ChatGPT vs Google Gemini: Comparing ChatGPT and Google Gemini in 2024

दोस्तों, क्या आपने कभी ऐसा सोचा है कि, आप किसी मशीन से बात कर सकते हैं। जो आपके प्रॉब्लेम में आपकी हेल्प कर सके? जी हां यह अभी के समय में पॉसिबल है। क्योंकि यह सब बड़े लैंग्वेज मॉडल (LLMs) का मैजिक है। ये कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) पर आधारित Ai टूल होते है। जिन्हें डाटा शेयर किया जाता है। उस डाटा के आधार पर वो हमें हेल्प करता है। इससे हमें मॉडल भाषा को समझने में, जवाब देने तक सिमित नहीं है बल्कि वो नए विचार भी पैदा करने की कोशिस करता है। 

वैसे तो चैटबॉट्स जो होते है वो कंप्यूटर प्रोग्राम होते हैं। जिनसे आप आसानी से चैट कर सकते हैं। ये LLM टेक्नोलॉजी का ही यूज करते हैं। इससे आपके जो भी कुछ सवाल होते है उसका वो सही जबाब देने का प्रयास करता है। 

आप सभी ने चैटजीपीटी और गूगल जेमिनी के बारें जरूर सुना होगा। यह दो आज के समय में सबसे लोकप्रिय LLM हैं। ये दोनों ही बहुत इंटेलिजेंट है। दोनों ही आपकी अपने अपने तरिके से हेल्प करते हैं। मगर आप के मन में एक विचार आ रहा होगा कि इन दोनों में से कौन बेहतर है? आज के इस आर्टिकल में हम यह विस्तृत से जानेंगे। हम इन दोनों LLMs की दोनों बाजु का विस्तार से समझेंगे। इससे आप जान सकते है की, आपके लिए ChatGPT vs Google Gemini कौनसा टूल बेहतर है।

ChatGPT vs Google Gemini

ChatGPT

ChatGPT का निर्माण OpenAI द्वारा किया गया है। ये काफी समय से चर्चा में है और अधिक मात्रा में लोग इसका यूज करते हैं। ChatGPT की सबसे बड़ी खासियत यह है टेक्स्ट जनरेट करना। आप इसे किसी भी विषय पर बता सकते है, जिसपर आपको आर्टिकल, कहानी या कोई कोड जनरेट करना हो। यह हर टाइप का कंटेंट राइट करके आपको प्रदान करेगा। और खास बात तो यह है की, यह पूरी तरह से फ्री में उपलब्ध है। जिससे हर कोई ChatGPT का यूज कर सकता है। यह हमने देखा ChatGPT के बारें में।

Google Gemini

ChatGPT की बढ़ती लोकप्रियता के कारण इसे टक्कर देने के लिए Google ने अपना खुद का एक नया Ai पर आधारित गूगल जेमिनी नाम का टूल बनाया। ये अभी के समय में बिलकुल नया है लेकिन आपको पता होगा की, Google किसी भी चीज को लॉन्च करने से पहले काफी रिसर्च करता है। ChatGPT हमें सिर्फ कंटेंट जनरेट करके देता है। खास बात ये है कि जेमिनी हमें सिर्फ कंटेंट जनरेट करके देता नहीं है, बल्कि इमेजेस, आंकड़ों और वीडियो जैसी महत्वपूर्ण चीजों को भी शेयर करता है।

Key Features Comparison

ChatGPT को हम फ्री में यूज कर सकते है। हालांकि, इसका भी पेड प्लान उपलब्ध है। जिसमे हमें ज्यादा फीचर्स देखने को मिलते है। अभी हाल ही में ये दुनिया के काफी देशों में यूज किया जा सकता है। Google Gemini अभी शुरुआत के दौर से गुजर रहा है।

टेक्स्ट बेस्ड चीजें पर आधारित: दोनों ही चैटबॉट चैटिंग और लिखने के कला में काफी माहिर हैं। आप इनसे आपके जो भी कुछ सवाल है वो पूछ सकते हैं। आप किसी भी तरह की जानकारी यहाँ से जनरेट करवा सकते हैं। आर्टिकल लिखने के लिए तो दोनों ही बेहतर है।

इमेज जनरेशन: हमने पहले भी देखा की, चैटजीपीटी अभी सिर्फ टेक्स्ट जनरेट करता है। वहीं दूसरी ओर गूगल जेमिनी आपके जरुरत के अनुसार इमेज बनाकर देता है। आपको सिर्फ उसे बता देना है की, आपको किस तरह की इमेज चाहिए। Google Gemini आपको तुरंत कुछ ही मिनटों में बना के शेयर करेगा।

रियल-टाइम डेटा शेयर करने में माहिर: दोस्तों मार्किट में बहुत से Ai टूल यह आ चुके है। लेकिन जेमिनी के तुलना में वो बहुत ही पीछे है। क्योंकि ये अखबार और दूसरे रियल-टाइम डेटा को भी एक्सेस कर सकता है। आसान भाषा में अगर बताया जाये तो आपको लेटेस्ट जानकारी शेयर करता है। चैटजीपीटी में यह कमी है।

दोनों ही चैटबॉट यूज करने में बहुत ही आसान हैं। 

Strengths and Weaknesses

ChatGPT (Strengths)Google Gemini (Strengths)
 क्रिएटिव टाइप के टेक्स्ट फॉर्मेट्स बनाने में ChatGPT माहिर है। जैसे उदाहरण के लिए
कहानी, आर्टिकल , कोड आदि !
फ्री में यूज कर सकते है। रियल-टाइम डेटा के साथ
आपको लेटेस्ट जानकारी मिलती है।
ChatGPT (Weaknesses)Google Gemini (Weaknesses)
अगर आपको ज्यादा फीचर्स चाहिए तो आपको पेड सर्विस लेनी होंगी।अभी यह न्यू होने के कारन हर किसी के लिए उपलब्ध नहीं है। इसे समझना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि यह अभी शुरूआती दौर से गुजर रहा है।

आखिर ChatGPT और Google Gemini में कौन बेहतर है?

ChatGPT और  Google Gemini दोनों ही पावरफुल LLM हैं, लेकिन दोनों में कुछ फर्क हैं। ChatGPT क्रिएटिव कटेंट लिखने में माहिर है, तो दूसरी और वहीं जेमिनी रियल-टाइम डेटा यूज करने में सबसे टॉप पर है। 

Conclusion

कुल मिलाकर देखा जाये तो आपके लिए दोनों में से कौन बेहतर है। ये पूरी तरह से आपके काम पर निर्भर करता है। अगर आप क्रिएटिव कटेंट या कोड जनरेशन करना चाहते हैं तो चैटजीपीटी आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। वहीं, आपको रिसर्च या लेटेस्ट जानकारी चाहिए होती है तो आप Google Gemini के साथ जा सकते है। 

दोस्तों, मुझे आशा है की, आपको आजका यह लेख समझ में आया होगा। अगर आपको यह जानकारी महत्वपूर्ण लगी हो तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। धन्यवाद।

और पढ़ें: How to Use Leonardo AI In Hindi – Free AI ART Generator

Leave a Comment