Conker AI in Hindi: टीचर्स के लिए AI का जादू, जानिए कैसे करें यूज!

Conker AI in Hindi: दोस्तों, क्या आप का भी टिचर का प्रोफेशन है? अगर हा तो आपके लिए आज के आर्टिकल में एक बहुत ही कमाल का AI टूल बताने वाले है। आप में से काफी लोगों पता होगा की, टीचर्स को कितने सारे काम होते है। स्टूडेंट्स को पढ़ाना उनके लिए क्वेशन पेपर बनाना आदि। इन सभी कार्यों को करने के लिए यानि प्रश्न को ढूंढने में बहुत ही समय लग जाता है। लेकिन अब आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है। 

आज जिस AI Tool की हम बात करने वाले है वो आपका काम काफी आसान कर देगा। क्योंकि AI हर क्षेत्र में अपना कमाल दिखा रहा है। अगर आप भी टीचर्स हो तो विभिन्न प्रकार के Questions तैयार कर सकते हो। यह सब काम यह AI Tool आपको करके देगा। 

जिस टूल की हम बात कर रहे थे उसका नाम Conker AI है। इस टूल की खासियत यह है की, ये आपको कुछ ही समय में प्रश्न बनाने और पूरा Quiz Test तैयार करने में हेल्प करता है। आप किसी भी सब्जेक्ट के प्रश्न आसानी से इस AI टूल से बना सकते हो। यह टूल आपको अलग-अलग क्लास के आधार पर भी Question Paper बना सकते है। सच में यह AI Tool Teachers के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। 

तो चलिए दोस्तों, अब हम स्टेप बाय स्टेप जानते है की, Conker AI क्या है और इसे कैसे यूज करें। आज के इस आर्टिकल में मैं आपको विस्तार से Conker AI के बारे में बताने वाली हु। इसलिए कृपया ये Conker AI in Hindi आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़िए। 

Conker AI क्या है ( What is Conker AI in Hindi)

Conker यह एक AI आधारित Quiz बनाने वाला प्लेटफॉर्म है। जिसकी हेल्प से टीचर्स बहुत कम समय में Question और Class के लिए एक्टिविटीज बना सकते है। यह AI Tool विभिन्न क्लासेस के लिए विभिन्न सब्जेक्ट से संबंधित Quizzes तैयार करके देता है। इसकी हेल्प से हम विभिन्न तरह के Question (MCQ, True/False, etc) को कम समय में आसानी से तैयार कर सकते है। 

इस टूल को बनाने का मुख्य उदेश्य टीचर्स का जो काफी ज्यादा समय Question Paper बनाने में जाता था उसे बचाना है। क्योंकि टिचर्स को लगातार स्टूडेंट के लिए Question Paper बनाने पड़ते हैं। इस टूल की हेल्प से आप अपने स्टूडेंट्स का अधिक आकर्षक मूल्यांकन आसानी से कर सकते है। आप इस AI Tool को किसी भी वेब ब्राउजर पर इसकी ऑफिशियल वेबसाइट की हेल्प से यूज कर सकते है। आप फ्री और पेड दोनों प्लान्स के साथ जा सकते है। 

Conker AI K-12 इस टूल को सिर्फ और सिर्फ टीचर्स के लिए ही बनाया गया है। अभी तक 600,000 से अधिक Quizzes इस AI Tool पर तैयार हो चुके हैं। यह Ai Tool फीचर्स भी शेयर करते है जो टीचर्स और स्टूडेंट दोनों के लिए महत्वपूर्ण होते है। 

Conker AI के फीचर्स (Features of Conker AI)

Conker AI के निचे फीचर्स बताये हैं:

1. कम समय में Question Paper बनाना:

इस AI Tool की हेल्प से हम विभिन्न प्रकार के Questions को बहुत ही कम समय  में बना सकते है। हमें सिर्फ विषय और टॉपिक की इनफार्मेशन देनी पड़ती है। उसके बाद यह टूल हमें सम्पूर्ण जानकारी शेयर करता है। 

2. हम Customizable Quizzes भी बना सकते है :

इसमें हम Quiz में Questions की संख्या, कठिनाई लेवल, Questions के प्रकार आदि को कस्टमाइज कर सकते है। इसकी हेल्प से आप अपने पाठ्यक्रम या स्टूडेंट्स की आवश्यकताओं के अनुसार Customizable Quizzes बना सकते है। 

3. Accessibility Support:

सबसे अच्छा फीचर्स मुझे यह लगा की, जो बच्चे किसी कारन से Question Paper को पढ़ नहीं सकते है, उनके लिए यह AI Tool Read-aloud का फीचर्स देता है।

Conker AI को कैसे यूज करें

  • आपको सबसे पहले क्रोम में Conker AI की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है। 
  • ओपन करने के बाद आपको Sign up बटन शो होगा उस पर क्लिक करना है। उसके बाद अपना नाम, ईमेल ID और पासवर्ड टाइप करना है।
  • आप चाहे तो अपने गूगल अकाउंट की हेल्प से भी Sign up कर सकते है।
  • इसमें Sign up करने के बाद आप इसके डेशबोर्ड पर आ जाएंगे, जहां पर आपको “Create a new question paper” बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपने Subject का नाम टाइप करना है, और “Next”  बटन पर क्लिक करना है।
  • अगले स्टेप में आपको अपने Question के प्रकार को चुनना है, जैसे MCQ, True/False, Fill in the blank आदि ।
  • साथ में आपको Question की संख्या को भी सिलेक्ट करना है और फिर “Next” बटन पर क्लिक करना है।
  • अब Conker AI कुछ ही समय में आपके लिए यूनिक क्विज़ पेपर तैयार करके देगा। 
  • आप चाहे तो उसे एडिट भी कर सकते है। 

इस तरह से आप बताये हुए प्रोसेस को फॉलो करके Conker AI का यूज कर सकते है।

Conclusion

दोस्तों, कुल मिलाकर टिचर्स के लिए Conker AI बहुत ही काम का महत्वपूर्ण Ai Tool है, क्योंकि इसकी हेल्प से कोई भी टिचर बहुत कम समय में बढ़िया Quizzes तैयार कर सकता है। इस AI Tool की हेल्प टिचर का काफी समय सेव हो जाता है। अगर आप भी एक टिचर है तो आपको इस टूल का यूज जरूर करना चाहिए।   

आज के इस आर्टिकल में मैंने Conker AI से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी शेयर की है जैसे– Conker AI क्या है, इसे कैसे यूज करें, इसके फीचर्स आदि। अगर आपको सच में यह जानकारी अच्छी लगी  हो तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। साथ ही में अपने टीचर्स दोस्तों के साथ भी ये महत्वपूर्ण जानकारी शेयर करें। धन्यवाद।

FAQ Conker AI in Hindi

01. Conker AI की हेल्प से Quiz बनाने में कितना समय लगता है?

उत्तर: Conker AI की हेल्प से कोई भी Quiz बनाने में कम से कम आपको 5 मिनट का समय लग सकता है। 

Q2. Conker AI से हम कौन कौन से विषयों के लिए Quiz बना सकते है?

उत्तर: Conker AI की हेल्प से हम सभी यानि K-12 विषयों के लिए Quizzes बना सकते है, जिसमें मैथ, सायंस, हिस्ट्री, अंग्रेजी, विदेशी भाषा और आदि विषय शामिल है।

Q3. क्या Conker AI को हम फ्री में यूज कर सकते है?

उत्तर: हां, हम Conker AI को फ्री में यूज कर सकते है। इसके फ्री प्लान में हम 5 Quizzes आसानी से बना सकते है। 

Leave a Comment