Immersity AI in Hindi | Free 2D to 3D Convertor AI Tool

Immersity AI in Hindi: दोस्तों आज हम एक ऐसे AI Tool के बारे में बात करने वाले है। जो 2D to 3D Converter का काम करता है। आप Immersity AI का यूज करके बहुत ही आसानी से किसी भी प्रकार की इमेज और  वीडियो को 3D वीडियो में कन्वर्ट कर सकते हो। Immersity AI Image to Video से संबधित सम्पूर्ण जानकारी आज के आर्टिकल में हम विस्तार में जानेंगे। कृपया इसलिए यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़िए। क्योंकि स्टेप बाय स्टेप हमने सभी जानकारी शेयर की है। 

Immersity AI App क्या है?

आप Immersity Free AI Tool का यूज 2D to 3D मोशन, 2D to 3D  वीडियो और 2D to 3D इमेज कन्वर्ट में कर सकते हो। यह टूल आपको Extra Dimensions Depth का ऑप्शन प्रदान करेगा। यह टूल बिलकुल आपको Pro लेवल की इमेज बना देगा। जिससे आपकी फोटो बहुत ही सुन्दर और रियल लगेगी। 

Immersity AI in Hindi
Image Source: Immersity

आप Immersity के सोशल मीडिया के जो Accounts है जैसे ट्विटर, Discord, Instagram आदि को फॉलो करके इनके द्वारा बदली गई इमेज को ओर अच्छी तरह से विस्तार से देख सकते हो। अगर आप चाहो तो Immersity की ऑफिशियल वेबसाइट Immersity. ai पर जाकर भी इमेजेस और विडिओज को देख सकते है। 

Immersity AI के फीचर्स

  • सबसे पहला इस टूल का फीचर्स मुझे यह अच्छा लगा की, ये कम समय में 2D को 3D में कन्वर्ट करके देता है।
  • इतना ही नहीं यह इमेज,  वीडियो और मोशन जैसे सभी में अच्छी तरह से कार्य करता है।
  • आप चाहो तो इसके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को भी फॉलो कर सकते है। 
  • आप इस टूल के Free और Paid दोनों माध्यमों का यूज कर सकते हो।

Immersity AI Tool का यूज कैसे करें?

दोस्तों, हम स्टेप बाय स्टेप Immersity AI Tool का यूज कैसे करना है। उसके बारें में बताने वाले है। इसलिए आपको घबराने की कोई जरुरत नहीं है।

  • आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट immersity.Ai को ओपन करना है।
  • उसके बाद आपको Try Now का ऑप्शन शो होगा उस पर क्लिक करना है।
Immersity AI in Hindi
Image Source: Immersity
  • अगर आपने गलती से या किसी समस्या के कारन ads blocker का यूज किया है तो उसे डिसेबल जरूर कर देना है।
  • उसके बाद आप इसमें Gmail से लॉगिन कर सकते हो।
Immersity AI in Hindi
Image Source: Immersity
  • आप जब एक बार इसमें लॉगिन हो जाओगे तो आपको 100 Coin मिलेंगे। जिनका यूज करके आप 3D Image या Video कन्वर्ट कर सकते हो।
  • फिर लास्ट ने आपको Drag and Drop का ऑप्शन शो होगा आपको इस पर क्लिक करना है।
Immersity AI in Hindi
Image Source: Immersity
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपको जिसे अपलोड करना है जैसे अगर आपको इमेज को या Video को Upload करना है। उसके अनुसार किसी एक को अपलोड कीजिये।
  • उसके बाद ये टूल आपको कुछ ही समय में इमेज या वीडियो कन्वर्ट करके देगा।

Immersity AI कॉइन की कीमत 

Immersity AI in Hindi
Image Source: Immersity

1000 कॉइन की कीमत 7.99 डॉलर इतनी है। और 500 कॉइन की कीमत 5.00 डॉलर है।

Immersity AI Tools का यूज हम कहा कर सकते हैं

  • जैसे आर्टिकल के शुरुआत में ही हमने आप को बताया की, इस टूल की हेल्प से हम किसी भी इमेज को 3D Motion में कन्वर्ट कर सकते है।
  • उसके साथ में 3D image भी बना के शेयर करता है। 
  • अगर आपको किसी भी सीन को 3D में कन्वर्ट करना है तो ये टूल आपको करके देगा।
  • इतना ही नहीं आप इस टूल की हेल्प से Neural Depth को भी एडिट कर सकते है।
Immersity AI in Hindi
Image Source: Immersity

Immersity AI Tool के लाभ 

Immersity AI Tool की हेल्प से 2D इमेजस को आप आसानी से 3D में कन्वर्ट कर सकते है। जो आकर्षक इमेज के रूप में दिखाई देती है। 

गेमिंग, फिल्म उद्योग, व्यावसायिक डिजाइन और अन्य क्षेत्रों में Immersity AI Tool महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह टूल 3D मॉडेलिंग को तेजी Accpet करता है। 

Immersity AI in Hindi
Image Source: Immersity

Immersity AI का यूज से नए और रिस्पॉसिबल डिजाइन बनाने की संभावनाएँ बढ़ जाती हैं। इससे बहुत ही अच्छा अनुभव कस्टमर को मिलता है।

इस Immersity AI Tool में टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स और अनुभवी कलाकारों को बेहतर और अधिक सरल 3D मॉडल बनाने में हेल्प करता है। इसे हमारा कीमती समय बच जाता है। 

Immersity AI Tool Review

यह बहुत ही कमाल का AI Tool है। जो बेहतरीन Convertor की तरह कार्य करता है। अगर 3D Image और Video बनाना आपकी हॉबी होंगी और आपके पास 3D Camera उपलब्ध नहीं है तो आप इस टूल का यूज कर सकते हो। यह टूल सोशल मीडिया के लिए लगने वाले Video और किसी भी प्रकार की मूवी के सीन बनाने में काफी बढ़िया टूल है।

Immersity AI in Hindi
Image Source: Immersity

इस Immersity टूल का यूज आप Presentaion बनाने, प्रोजेक्ट को कंप्लीट करने में कर सकते है। सबसे अच्छी बात यह है की, इस टूल की प्राइस बहुत ही कम है। इसलिए इसे हर कोई यूज कर सकता है।

Immersity AI Alternative

  • Cognito
  • Snapedit
  • Perchance
  • Fliki
  • Live3d

Conclusion: Immersity AI in Hindi 

दोस्तों, कुल मिलाकर अगर आप Immersity का यूज नहीं कर पा रहें है तो आप हमें कमेंट्स कर सकते है। ऐसे ही महत्वपूर्ण अन्य AI Tool से संबधित जानकारी को हिंदी में जानने के लिए आप हमारे Theaihubspot.com पर जाकर पढ़ सकते हो। जिससे आपको AI से संबधित अन्य टूल के बारे में जानकारी मिलेगी। आप आपके दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है। धन्यवाद।

और पढ़ें: Figma AI in Hindi | Figma AI का यूज करके बनाए Free में Design

Leave a Comment