Deepfake AI Kya Hai 2024: जानिए कैसे यह डीपफेक टेक्नोलॉजी आपको धोखा दे सकती है

Deepfake AI Kya Hai 2024: नमस्ते दोस्तों, आजकल मार्केट में कई सारे AI Tools आ चुके है। इस टूल के कारन हम हमारी लाइफ को बेहतर बनाने में लग गए है। खास बात तो यह है की, बहुत सारे AI Tools हमारे स्मार्टफोन में भी आसानी से उपलब्ध है। हम इन सभी टूल का यूज हमारे अच्छे कामों के लिए कर सकते है। लेकिन किसी भी चीज के दो पहेलु होते है। ठीक वैसे ही AI के बारे में है। कुछ ऐसे AI Tools है जिनका मुख्य उदेश्य फ्रॉड और फसाने का होता है। और आपको तो पता है की, हम आपके लिए हमेशा AI Tools से संबधित जानकारी हिंदी में प्रदान करते है। तो आज के आर्टिकल में हम आपको Deepfake AI Kya Hai इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी शेयर करने वाली हु। इसलिए कृपया यह आर्टिकल अंत तक पढ़िए। 

Table of Contents

Deepfake AI टूल क्या है? | Deepfake AI Kya Hai

“Deepfake AI Kya Hai” ? यह एक ऐसा Ai टूल है, जिसे कुछ लोग अपने मनोरंजन और अच्छे कामों के लिए यूज़ करते हैं, तो कुछ ऐसे लोग होते है इसका किसीको बेवकूफ़ और फ़साने के लिए यूज करते है। लेकिन इसका यह मतलब नही की, हम इस टूल का मनोरंजन के लिए यूज़ ही नही करें।

आपको जानकर हैरानी होंगी की, सच में ऐसे भी AI Tools आज मार्किट में उपलब्ध कैसे है? क्यों लोग ऐसे AI Tool बनाते है? गवर्नमेंट इस पर कारवाई क्यों नहीं करती?

Deepfake AI कैसे काम करता है?

Deepfake AI टूल की मदद लेकर हम नकली चेहरा, नकली आवाज, नकली फोटो, नकली वीडियो आसानी से बना सकते हैं। वो बिलकुल Real Human के चेहरे, आवाज, फोटो, वीडियो की तरह दिखेगा। आप पहचान नहीं पाओगे की, कौन Real है और कौन Fake. मुख्य रूप से यही काम होता है इस Deepfake AI का।

Real चीज़ों को Fake बनाना और Fake चीज़ों को Real बनाकर दिखाना। बहुत सारे लोगो को ऐसे घटिया काम करने में बहुत मजा आता है। माना की, हम मनोरंजन के लिए जरूर इस का यूज कर सकते है। लेकिन किसी को धोखा देने में अगर करें तो वो तो गलत है।

आज के आर्टिकल में हम विस्तार से बताने वाले है की, Deepfake AI क्या होता है, यह कैसे काम करता है, इसके फायदे और नुकसान आदि के बारे में।

Deepfake AI के नुकसान

आज के समय में सोशल मीडिया पर हर कोई ज्यादा वीडियो, फोटो, ऑडियो को हर जगह शेयर कर रहा हैं और Privacy का ध्यान कोई नहीं रख रहा है, इसलिए आपका डेटा और जानकारी किसी दुश्मन या हैकर लोगों के पास आसानी से पहुँच जाती है। वो आपकी इस जानकारी का यूज़ करके और deepfake AI Tool का यूज करके ऐसी चीज़ें बनाता है जिनसे वह हमारा आपतीजनक फोटो और वीडियो बना पाए। जिससे हैकर्स हमें ब्लैकमेल या बदनामी का डर दिखाकर हमसे मुँह मांगे रूपये मांग सके। इसलिए हमेशा सोशल मिडिया का यूज हमेशा सोच समझकर ही करना चाहिए। 

Deepfake AI के फायदे 

ऐसा बिलकुल भी नहीं है की, यह टूल से हमें हमेशा खतरा ही है। इस टूल के कई सारे फायदे है। डीपफेक एआई टेक्नोलॉजी को खास करके लोगों को मनोरंजन, टेक्निकल यूज़ और सिक्योरिटी के लिए बनाया गया है। यह गलत बात है की, लोगो ने इस टूल का यूज गलत और घटिया काम करने में किया। इस टूल का सबसे पहला फायदा क्रिमिनल फॉरेंसिक और पुलिस डिपार्टमेंट को होता है।

इस टेक्नोलॉजी से वे अपराधी तक बहुत ही आसानी से पहुंच सकते हैं, उनका क्लोन बना कर उन्हें फंसा सकते हैं। इस टूल का फायदा बिज़नेस मैन को भी होता है। क्योंकि इस टेक्नोलॉजी से मार्केटिंग करना बहुत आसान होगा। मनोरंजन के लिए तो यह टूल बढ़िया है। इसका यूज करके हम अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी के साथ Fake सेल्फी ले सकते हैं, अपना खुद का क्लोन भी बना सकते हैं।

Deepfake AI से हमें कैसे बचना चाहिए

आज के डिजिटल युग में हम सोशल मीडिया को छोड़ तो नहीं सकते है। क्योंकि आज हर किसी का जिंदगी का एक अहम हिस्सा सोशल मिडिया बन गया है। लेकिन हम हमारे सोशल मिडिया प्लेटफ़ॉर्म की जानकारी को Private रख सकते है। किसी को भी हम हमारी महत्वपूर्ण जानकारी अगर हम नहीं शेयर करेंगे तो कभी भी हमारे साथ इस तरह की ब्लैकमेलिंग की समस्या नहीं हो सकती। 

सबसे आसान भाषा में अगर बताऊ तो कम से कम मात्रा में आपके जो Personal वीडियो, फोटो, और ऑडियो है सोशल मीडिया पर शेयर करें। और वो भी सिर्फ अपने परिचित व्यक्तियों के साथ ही। अनजान व्यक्ति के साथ कभी भी गलती से मत शेयर कीजिये। 

और अगर कभी आपके साथ ऐसे परिस्तिथि खड़ी रहती है। यानि कोई आपकी  फेक और आपत्तिजनक फोटो या वीडियो बनाता है, और आपसे पैसे की मांग करके धमकी देता है तो, आप पुलिस में जरूर रिपोर्ट करें। ऐसे समय में आपको बिलकुल भी घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। पुलिस आपकी जरूर हेल्प करेगी। 

Conclusion

दोस्तों, आज के आर्टिकल में हमने जाना की, Deepfake AI Kya Hai। यह कैसे काम करता है, इसके फायदे और नुकसान क्या हैं। और आर्टिकल के अंत में यह भी बताया कि इससे हम कैसे बच सकते है।

कुल मिलाकर हमने Deepfake AI के बारे में विस्तार से बात की है। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया अपने दोस्तों और फॅमिली मेंबर के साथ जरूर शेयर कीजिये। ताकि उनको भी यह महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में पता चले। अगर आपकी कोई भी AI Tools से संबधित समस्या होगी तो आप हमें कमेंट कर सकते है। धन्यवाद।

और पढ़ें: Stylar AI in Hindi: स्टाइलर एआई के साथ क्रिएटिव बनें – Free AI इमेज जनरेटर


 


Leave a Comment