Doctrina AI in Hindi: दोस्तों, क्या आप Student हो? और आप Competitive एग्जाम की तैयारी कर रहे हो? या आप करने की सोच रहे हो? लेकिन आपका पढ़ाई करने में बिलकुल भी मन नहीं करता। आप किसी ऐसे Tool के खोज में है। जो आपकी पढ़ाई में हेल्प कर दे। तो आज का आर्टिकल आप सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। आज हम आपको ऐसे AI Tool के बारे में बताने वाले है। जिसका नाम Doctrina AI है।
आप इसी टूल की हेल्प लेकर किसी भी विषय की तैयारी कर सकते है। इतना ही नहीं आप इस वेबसाइट पर हर विषय के टेस्ट भी दे सकते है। कुल मिलाकर, आपको इस AI Tool में Quiz, Essay, Notes, Exam, Summary, Chat आदि जैसे पढ़ाई के लिए लगने वाले महत्वपूर्ण ऑप्शन आसानी से एक ही वेबसाइट पर मिल जायेंगे।
जैसे मान लीजिये आपको GK के बारे में पढ़ाई करनी है तो आप उस वेबसाइट ने बुक का नाम डालेंगे जैसे Lucent | खास बात यह है की, इसी टूल में आपको हर चैप्टर के नोट्स भी मिल जायेंगे। Students लोगों के लिए तो ये सोने पे सुगाहा हो गया। आप Exams से संबधित जानकारी भी पढ़ सकते है। इस में आपको Easy, Medium और Hard तरह के प्रश्न देखने को मिलेंगे।
What is Doctrina AI in Hindi (Doctrina AI क्या है)
Doctrine AI को open ai द्वारा बनाया गया है। यह टूल मुख्य रूप से Generative Pre-trained Transformer 3 ( Gpt 3 ) इस टेक्नोलॉजी पर कार्य करता है । इस Ai टूल को बनाने का मकसद टीचर्स के लिए Question Paper बनाना और Students को पढ़ाई के हेल्प करना है । यह स्टूडेंट्स को नोट्स और क्विज के द्वारा से किसी सब्जेक्ट्स के बारे में सिखाती है। इससे स्टूडेंट्स लोग अच्छे नंबर्स से पास हो सकते है।
इस टूल को जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का यूज करके Students को एजुकेशन में हेल्प करेगा। Doctrina AI tool को पिछले साल यानि 2023 में बनाया गया था।
Doctrina AI का उद्देश्य
आज के समय में काफी सारे एजुकेशल प्लेटफार्म उपलब्ध होने के बावजूद भी अच्छी गुणवत्ता के एजुकेशल कंटेंट की हमेशा कमी महसूस होती है। इस के कारण Doctrina AI का उद्देश High Quality की एजुकेशन कंटेंट शेयर करना है ताकि स्टूडेंट्स को सही जानकारी मिल सके।
आप विभिन्न प्रकार के बुक्स से पढ़ने की बजाय एक ही प्लेटफार्म से पढ़े तो अच्छा रहेगा। जैसे – अभी हाल ही में Chatgpt, Bard, Google आपके सारे Question के Answer देता है। ठीक उसी तरह से एजुकेशन के सेक्टर में महत्वपूर्ण योगदान होता है। इस AI टूल की वजह से गरीब बच्चा भी आसानी से पढ़ सकता है। आज इंटरनेट के कारण बुक्स कोई नहीं पढता है। ठीक भविष्य में भी स्टूडेंट्स डिजिटल पढ़ाई को ही महत्व देंगे।
Doctrina AI के फायदे
अगर आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं है तो भी आप अपने स्मार्टफोन से इस Doctrina AI App को चला सकते है। ठीक उसी तरह से इसकी वेबसाइट भी मोबाइल फ्रेंडली है। इससे आपके दो फायदे है। एक आपका इंटरनेट कम लगेगा और दूसरा आप जब चाहो तब अपने स्मार्टफोन को ओपन करके पढ़ाई कर सकते है।
इसका यूजर फ्रेंडली इंटरफेस है। जो नए लोग होते है वो आसानी से इस App और Website का यूज करते है। इस टूल में आपको हर एक बुक्स से संबधित जानकारी, Question Paper, Quiz, essay आदि मिल जायेंगे।
Doctrina AI Tool का यूज कैसे करें
दोस्तों, आपको सबसे पहले तो इसकी ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करना है।
उसके बाद आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में New पेज ओपन हो जायेगा। आपको सिर्फ Launch App पर क्लिक कर देना है। फिर New पेज ओपन हो जायेगा।
आपको अपना Sign Up का प्रोसेस पूरा कर लेना है। यह प्रोसेस काफी सिंपल है। आप आसानी से पूरा कर सकते है।
Sign Up को प्रोसेस होने के बाद आपको सभी तरह के ऑप्शन्स देखने को मिल जायेंगे।
सबसे अच्छी बात यह है की, app.doctrina.ai exam वेबसाइट में क्विज , नोट्स के ऑप्शन्स बिलकुल फ्री है। लेकिन आपको और भी ऑप्शंस चाहिए होंगे तो आपको उन्हें pay करना होगा। अगर आपको इस टूल का यूज Daily करना है तो आप 39 डॉलर Pay करके लाइफटाइम के लिए यूज कर सकते है।
Conclusion
कुल मिलाकर आपको यह जानकारी कैसी लगी कृपया कमेंट्स करके जरूर बताएं। अगर आपको Competitive Exam की तैयारी करनी है। तो आप इस AI का यूज कीजिये। आपको हेल्प जाएगी। एक ही जगह पर आपको सभी एजुकेशन संबधित जानकारी मिल जाएँगी। इससे आपकी समय की बचत होती है। ऐसे ही महत्वपूर्ण AI संबधित जानकारी को हिंदी में जानने के लिए आप हमारे ब्लॉग्स को फॉलो कर सकते है। धन्यवाद।
और पढ़ें: AI Se Banner Kaise Banaye: Free AI से 2 मिनट में बैनर बनाएं
FAQ Doctrina AI in Hindi
प्रश्न 1: Doctrine AI क्या है?
उत्तर: यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित AI Tool है। जो एजुकेशन से संबधित हर Question का Answer, Quiz Paper, Quiz, Exams आदि में हेल्प करता है।
प्रश्न 2: Doctrina AI वेबसाइट का किस जगह यूज हो सकता है?
उत्तर: इस वेबसाइट का एजुकेशन में निबंध लिखने में, एक्जाम पेपर बनाने में , क्विज करने में , नोट्स बनाने में आदि में इसका यूज किया जाता है ।
प्रश्न 3: Doctrina AI वेबसाइट कब शुरू हुई थी?
उत्तर: Doctrine AI वेबसाइट 2023 को open AI द्वारा बनाई गई थी। अभी इसे 1 साल पुरे हो चुके है।
प्रश्न 4: क्या Doctrina AI वेबसाइट Free है ?
उत्तर: Doctrine AI वेबसाइट में कुछ ऑप्शंस फ्री है जैसे क्विज , नोट्स लेकिन आपको बाकि ऑप्शन के लिए जैसे Exams, Chat, Essay आदि कामो के लिए आपको Pay करना होगा। उससे अच्छा है की, आप एक बार 39 डॉलर यानि 3243 रुपए देकर लाइफटाइम इस टूल का फ्री में यूज कीजिये।