How to Use GPTZero AI Content Detector

हेलो दोस्तों, आज के समय में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Ai) बड़ी ही रफ़्तार से प्रोग्रेस करते हमें नजर आ रहा है। इसी एक कारन की वजह से आज सभी तरफ Ai टूल की बातें बड़ी मात्रा में चल रही है।  ये Ai टूल किसी भी टॉपिक पर हम जैसा राइटिंग कर सकते हैं वैसे ही बिलकुल कर सकते है। हालांकि, आने वाले साल में इसकी वजह से Human रायटर के ऊपर बहुत खतरा आ सकता है। दूसरी तरफ इस Ai की हेल्प लेकर कोई भी स्टूडेंट अपना होमवर्क उसके द्वारा पूरा कर सकता है? ऐसे एक नहीं हजारों फेक न्यूज इंटरनेट पर दिन प्रतिदिन बढ़ सकती है। तो अभी आपके मन में एक खयाल आ रहा होंगा की, अभी इसके लिए हम क्या करें? तो बिलकुल भी घबराइए मत दोस्तों। आज के आर्टिकल में मैं आपको बहुत ही काम के Ai टूल के बारें में बतानी वाली हु। 

अभी GPTZero नाम का एक नया Ai टूल मार्किट में तैयार किया गया है। आप मान सकते है की, यह एक ऐसा का Ai टूल है जो ये पहचान सकता है कि कोई आर्टिकल या टेक्स्ट इंसान ने लिखा है या फिर किसी Ai द्वारा बनाया गया है। GPTZero की हेल्प से टीचर्स, रायटर, और आम इंसान को भी ये पता चल सकता हैं कि सामने आया हुआ जो कंटेट है वो ओरिजनल है या Ai जनरेटेड। 

How to Use GPTZero AI 

दोस्तों, GPTZero का यूज करने के दो आसान प्रकार हैं: ऑनलाइन डैशबोर्ड और क्रोम एक्सटेंशन के द्वारा। आप आपके जरुरत के हिसाब से कोई भी एक तरीका अपना सकते है। 

1. ऑनलाइन डैशबोर्ड

ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना : GPTZero की जो ऑफिसियल वेबसाइट https://app.gptzero.me/ पर विजिट कीजिये। 

अकाउंट बनाना (ऑप्सनल): अगर आप चाहें तो इस ऑफिसियल वेबसाइट पर फ्री में अपना खुद का अकाउंट बना सकते हो। यह ऑप्शनल है। पूरी तरह से आप निर्भय करता है। 

टेक्स्ट पेस्ट करना या डॉक्यूमेंट अपलोड करना: ऑफिसियल वेबसाइट पर जो बॉक्स होता है आप उसमें वो टेक्स्ट पेस्ट करके स्कैन कर सकते हो नहीं तो वो आप डायरेक्ट डॉक्यूमेंट भी अपलोड कर सकते हो। 

स्कैन ऑप्शन: GPTZero दो तरह से कंटेंट चेक करने का ऑप्शन हमें देता है। बेसिक जो प्लान है कंटेंट चेक करने का वो फ्री है और इस टेक्स्ट में Ai की संभावना का एक स्कोर वो हमें देता है। ताकि हम अनुमान लगा सके। प्रीमियम फीचर्स इसमें आपको पे करना होता है।  इस प्रीमियम प्लान की खासियत यह है की, यह हमें विश्लेषण करके दे सकता हैं, जिसमें टेक्स्ट के हर वाक्य को हाइलाइट करके बताया जाता है। आपके बजट के अनुसार आप प्लान लीजिये। 

2. Chrome Extension 

डाउनलोड और इंस्टॉल करना: दोस्तों सबसे पहले, तो आपको आपके कंप्यूटर में अपने क्रोम ब्राउज़र “Origin by GPTZero” ऐसा सर्च करना है। उसके बाद आपको जो एक्सटेंशन सबसे ऊपर आएगा उसी को डाउनलोड और इंस्टॉल करना है। 

कंटेंट को स्कैन करना: आप चाहे तो किसी भी एक वेबसाइट पर जाकर उस वेबसाइट के कंटेंट को कॉपी करके स्कैन करना हैं।  इसके बाद, आपको क्रोम टूलबार में दिखाई देने वाले Origin आइकन पर क्लिक करना है। 

इस स्टेप्स को फॉलो करके आप पता कर सकते है की, उस कंटेंट में Ai के लिखे होने की संभावना कितनी अधिक है। यह एक बहुत ही आसान तरीका है मैंने आपके लिए खोजा है। 

GPTZero Ai के जो भी कुछ बेसिक फीचर्स है वो बहुत ही काफी काम के फीचर्स होते हैं। उससे ज्यादा आपको प्रीमियम फीचर्स में हेल्प होंगी। मेरा आपको एक सजेशन होगा की, अगर आप डेली कंटेंट राइटिंग का काम करते होंगे तो जरूर इस टूल का यूज कीजिये।

Plagiarism Scan: यह फीचर आपके टेक्स्ट में कॉपीराइटेड कंटेंट को स्कैन करने में हेल्प करता है। इससे आप यह जान सकते हैं कि आपका लिखा हुआ जो कुछ कंटेंट है वो अन्य किसी दूसरे स्रोत से गलती से कॉपी तो नहीं हुआ है। 

फीडबैक: यह फीचर आपके राइटिंग की स्पष्टता, शैली और फ्लो को बेहतर बनाने के हेल्प करता है। 

अगर आप Google Docs यूज करते हैं, तो GPTZero का एक खास फीचर आपके लिए यूजफुल हो सकता है। आप आसानी से Google Docs फाइल को भी स्कैन कर सकते हो।

कुल मिलाकर, दोस्तों, देखा जाये तो GPTZero एक यूजफुल Ai टूल है। जो हमें कंटेंट पहचानने में हेल्प करता है। ओरिजनल है या कॉपी किया हुआ। सबसे ज्यादा हेल्प तो इस टूल की कंटेंट क्रिएटर्स और कंज्यूमर्स को होंगी। जो नियमित रूप से कंटेंट तैयार करते हो। 

कंटेंट क्रिएटर्स के लिए फायदे:

ओरिजनल और कॉपीराइट-मुक्त कंटेंट बनाने में हेल्प करता है। 

Ai -लिखित कंटेंट की पहचानना: यह आपको बताता है की, आपका कंटेंट दूसरों से अलग और ओरिजनल कैसा है। 

कंटेंट कंज्यूमर्स के लिए फायदे:

फर्जी खबरों से दुरी बनाये रखना। 

एक बात तो हमें आज भी माननी होंगी, की हम पूरी तरह से इस Ai कंटेंट डिटेक्शन टेक्नोलॉजी पर निर्भय नहीं हो सकते है क्योंकि यह हमेशा 100% Right नहीं हो सकती है। इसलिए इसका सोच समझ के ही यूज करें। धन्यवाद।

Read More: How to Use Leonardo AI In Hindi – Free AI ART Generator

 

Leave a Comment