How To Use Zeroscope AI

हेलो दोस्तों, Zeroscope AI एक कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) टूल है। जो हमें टेक्स्ट के आधार पर वीडियो बना कर देता है। आपको उसको सिर्फ कुछ टेक्स्ट देना होता है। मतलब आपको जिस टॉपिक्स के ऊपर  वीडियो चाहिए उसके रिलेटेड आपको उसे कमांड देना होगा। उसके बाद यह  आपके लिए एक वीडियो तैयार कर के देगा!

और यह सब कुछ बिलकुल पूरी तरह से फ्री है। ओपन सोर्स के तरीके से आप इसे बिना किसी इन्वेस्टमेंट के यूज कर सकते हैं। यह टूल उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण होता है जो वीडियो बनाने में इंटरेस्टेड होते है। जिन्हे बेसिक्स आते है। 

इस टूल की खासियत ये है कि यह टेक्स्ट को कुछ ही सेकंड में छोटे वीडियो के क्लिप्स में कन्वर्ट करके देता है। उदाहरण के लिए, आप “एक कुत्ता समुद्र तट पर खेल रहा है” ऐसा कुछ लिख सकते हैं, और Zeroscope आपको एक ऐसे कुत्ते का वीडियो दिखाएगा जो समुद्र तट पर एन्जॉय कर रहा है। 

हालांकि अभी यह शुरुआत में आपको छोटे वीडियो बनाके दे सकता है। आने वाले समय में Zeroscope लॉन्ग वीडियो बनाने में भी हेल्प करता है। यह गेम डेवलपर्स, फिल्म मेकर्स और सामान्य लोगों के लिए भी काफी यूजफुल साबित हो सकता है। 

Getting Started with Zeroscope AI

दोस्तों Zeroscope AI को दो तरीकों से आप यूज कर सकते है :

1. By using Hugging Face

हगिंग फेस एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल्स को सर्च करके, यूज और शेयर कर सकते हैं। 

चलिए जानते है Zeroscope का उपयोग कैसे करते है वो जानते है :

Zeroscope मॉडल पेज तक पहुंचना:  सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र में जाना होगा और https://huggingface.co/ ऐसा टाइप कीजिये। उसके बाद सर्च बार में zeroscope टाइप करें और एंटर बटन पर क्लिक कीजिये। 

टेक्स्ट प्रॉम्प्ट को एंटर कीजिये:  पेज ओपन होने के बाद, आपको एक टेक्स्ट बॉक्स नजर आएगा। इस बॉक्स में आपको कुछ शब्द या वाक्य लिखना है। जिन्हें आप वीडियो में कन्वर्ट करना चाहते हैं। जैसे उदाहरण के हमने देखें, आप “एक कुत्ता गार्डन में दौड़ रहा है” ऐसा लिख सकते है। 

यह टेक्स्ट लिखने के बाद में, आपको Generate बटन पर क्लिक करना होगा। Zeroscope आपके टेक्स्ट के आधार पर एक वीडियो बनाकर दे सकता है। दोस्तों इसके लिए आपको टाइम लग सकता है। तो थोड़ा धीरज रखिये। 

2. Using Replicate

Replicate एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां आप क्लाउड में ही मशीन लर्निंग मॉडल्स को यूज कर सकते हैं। 

तो चलिए देखते हैं की, रेप्लिकेट पर Zeroscope का यूज कैसे करते है:

अपने वेब ब्राउज़र में जाकर आपको “https://replicate.com/anotherjesse/zeroscope-v2-xl” इस लिंक पर जाना होंगा। 

पेज ओपन होने के बाद, आपको एक टेक्स्ट बॉक्स नजर आएगा। जहां पर आपको अपना टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के फॉर्मेट में लिख सकते हैं। इस टूल पर आपको ज्यादा ऑप्शन मिल सकते हैं, जैसे कि वीडियो का रिज़ॉल्यूशन आदि। 

अपना टेक्स्ट लिखने के बाद, आपको Run बटन पर क्लिक करना है। Zeroscope आपके टेक्स्ट के आधार पर एक वीडियो बनाने का ट्राय करेगा। इसमें भी आपको टाइम लग सकता है।

Pro Tips for Using Zeroscope AI 

दोस्तों, Zeroscope से बेहतर वीडियो बनाने के लिए आप निचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।

जितने ज़्यादा आप स्पष्ट और डिटेल्स में शब्दों का यूज करेंगे, उतना ही अच्छा वीडियो बन के तैयार होंगा। जैसे उदाहरण के मानते है की, “एक कार” के जगह पर हम “एक नीली स्पोर्ट्स कार तेज स्पीड से सड़क पर चल रही है।” ऐसा कुछ लिख सकते है।

आपको एक चीज का बहुत ही ज्यादा ध्यान रखना है की, आपको विस्तार से बताना है। “एक अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष स्टेशन के बाहर बैठकर है, पृथ्वी की तरफ देख रहा है।”

अगर आप उसे सिर्फ “अंतरिक्ष” के बारें में बताएंगे तो वो आपको ज्यादा मात्रा में हेल्प नहीं कर पायेगा। उससे संबधित इमेजों का यूज करना। आप Zeroscope को एक इमेज दे सकते हैं, जिससे उसे वीडियो बनाने में हेल्प मिलेगी। जैसे अगर आपने लिखा “इस कुत्ते की तरह एक कुत्ता जो पत्तों के ढेर में कूद रहा है” और उसके बाद आपको उस कुत्ते की एक फोटो भी अपलोड करना है। इस में भी कुछ लिमिटेशंस आपको नजर आएगी। जो की हर टूल में होती है।

Conclusion

कुल मिलाकर Zeroscope AI एक मजेदार और बहुत ही आसान टूल है। जो सिर्फ टेक्स्ट की हेल्प से हमें वीडियो बना के देता है। वो भी पूरी तरह से फ्री और यूज करने में भी आसान है। जिन्हे बेसिक्स का भी पता नहीं वो भी इस टूल की हेल्प से वीडियो बना सकते है वो भी बेहतरीन तरीके से।

आपके जो भी विचार है वो Zeroscope की हेल्प से वीडियो बनाना है। जितना ज़्यादा आप एक्सपेरिमेंट करेंगे, उतने ही बेहतरीन वीडियो आप बना सकते है।

अगर आपको और भी Zeroscope AI के बारें में जानकारी चाहिए होंगी तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। धन्यवाद..!

और पढ़ें: How to Use Leonardo AI In Hindi – Free AI ART Generator

Leave a Comment