Ideogram AI Review in Hindi: नमस्ते दोस्तों, पिछले 2-3 सालों से मार्केट में नए नए प्रकार के AI आ रहे है। वो भी एक से बढ़कर एक। AI आने से सच में हम इंसानों का काम बहुत ही आसान हो गया है। जैसे किसी न किसी AI Tool का ट्रेंड सभी जगह पर चलता है। ठीक वैसे ही Ideogram AI Tool का ट्रेंड अभी चल रहा है। इस टूल का यूज करके हम Logo और Poster बहुत ही कम समय में बना सकते है। हमें सिर्फ Text लिखना होता है, और उसके बाद यह टूल आपको ऑटोमेटिक Image बनाकर प्रदान करता है।
Ideogram AI टूल की हेल्प से आप एक दिन में 100 फ्री इमेज बना सकते है। दोस्तों, सिर्फ आप अपने काम के लिए इस यूज नहीं कर सकते हो आप इस AI Tool के जरिये पैसे भी कमा सकते हो। अगर आप को Ideogram AI क्या है, और यह कैसे काम करता है, इसके फीचर्स, फायदे तो कृपया ये आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़िए।
Ideogram AI क्या है (What is Ideogram AI)
Ideogram AI यह एक प्रकार का Text to Image Generator Tool है। क्योंकि आपको इस टूल में सिर्फ Prompt डालना होता है। उसके बाद ये टूल फोटो को जनरेट करके देता है। आप इस AI Tool की हेल्प से बनाई गयी इमेज को आप आपके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर बिना किसी कॉपीराइट समस्या के यूज कर सकते है। लेकिन एक बात का हमेशा ध्यान रखें की, आप कमर्सिअल उद्देश्य के लिए ही यूज कर रहे हो वो भी आपने खुद जनरेट किया है।
इस टूल की हेल्प से आप अनेक प्रकार की इमेज को बना सकते है, जैसे- Artwork, Social Media Posts, Presentations, Poster, Logos, Videos, आदि। यह टूल 3D Image भी बनाकर प्रदान करता है। जैसे हमने आपको बताया की, आप इस टूल की हेल्प से पैसे भी कमा सकते हो। तो इसलिए आपको Logos और Posters तैयार करके उन्हें Sell करना होगा। अगर आपको Selling की स्किल एक बार आ गयी तो आप बहुत ही अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो।
Ideogram AI के फीचर्स
Ideogram AI टूल में बहुत सारे विभिन्न तरह के इमेज स्टाइल आपको आसानी से मिल जाते है। जैसे- Illustration, Architecture, Wildlife Photography, Cinematic, Anime, Photo, 3D Render, Vibrant, Portrait Photography. ये टूल आपको आपके मन के अनुसार इमेज बनाके शेयर करता है।
इतना ही नहीं इस टूल में मैजिक प्रॉम्प्ट का फीचर्स भी होता है। जो की काफी कमाल का होता है।
Ideogram Ai Tool की हेल्प से आप Logos और Posters तो बना सकते है, साथ में 3D इमेज भी तैयार कर सकते है।
खास बात तो इस टूल की यह है की, ये दोनों मॉडल फ्री में उपलब्ध हैं।
आज के समय में काफी सारे Image Generator टूल मार्केट में आ गए है। लेकिन इस टूल की खासियत है की, ये आपको कॉपीराइट फ्री इमेज जनरेट करके देता है। जिसे हम हमारे सोशल मीडिया या कमर्शियल कामों के लिए यूज कर सकते है।
Ideogram AI Tool में Account कैसे बनाए
दोस्तों, हम आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताने वाले है Ideogram Ai पर अकाउंट बनाने के लिए।
- आपको सबसे पहले Ideogram Ai की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- आपको “Continue with Google” पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको जिस Gmail id के साथ अकाउंट बनाना है इसे सेलेक्ट करें, और Continue पर क्लिक कीजिये।
- निचे आपको Terms and Condition को Accept करना होगा।
- बाद में Username डालने का ऑप्शन आपको मिल जायेगा, और Continue बटन पर क्लिक कीजिये।
- इस तरह से कुछ ही मिनिटों में आपका Account बनकर तैयार हो जायेगा।
Ideogram AI को कैसे यूज करें
सबसे पहले तो आपको इस AI Tool की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करके, लॉगिन करना है।
फिर आपको अपना एक Prompt लिखना है।
प्रॉम्प्ट लिखने के बाद आपको Aspect ratio को सेलेक्ट करना है। इसके अलावा आपको Magic Prompt, Tags, और Visibility इन सभी ऑप्शन को भी सेलेक्ट करना है। उसके बाद आपको Generate बटन पर क्लिक करना होगा।
बटन पर क्लिक करने के बाद आपको इमेज को सिलेक्ट करना होगा फिर आप उसे डाउनलोड कर सकते है।
अगर आपको इमेज को डाउनलोड करना है तो आपको दिखाई देने वाले 3 dots पर क्लिक करना है। तुरंत ही आपकी इमेज डाउनलोड हो जाएगी।
Ideogram AI के Plans
Ideogram Ai टूल को आप फ्री में भी यूज कर सकते है। लेकिन अगर आपको इस टूल को अपने सोशल मीडिया Accounts और कर्मशियल कामों के लिए यूज करना चाहते है तो आपको अपने को कुछ प्लान है उस को अपग्रेड करना होगा।
Ideogram Ai में आपको 4 तरह के अलग-अलग प्लान मिलेंगे- जैसे Free, Basic, Plus और Pro. अगर आप फ्री प्लान को यूज करना चाहते हो तो आपको इसमें Daily 20 Free Prompts डालना है। खास बात तो यह है की, ये फ्री में ही Community Gallery का Access भी आपको शेयर करता है।
लेकिन अगर आप किसी भी Paid प्लान को लेते है तो उसमें आपको अधिकतर फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Alternative Tools to Ideogram AI
अगर सच में आप एक अच्छा Image Generative AI Tool को सर्च कर रहे है तो हम आपको कुछ Ideogram AI टूल के अलावा अन्य AI Tools का ऑप्शन भी शेयर करने वाले है। अगर आपको अन्य टूल पसंद आते है। तो आप उनके साथ जा सकते है।
- Bing image generator
- Diffusion Art
- Dall E 3
- Amazing AI
- Photosonic
- Art smart AI etc.
Ideogram AI Review in Hindi 2024
Ideogram AI एक बेहतरीन और फ्री Image Generator ai tool है। जिसकी हेल्प से आप आसानी से बिल्कुल फ्री में Text to Image बना सकते है। मैने खुद इस टूल को यूज किया है। मुझे इसका Dashboard बहुत ही User friendly लगा। आप किसी भी तरह का 1 Promt डालकर 4 इमेज बना सकते है।
एक दिन की लिमिट 20 फ्री Prompts डालने की है। जिसके द्वारा आप 80 फ्री इमेज प्राप्त कर सकते है। आप Magic Prompts के फीचर्स को यूज भी कर सकते है। ऐसा बिलकुल भी नहीं है की, ये टूल सभी इमेजेस को हमारे इच्छा के अनुसार बनाकर शेयर करेगा। कभी कभी इमेजेस की क्वालिटी बहुत ही ख़राब होती है।
Conclusion
कुल मिलाकर, Ideogram टूल बहुत ही कमाल का Text to Image Generator AI Tool है। अगर आप ग्राफिक्स डिजाइनिंग या फोटो एडिटर का काम करते है तो आपके लिए ये टूल बहुत ही बढ़िया है। आप इससे बहुत सारी मजेदार इमेजेस बना सकते है। सोशल मिडिया के लिए भी आप इमेजेस बना सकते है।
अगर आपको Ideogram AI टूल से संबंधित सभी जानकारी अच्छी और हेल्पफुल लगी हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। क्योंकि बहुत सारे लोग Text to Image Generator Free AI Tool को खोजते रहते है। आप उनकी हेल्प कर सकते है। धन्यवाद।
और पढ़ें: Krea AI क्या है | Krea AI Review in Hindi – जाने पूरी जानकारी हिंदी में