखना है। यह तो सिर्फ AI का एक जलवा था। आपने AI Tools के बारें में तो जरूर सुना होगा। उससे भी ज्यादा आपने AI Tools For Content Writing ऐसे शब्दो को ज्यादा सुना होंगा। क्योंकि आज हर कोई सोशल मिडिया पर इन विषयों पर ही बात कर रहे है। AI Tools की वजह से मार्केट पूरी तरह से एक ऊंचाई पर जा चूका है। कुछ AI Tools ये free होते हैं और कुछ paid होते हैं। हर AI Tools के अपने अपने फीचर्स होते है। 

How to Use AI Tools For Content Writing

एक बात तो तय है की, Artificial Intelligence की वजह से हमारा काम काफी आसान हो चूका है। साथ ही में पहले ज्यादा मात्रा में समय लगता था किसी काम को करने के लिए वहीं आज वो समय भी हमारा बच जाता है। AI Tools का यूज करना बहुत आसान होता है। लेकिन हमें अगर Proper Results चाहिए होंगे तो हमें AI Tools को Details Commands यानी Prompt देना बहुत जरूरी है। हम हर क्षेत्र में इसका युज कर सकते है। लेकिन हमें इन आई टूल्स का सही जगह के लिए ही यूज करना चाहिए। 

Best AI Tools For Content Writing

Best AI Tools For Content Writing
Best AI Tools For Content Writing

1. Open AI’s Chat GPT – 3.5

Open AI द्वारा Chat Gpt का निर्माण किया गया है। Chat Gpt बहुत ही Advanced Artificial Intelligence Tool है। यह विभिन्न भाषा में Content Creat करते है। इस AI Tool को हम Free में भी यूज कर सकते है। इसका भी Paid Version होता है। लेकिन आपको शुरुआती दौर में इसे नहीं लेना है। अगर आपको Chat Gpt से Content Generation करना है तो आपको Prompt Engineering को पहले सीखना होंगा। ताकि आप Proper प्रॉन्प्ट Prompt लिख सके। तभी आपको सही और सटीक Results देखने को मिलेंगे। 

Open AI’s Chat GPTClick Here

2. Copy.ai

Copy.ai यह एक Smart Writing Tool है। जो Fast और अलग अलग Styles में कंटेंट बनाता है। हम इस AI tool के free version का यूज करके 2000 words per month generate करते है। इसमें हमें 10 credits भी आसानी से मिलते हैं। अच्छी बात तो यह है की, ये tool हमें 90 से भी अधिक AI content writing tools हमें Provide करता है। इसकी हेल्प से हम Blogging content, social media post writing, Ads copy writing Translation आदि के लिए यूज कर सकते है।

Copy.aiClick Here

3. Write Sonic

यह टूल हमें ऑटोमेटेड कंटेंट जनरेटर करके देता है। जो Unique और High Quality कंटेंट प्रदान करता है। इस AI tool की हेल्प से आप 1 महीने में 10000 words जनरेट कर सकते है। मुझे ये टूल बाकि Ai टूलों की तुलना में ज्यादा पसंद है।

Write SonicClick Here

4. Word Tune

यह टूल हमारी Writing को बेहतर बनाने के लिए Suggestion देता है। ये कंटेंट   को रूपांतरित और संवेदनशील बनाने में हेल्प करता है। इस AI tool का Criteria कुछ इस तरह है। यह एक दिन में यानी 24 घंटो में 10 पुनर्लेखन 3 Summary और 3 Draft generate करके हमें प्रदान कर सकता है। इसका Paid Version लेने के बाद आप इसका Unlimited Text जनरेट कर सकते है।

Word TuneClick Here

5. Pro Writing Aid

यह Pro Writing Aid Tool विभिन्न भाषा और व्याकरण में सुधार करने के लिए यूज किया जाता है। Writing Skill को बेहतरीन बनाने में हेल्प करता है। लेकिन ये Paid AI Tool है। लेकिन आप फ्री में 500 शब्दों तक इसका यूज कर सकते है। अगर आपको ये टूल पसंद आता है तो आप इसका Paid Plan भी ले सकते है। 

Pro Writing AidClick Here

Conclusion

कुल मिलाकर आपको जो AI Tools यूजफुल लगता है। उसके साथ आप अपनी Content Writing की Journey Start कर सकते है। ऐसे ही महत्वपूर्ण Ai टूल्स संबधित जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को फॉलो कर सकते है। तथा अपने दोस्तों के साथ सोशल मिडिया पर शेयर करें। आपको कौनसा AI Tool अच्छा लगा कृपया कमेंट में जरूर बताइये। धन्यवाद।

FAQ 5 Best AI Tools For Content Writing in Hindi

1) AI Tools क्या है?

AI Tool एक सॉफ्टवेयर Application होता है। जो विशिष्ट तरह के कार्यों को करने के लिए और समस्याओं को Solve करने के लिए Artificial Intelligence Algorithms का यूज करता है।

2) Assignment Writing के लिए कौनसा AI सबसे अच्छा है?

Jasper AI एक बेहतरीन Tool है जिसका यूज आप अपने Assignment लिखने के लिए कर सकते हैं। 

3) AI का जनक कौन है?

Artificial Intelligence के जनक जॉन मैक्कार्थी को माना जाता है।

 

Leave a Comment