How to Use Leonardo AI In Hindi – Free AI ART Generator

हेलो दोस्तों, अगर आप भी ऐसे कमाल के Ai आर्ट जनरेट करना चाहते हो क्या? अगर हां तो आजका आर्टिकल आपके लिए ही है। दोस्तों, आज मैं आपको एक काफी कमाल का टूल बताने जा रही हूं। इस टूल का नाम है Leonardo.Ai । इस टूल से आप काफी कमाल के Ai आर्ट जनरेट कर सकते हो। इससे पहले हमने Midjourney की बात करी थी। जो की काफी कमाल का था।

What Is Leonardo AI?

जिसकी मदद से हम डिसकोड बोर्ड पर Ai आर्ट जनरेट करते थे। पर उससे भी ज्यादा यहां पर आपको एडवांटेज Leonardo.Ai पर देखने को मिल जाते हैं। क्योंकि इनकी कम्युनिटी काफी बड़ी है। और जिसे यहां पर आपको एडवांस फीचर देने को मिल जाते हैं। इनके डाटा सेट भी काफी तरह के है। आप अलग-अलग तरह के काफी बढ़िया Ai आर्ट जनरेट कर सकते हो। तो आज इस आर्टिकल में Leonardo Ai के ऊपर ही हम बात करने वाले हैं।

मैं आपको इस आर्टिकल में बताउंगी की आप कैसे इसे Use कर सकते हो कैसे यहां पर आपको आईडी बनानी है।सब कुछ स्टेप बाय स्टेप बताने वाली हूं। तो अगर आप Leonardo Ai के बारें में जानना चाहते हो तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए। तो चलिए शुरू करते हैं। 

How to Sign Up For Leonardo AI

सबसे पहले आपको leonardo.ai वेबसाइट ओपन कर लेनी है। अब आपको इनके फीचर्स बता देती हूं। तो यहां पर लिख रखा है की, आप यहां पर काफी बढ़िया तरह के गेम असेट्स बना सकते हो With Ai | जिसे ये जो पूरा कंसंट्रेट है ना मतलब ये वेबसाइट ये बनाने के लिए कंसंट्रेट है की आप गेमिंग असेट्स यहां बना सकते हो क्योंकि गेम के लिए आर्ट की जरूर पड़ती है। बहुत सारे आर्टिस्ट हमें हायर करने होते है।  जब भी हमें कोई एक नया गेम बनाना पड़ता है। तो उसके लिए leonardo.a है। यहां पर बनाया गया है लेकिन यहां पर आप Ai आर्ट जनरेट कर सकते हो। 

आज के आर्टिकल में मै आपको बताने वाली हूं स्टेप बाय स्टेप। सबसे पहले यहां पर आपको लॉन्च App दिखेगा। इस पर आपको यहां पर क्लिक करना है और यहां पर सबसे पहले आपको इनके लिए Early Accesss लिस्ट में उसके लिए आपको यहां पर कमेंट कर लेना है। तो दोस्तों यहां पर आप अपना नाम डालो। उसके बाद यहां पर आपको अपना ईमेल डालना है और उसके बाद आपको अकाउंट में लॉगिन कर लेना है। जिससे ये होगा की इनकी लिस्ट में आपका ईमेल चला जाएगा। उसके बाद यहां पर आपको करना है Yes I am Whitelisted और यहां पर आपको जो भी ईमेल आपने पहले दिया था ना उस ईमेल से यहां पर लॉगिन कर लेना है। जैसे की यहां पर मैं कर रही हूं।  

Leonardo AI

आप देखोगे साइड में तो जैसे ये आपको 250 Coins देता है। रेगुलर मतलब रोज आपको ये 250 Coins देगा। अगर आप एक दिन में खत्म कर देते हो तो अगले दिन वापस आपको देखने को मिल जाएंगे। तो इसकी Use से आप इसको फ्री में भी Use कर सकते हो। आपको Paid Plan लेने की जरूरत नहीं पड़ती। अब यहां पर आप साइड में देखोगे तो यहां पर आपको कम्युनिटी फीड देखने को मिल जाएगा। जहां पर सारे कम्युनिटी जो भी काम कर रही है। वो यहां पर आप देख सकते हो। आप यहां पर ओपन करोगे ना तो यहां पर आपको सब कुछ मालूम पड़ जाएगा की इनका  Paid Plan क्या है कैसे इन्हें जनरेट करें? 

सबसे नीचे का इस कौन सा मॉडल Use कर रहा है। एक-एक चीज यहां पर आपको देखने को मिल जाति है। उसके बाद यहां पर पर्सनल फीड भी देखने को मिल जाति है।  जो की आपने खुद ने जेनरेट कराया। तो यहां पर थोड़े से ये आर्ट थे जो की मैंने खुद से जनरेट कर रहे थे। उसके बाद आप खुद का भी यहां पर डाटा सेट ट्रेड कर सकते हो। पर वो हम नहीं करने वाले हैं क्योंकि, हमें इतनी ज्यादा जरूरत नहीं है। हमें गेम के लिए यहां पर Asset नहीं बनाना है। हमें तो सिर्फ नॉर्मल Ai आर्ट बनाना है। तो उसके लिए हम Use करेंगे। आपको यहां पर मॉडल देखने को मिल जाते हैं।

How to Use Leonardo AI In Hindi

जो की दोस्तों कम्युनिटी ने बना रखी है। उसके बाद आप यूजर्स टूल पे जाओगे। तो यहां पर आपको Ai इमेज जेनरेशन मिल जाता है। जहां से आप इमेज जनरेट कर सकते हो। जहां से हम करने वाले हैं और यहां पर आपको कैनवस भी देखने को मिल जाता है। जहां से एक ऐसा एडिट कर सकते हो जो भी आप यहां पर और जेनरेट करोगे ना उसको कैसे यहां से एडिट कर सकते हो जो की हम आगे करने वाले हैं। सबसे पहले हम इमेज जेनरेट करेंगे तो यहां पर इमेज जनरेटर पर मैं आ चुकी हूं और यहां पर वापस आप लेफ्ट साइड में देखोगे तो यहां पर लिखा है।

Leonardo AI

कितने नंबर ऑफ इमेज आपको जनरेट करने क्या डाइमेंशन लेना चाहिए? क्या उसकी विथ और क्या हाइट लेनी चाहिए। उसके बाद यहां पर आपको सब कुछ सेट कर सकते हो। अब ये सारी चीजें आपको Midjourney में देखने को नहीं मिलती। Midjourney में जैसे आपको आगे पीछे Scroll दिखाना पड़ता है। जो सबको पता नहीं होता है। बहुत लोग सर्च करते हैं काफी ज्यादा टाइम वेस्ट होता है। पर यहां पर आपको सब कुछ इन्होंने दे रखा है। तो ये इसी सेट करके आप एक काफी बढ़िया ये Ai आर्ट जनरेट कर सकते हो। 

Leonardo AI

तो यहां पर मैं Normally 1 Promt लिखती हूं। इस स्पेस तो नॉर्मल सा हम Promt दे रही हूं। जो की आपको समझने के लिए। यहां पर आपको डाटा सेट या फिर मॉडल देखने को मिल जाते हैं। तो आप यहां पर कोई भी कस्टम मॉडल सिलेक्ट कर सकते हो। जो भी कम्युनिटी ने बना रखा है। यहां पर मॉडल देखने को मिल जाएंगे। जैसे ये आपको जो रिजल्ट देखने को मिलेगा ना वो काफी अलग मिलेगा। आप यहां पर दूसरे मॉडल Use करके दे सकते हो। और यहां पर दे सकते हो की आपको किस कैटिगरी का यहां पर मॉडल बनाना है और किस कैटिगरी का आपको यहां पर Ai आर्ट बनाना है। और उसके रिलेटेड यहां पर आप Ai मॉडल चीज कर सकते हो। 

तो यहां पर बहुत सारे Ai  मॉडल आपको देखने को मिल जाएंगे। जो भी आपको सही लगे वो आप यहां पर चेंज कर सकते हो। जैसे की यहां पर ये 3D लाइक कॉमिक वाला जो मॉडल है। जिसको हम चेंज कर रही हूं। अब दोस्तों, यहां पर जनरेट विद दिस मॉडल पे मैं क्लिक कर दूंगी। तो आप देखोगे तो यहां पर जो मॉडल है वो 3D लाइव कॉमिक्स वाला। 

उसके बाद यहां पर आपको जनरेट पे क्लिक कर देना है। और मैंने यहां पर नंबर ऑफ इमेज 4 सिलेक्ट कर रखा था। मेरे लिए इसने काफी अच्छी इमेज जेनरेट करिए और जैसे ये जो इमेज जेनरेट हुयी है ना ये भी काफी ज्यादा हाय क्वालिटी होती है। जैसे यहां पे ओरिजिनल पे जाऊंगा ना तो कैसे यहां पर देखो ओरिजिनल इमेज है और यहां से आप डाउनलोड भी इसे कर सकते हो। डायरेक्टली इन्हें डाउनलोड दे रखा है बटन। अब मैं zoom करुँगी तो आप देखो ये काफी हाय क्वालिटी में इमेज जनरेट करके देता है।

Conclusion

आपको Ai आर्ट जनरेट करना है। उसके लिए यहां पर आपको मॉडल दे रखा है। तो जैसा आपको करना है। वैसे सिलेक्ट करो और आपको वैसा रिजल्ट देखने को मिल जाएगा। आपको लियोनार्डो Ai के बारें में सब कुछ बता दिया स्टेप बाय स्टेप।  अगर सच में आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो को कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। धन्यवाद।

और पढ़ें: How Can Pictory AI Enhance Your Visual Content

Leave a Comment