8 Best AI Tools For Digital Marketing in Hindi

Best AI Tools For Digital Marketing: दोस्तों, आज के समय में Blog लिखने में और Video को Edit करने के लिए हमें काफी समय लगता है। ज्यादा समय लगने के कारन बहुत सारे कंटेंट रायटर्स और वीडियो एडिटर्स परेशान हो जाते है। आज के आर्टिकल में हम आपको इसका सोलुशन बताने वाले है। जिसे आप यूज करके 30 से 45 मिनिटों के बीच में आसानी से आपका काम पूरा कर सकते है। 

लेकिन अभी आपके मन में एक सवाल आया होगा की, यह कैसे पॉसिबल है? वैसे देखा जाये तो एक व्यक्ति को पूरी रिसर्च के साथ एक ब्लॉग लिखने में एक दिन का समय लगता है और दूसरी तरह 10 मिनट की Video Edit करने के लिए किसी भी विडिओ एडिटर्स को 3 से 4 घंटे आराम से लग जाते हैं। 

लेकिन, अभी पहले जैसा जमाना नहीं रहा है। AI Tools ने हमारा काम बहुत ही आसान कर दिया है। 

लास्ट 1-2 सालों में, डिजिटल मार्केटिंग के इस दुनिया में AI Tools का बहुत बड़ा योगदान रहा है। आज इन AI Tools ने Content Creation, Video Editing जैसे क्षेत्र को एक नए लेवल पर ले जाने के लिए निरंतर प्रयास किया है। 

अभी हाली में एक सर्वे के अनुसार, ऐसा पता चल रहा है की, इस 2024 के वर्ष में AI पर Globally $200 Billion से अधिक निवेश किया जाएगा। इससे ये साफ साबित होता है की, AI Tools Kya Hain और Digital Marketing में इनका क्या योगदान है? क्या ये AI Tools सच में हमारे लिए हेल्पफुल है या भी नहीं? इनका यूज कैसे करें? ऐसे अनगिनत सवालों का हम आज के आर्टिकल में Best AI Tools For Digital Marketing स्टेप बाय स्टेप जानने वाले है। साथ ही में हम आपको बोनस टिप्स के तौर पर Best AI Tools List भी शेयर करने वाले है। इसलिए कृपया आप यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़िए। 

AI Tools Kya Hain | AI Tools Meaning In Hindi

Best AI Tools For Digital Marketing
AI Tools Kya Hain

AI Tools की खास बात यह है की, सोचते भी खुद है, सीखते भी हैं, Calculate भी कर सकते हैं और User के Input के आधार पर योग्य Result देते हैं। ये AI Tools बहुत सारे डेटा को Fraction of Seconds में समझते हैं। इनका यूज हम बहुत सारे कार्यों के लिए कर सकते है। 

AI Tools को यूज करने के फायदे कई है। जैसे ये जल्दी और सटीक तरीके से काम करते हैं। ऐसा सोचिये की आपका दुकान है और उसके पब्लिसिटी के लिए आपको विज्ञापन बनाना है, तो आपको ये AI Tools बता देगा की कौनसा विज्ञापन अच्छा है। 

आज के इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 10 AI Tools के बारे में आपको बताने वाले है। अगर आप भी Digital Marketer है तो आपके कार्यों को ये टूल्स आसान बना देंगे। मुझे आशा है की, आपको AI Tools Kya Hote Hai यह समझ में आ गया होंगा। 

आइये अभी जानते है 10 Best AI Tools For Digital Marketers के बारे में। 

8 Best AI Tools For Digital Marketing in Hindi

8 Best AI Tools For Digital Marketing in Hindi
8 Best AI Tools For Digital Marketing in Hindi

जैसे हमने आपको आर्टिकल के शुरुआत में ही बताया है की Digital Marketing के Blog लिखने में और Video को Edit के लिए हम आपको AI Tools की List शेयर करने वाले है। 

Best AI Tools For Content Writing

Best AI Tools For Content Writing
Best AI Tools For Content Writing

1. ChatGPT

सबसे Popular AI Tools की लिस्ट में ChatGPT का नाम अभी top पर है। ChatGPT OpenAI द्वारा 2022 में विकसित किया गया था।

इसका User Friendly Interface बाकि के Chatbot की तरह काम करते है। जहां पर आप Direct सवाल पूछ सकते है, जिसका आपको जवाब भी तुरंत मिल जाता है। 

यह हमें Internet पर जो उपलब्ध Data हैं उसके आधार पर जानकारी प्रदान करता है। 

ChatGPT को आप Free में भी Use कर सकते है लेकिन इसमें आपको 2021 तक का ही डेटा मिलेगा। अगर आपको Latest Information चाहिए होंगी तो आपको ChatGPT का paid plan खरीदना होंगा। 

आपको जानकर हैरानी होंगी की, ChatGPT के Monthly Users 180 Million यानि (18 करोड़) है। इससे आप अंदाज लगा सकते है की, ChatGPT कितना पावरफुल Ai टूल है।

2. Google Gemini

Bard को Google द्वारा 2023 में Launch किया गया था। ऐसा कहा जाता है की, इसे ChatGPT को टक्कर देने के लिए बनाया गया है। इस बात में कितनी सच्चाई है यह हमें नहीं पता। लेकिन इस AI Tool को हम Best AI Tool कह सकते हैं।

Google ने अभी हाली ही में कुछ दिनों के पहले Bard ये नाम चेंज करके उसे Gemini कर दिया है।

Google Gemini, हमारे साथ में Chat कर सकता है। जैसा हम ChatGPT को सवाल पूछते है ठीक उसी तरह से ये Interactive Conversations करता है। यह प्रभावी Content Writing करके हमें दे सकता है।

इसमें Advanced AI लेवल की Technologies, जैसे कि LaMDA, PaLM, MusicLM आदि का Use किया गया है।

3. Jasper

Jasper.ai टूल Marketers की बहुत हेल्प करता है। यह टूल सिर्फ Faster Outputs नहीं देता है, बल्कि वो हमें Outputs सटीक भी देता है। यह टूल हमें Content Creation और Campaign Management में काफी सहायता करता है, साथ ही में Data Security और Privacy जो बहुत ही महत्वपूर्ण होती है उसे ये Secure करता है।

4. Writer

Writer, यह एक Full Stack Generative AI Platform है, जो विशेष रूप से Enterprises के लिए बनाया गया है। यह Platform अलग अलग तरह के AI Tools को Collect करके Higher Quality Outputs प्रदान करता है। इसलिए इसे भी Best AI Tools For Content Writing की List में हमने टॉप पर रखा है। ये Enterprises की Growth और Productivity में हेल्प करता है। 

5. Copy.ai

दोस्तों Best AI Tools For Digital Marketing List में सबसे पहला नंबर Copy.ai का ही आता है। यह AI Powered Copywriting Tool है। जो हमें High Quality Marketing Copy को Generate करके प्रदान करता है। 

ये आपको Sales और Marketing Tasks को Automate करने के बारे में भी जानकारी शेयर करता है। मेरा Personal फेवरट कंटेंट रायटिंग टूल Copy.ai ही है।

Best AI Tools For Video Editing

Best AI Tools For Video Editing
Best AI Tools For Video Editing

6. Synthesia

Synthesia, यह वीडियो जनरेशन और वीडियो एडिटिंग के लिए बहुत ही काम का टूल है। इसकी हेल्प से हम Artificial Human Avatar बनाकर और उन  Avatar से AI Video बना सकते है।  आप किसी भी तरह के फॉर्मेट जैसे Text, PDFs, and PPT को अच्छे Video में चेंज कर सकते हैं। AI Avatars के वीडियो बहुत सुन्दर बनेगा इसी के साथ आप अपना खुदका भी AI Avatar जनरेट कर सकते है।  अगर आपको वीडियो एडिटिंग नहीं आती होंगी तो भी परेशानी की कोई बात नहीं है। क्योंकि इस Tool में आपको सिर्फ Drag & Slide से Editing करनी होती है। 

7. Runway

Runway AI का नाम Best AI Tools For Video Editing के लिस्ट में सबसे पहले आता है।  क्योंकि इस AI Video Editing Tool की हेल्प से आप बहुत कम समय में वीडियो को Edit कर सकते है। जैसे Background को रिमूव करना है, Subtitles Add करने आदि। 

इतना ही नहीं बल्कि आपके पास जो Raw Video होती है उसे भी आप Scratch से आसानी से Edit कर सकते हैं। 

Runway AI Tool की हेल्प से आप Text To Video और Image To Video भी जनरेट कर सकते हैं। सच में अभी VideoEditing हम कम समय में अच्छे तरीके से इन  AI Tools की सहायता से पुरे कर सकते है। 

8. Fliki

Fliki, भी सबसे लोकप्रिय AI Video Editing के लिस्ट में ऊपर है। इसकी मदद से हम Blog, Tweet, PPT (PowerPoint Presentation) आदि को अच्छे तरीके से Video में कन्वर्ट कर सकते हैं। आपको इसमें सिर्फ जिस ब्लॉग का वीडियो बनाना है उस ब्लॉग का URL डालना है, और Fliki आपके पसंद के Voice के साथ Voice Over करके आपको प्रदान करेगा। 

Conclusion

कुल मिलाकर देखा जाये तो पिछले कुछ सालों में इन AI Tools ने हमारे डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र में तबाही मचा दी है। आज के समय में हम AI Tools की हेल्प से  Content Writing, Video Editing जैसे कामों को बहुत आसानी के साथ पूरा कर सकते है। 

हम इन AI Tools का यूज करके, अपना Time तो बचा रहे है। लेकिन उसके साथ साथ में AI को भी यूज करना सिख रहे है। जो की बहुत ही अच्छी बात है। हमें बदलते हुए समय के साथ खुद को भी अपडेटेड रखना जरुरी होता है। 

ऐसे ही महत्वपूर्ण AI संबधित जानकारी हिंदी में पढ़ने के लिए आप हमारे अपने Theaihubspot.com ब्लॉग को फॉलो कर सकते है। धन्यवाद।

और पढ़ें: Hume AI Kya Hai | Hume AI क्या है

Leave a Comment