दोस्तों, क्या आपने कभी ऐसा सोचा है की, किसी और का चेहरा हम अपने ऊपर लगा सकते है? Ai टेक्नोलॉजी के आने के पहले यह काम बहुत ही झंझट का होता था। काफी फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर का यूज करना पड़ता था। इससे समय बहुत ही व्यर्थ होता था। लेकिन आज के इस Ai टेक्नोलॉजी के दुनिया में यह सब बहुत ही आसानी से हो जा सकता है। वर्तमान में, बहुत ही बढ़िया AI टेक्नोलॉजी की बदौलत, हम हमारे चेहरे चेंज कर सकते हैं।
इसमें कोई रॉकेट सायन्स जैसी चीजें नहीं है। आपको सिर्फ आपकी फोटोज अपलोड करना है, और अभी आपका काम हो गया ऐसा मानिये। Face Swapper AI टूल फ्री में आपका यह काम आसान बना देता है। यह यूज करने में आसान है और मैजिक की तरह बिलकुल काम करता है। आइये दोस्तों, जानते है विस्तार से Face Swapper AI के बारें में।
How the Free Online Tool from Face Swapper AI Operates
Face Swapper AI फ्री टूल का यूज करना यानि, आसान भाषा में बताया जाये तो फोटो में चेहरे बदलना बच्चों का खेल है। आपको सिर्फ निचे दिए हुए 3 आसान स्टेप्स को फॉलो करना है:
स्टेप 1: अपनी फोटोज को अपलोड करें
सबसे पहले आपको अपनी दो फोटोज अपलोड करनी है। एक फोटो जिसे आप बदलना चाहते हैं और दूसरी उस चेहरे की फोटो जिसे आप स्वैप करना चाहते हैं। बेहतरीन रिजल्ट्स के लिए आपको अपनी फोटो क्लियर होना जरुरी है।
स्टेप 2: Preview करे
एक बार आपकी फोटोज अपलोड हो जाने के बाद, Face Swapper AI अपना मैजिक चलाता है और आपको फेस स्वैप का एक लाइव प्रीव्यू आपके सामने दिखाता है। आप स्वैप को और भी अधिक नैचरल बनाने के लिए स्किन की टोन में आसान स्लाइडरों का यूज कर सकते हैं।
स्टेप 3: नया फोटो डाउनलोड करें
अब आप देख सकते है की, यह फोटो कैसा दिखता है, तो बस अपनी नई तरह से स्वैप की गई चेहरे की फोटो डाउनलोड करें। आप डाउनलोड के लिए JPEG या PNG फॉर्मेट का चयन कर सकते है।
Key Benefits of Using Face Swapper AI’s Tool
अभी हम जानेंगे Face Swapper AI टूल यूज करने के फायदे:
Face Swapper AI के टूल का यूज करने से आपको बहुत सारे फायदे होते है।
स्मार्ट एआई के द्वारा, आपको ऐसे फेस स्वैप मिलेंगे जो पूरी तरह से विश्वसनीय नजर आते हैं। चेहरे के भावों से लेकर स्किन की टोन तक, सब ओरिजनल नजर आता है , जिससे आपकी फोटोज बहुत ही वास्तविक दिखती हैं। आप लोकप्रिय हस्तियों या अपने दोस्तों के साथ भी चेहरे बदल सकते हैं। इसका यूज आप मनोरंजन के लिए कर सकते है। अपने स्वैप किए गए फ़ोटो को सोशल मीडिया पर आप आसानी से शेयर कर सकते है । अगर वो फोटो अच्छी होगी तो जरूर वो वायरल हो सकती है।
मुझे इस टूल की सबसे अच्छी बात यह लगी की, आपको इसमें एक पैसा भी खर्च नहीं करना होता है ! Face Swapper AI का टूल पूरी तरह से फ्री है। और महत्वपूर्ण बात यह है की, आप अपने द्वारा बनाई गई सभी फोटोज के ओनर खुद ही होते हैं। यदि आप फोटो एडिटिंग की खास नॉलेज नहीं है तो भी चिंता न करें। आपको सिर्फ अपनी फोटोज अपलोड करनी है। बाकि का काम यह टूल कर लेगा।
Conclusion
ये फ्री ऑनलाइन फेस स्वैपिंग टूल ने फेस स्वैपिंग के काम में कमाल कर दिया है। खास बात तो यह है की, यह कुछ ही सेकंडों में बिना किसी झंझट के नैचरल और वास्तविक फेस स्वैप तैयार करके प्रदान करती है।
अगर हमें यह सब कुछ फ्री में करने का विकल्प है। तो फिर क्यों न इसे हम खुद आज़माएं? हमें सिर्फ फोटो अपलोड करनी है। दोस्तों, आपको हमारी यह जानकारी कैसी लगी कृपया हमें कमेंट्स में जरूर बताये। धन्यवाद।
Read More: How to Use Leonardo AI In Hindi – Free AI ART Generator