Mastering Midjourney AI Art Generator: A Comprehensive User Guide

क्या आपके दिमाग में कभी भी इन फोटोस को देखके यह खयाल आया है की कौन सा ऐसा Ai टूल है। जो इनको जनरेट कर रहा है। बहुत सारे लोगों ने इस टूल को यूज करके अपने नए-नए इंस्टाग्राम पेज को ग्रो कर दिया है। बहुत सारी कंपनी बहुत सारे लोग इन Ai टूल्स को यूज करके अपना इंस्टाग्राम ग्रो कर रहे हैं। अपना युटुब चैनल ग्रो कर रहे हैं। युटुब के थंबनेल से जनरेट करवा रहे हैं। बहुत सारी कंपनी सिर्फ ग्राफिक के लिए इस Ai टूल को बहुत अच्छे से यूज कर रहे हैं। तो आज हम इसी Ai टूल के बारें जानेंगे।

इस Midjourney को सीखने वाले हैं। किस तरह से आप Midjourney टूल को यूज कर सकते हो। अगर आज से पहले आपने कोई भी और टूल यूज किया है या नहीं किया है। तो उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। आज हम बिल्कुल बेसिक से किस तरह से आप Midjourney को डाउनलोड करोगे, कैसे एक्सेस करोगे और कैसे इन इमेज को जनरेट करोगे। वह हम सीखने वाले हैं तो चलिए स्टार्ट करते हैं।

What is Midjourney AI Art Generator?

तो सबसे पहले अपना ब्राउज़र ओपन कर लेना है। यहां पर हम लिखेंगे पहले लिंक पर हम क्लिक करेंगे। क्लिक करने के बाद आपको कुछ इस तरह Interface दिखेगा। ठीक है तो यहां पर आपको Join The Beta और साइन इन का ऑप्शन मिलेगा पर क्लिक करके साइन अप करेंगे। Midjourney के लिए जो की नॉर्मल बेसिक साइन अप होता है। अब बहुत सारे लोगों को यहां पे इशू आएगा की उनका अकाउंट ही नहीं है। बहुत सारे लोगों को साइन अप के टाइम पे एक ही प्रॉब्लेम सकता है। अगर आपका अकाउंट नहीं है तो उसके लिए बिल्कुल भी चिंता नहीं करनी है। 

हमें सिंपली जाना है डिस्कार्ड के ऊपर आप जाओगे। यहां पे लिखो डिस्कार्ड गूगल पे पहले लिंक आ जायेगा उसपर क्लिक करना है। लॉगिन पर क्लिक करना है और रजिस्टर पे आपको जाके यहां पे बेसिक डिटेल जैसे  इस ईमेल आईडी यूजर नाम डिस्प्ले नाम डेट ऑफ बर्थ यह डाल देनी है। आपका डिस्कार्ड का अकाउंट यहां से जेनरेट हो जाएगा। क्रिएट हो जाएगा इसको क्रिएट करने के बाद आपको Midjourney पे जब आप लॉगिन करोगे तो वहां पे आपको सिंपली उसे आईडी पासवर्ड को डाल देना है। 

यहां पर कुछ चीज दिखेंगे। आपको बहुत सारे अलग-अलग रूम दिखेंगे और कुछ नहीं है। इस पर बिल्कुल भी घबराना नहीं है। यहां पर आपको सिर्फ Newbies  2055 जो भी आपको दिख रहा हो आपके जो भी आपको आपके अकाउंट पर दिख रहा हो किसी भी एक रूम में जाकर आप अपनी इमेज को जनरेट यहां से करवा सकते हैं। यहां पर मुझे कोई नई इमेज जनरेट करवानी है।  तो मैं यहां पर सिंपली स्लैश डालूंगा यह मिड जर्नी डिस्कार्ड का एक फंक्शन है। स्लैश इमेजिन ठीक है तो मैं यहां पर लिखता हूं। 

How Does It Work?

जैसे की donald trump white dress wiring black sunglasses देखते हैं। अभी बनाने में थोड़ा सा टाइम लगा तो वेटिंग तू स्टार्ट आ रहा है। यहां पर इसने बनाना शुरू कर दिया है। यह जो इमेज है बिल्कुल लाइसेंस फ्री है। यह पूरा कंप्लीट वही है जो मैंने इसको कहा था। अब मुझे अगर इस इमेज को यूज करना है। देखो अब यहां पे आपको दिखेगा u1 u2 u3 u4 । सबसे पहले हम देख लेते हैं U और V है क्या U मतलब है अपग्रेड और V मतलब है वेरिएशन U मतलब अपग्रेड मतलब क्या अगर आप एग्जांपल जैसे फर्स्ट सेकंड थर्ड फोर्थ u1 u2 u3 u4 अगर मैं U 3 पे क्लिक करता हूं। तो ये इस इमेज को उठाएगी और इसको अपग्रेड कर देगा। जैसे की इसकी Clarity बड़ा देगा। इसके अंदर डिटेलिंग और अच्छी कर देगा। ये सारी चीज u3 कर रहे हैं। अगर मैं u4 करता हूं तो ये इसको पकड़ के से चीज है की इसकी डिटेलिंग बड़ा दी थोड़ा सा और क्लियर कर दिया कलर अच्छे कर दिया इस तरह से कर देगा। 

इसे आप Example समझो। मुझे ये इमेज पसंद आई है। पर मुझे इसके वेरिएशंस चाहिए। मुझे ये इस तरह की पोस्ट मुझे दोनों टर्म का पसंद है। जिस तरह से खड़े हैं For Example मुझे इस इमेज में और वेरिएशंस चाहिए। मुझे इसी तरह के कपड़े में और इमेज चाहिए तो मैं v3 पे क्लिक करूंगा। जैसे मैंने क्लिक किया है। तो यह उठेगी ठीक मेकिंग वेरिएशंस ऑफ इमेज वन विद फ्रॉम थोड़ा-थोड़ा कर रहा है। अभी तो 0% पर कैसे चेंज हो रहे हैं। यह सारी चीजे हैं Promts के ऊपर की आप Promts को यूज करके किस तरह से देखो। आपको जो अलग-अलग इमेज यहां पे दिख भी रहे हैं। वो लोग जनरेट करवा रहे हैं और उनके आप Promts भी कर सकते हो। मार्बल ग्रीक कलर को ट्रेड पिंक बैकग्राउंड बेयरिंग, सनग्लास, फैशन, आईकॉनिक पेंटिंग, वायरिंग एन गोल्डन नेकलेस। 

तो यहां पे आपको सब कुछ दिखेगा। इस तरह के लोग अपने-अपने अलग-अलग तरह की इमेज को जनरेट करवा रहे हैं। अब ये देखो इसने इस इमेज को उठाया थर्ड इमेज को और अलग तरह से जेनरेट करवा के यहां पर दाल दिया। इमेज अच्छी आ रही है सारी इमेज है और ओपन इन ब्राउज़र करके यह देखो। इसको मैं यूज कर सकता हूं। आशा है की, आपको यह यह स्टेप्स समझ में आ गयी होंगी। आपको यह देख कर समझ में आ गया होगा की किस तरह से आप डिस्कार्ड को यूज कर सकते हो। कैसे आप अपनी क्रिएटिविटी को यहां पर उतार सकते हो। ना आपके दिमाग में कुछ भी इमेज चल रही है। कुछ भी आपको चाहिए अगर आपको थंबनेल बनाना है। 

थंबनेल में आपको कोई इमेज नहीं मिल रही है। बहुत बार ऐसी चीज होती है की, हम कोई थंबनेल बनाना चाहते हैं। हमें कोई इंस्टाग्राम पे पोस्ट जनरेट करनी है पर हमें आगे इस जैसा हमारा दिमाग के अंदर है ना वो चीज मिलती नहीं है। हम गूगल करते हैं पिंटरेस्ट पे जाते हैं। हम हम अलग-अलग वेबसाइट को जानते हैं। पर हमें एग्जैक्ट वो इमेज नहीं मिल पाती है। आपके पास अब सॉल्यूशन है। आपके दिमाग में कुछ भी चल रहा है। आप जनरेट करवा सकते हो। अगर वो चीज Exit करती है। 

आपको यूज करके दिखाने वाले है एक और इसके अंदर बहुत अच्छा फीचर है। जो मैं अभी आपको दिखाने वाला हूं। एक बार दोबारा चलते हैं कंप्यूटर स्क्रीन पे और देखते हैं। अब यहां पे मेरे पास एक फोटो है। इस फोटो से अगर मुझे कुछ जनरेट करवाना है। मुझे अपनी फोटो को थोड़ा सा Manuplate करना है। तो हम कैसे कर सकते हैं। मैं यहां पर जाऊंगा और अपनी फोटो को सिंपली अपलोड कर दूंगा। यहां पर मैंने अपलोड करने की प्रोसेस हो रही है। प्रोसेस होने के बाद में इस फोटो को एक बार अपने ब्राउज़र में खोलेगा। ओपन इन ब्राउज़र यहां से मुझे लिंक मिल जाएगा और मैं यहां पे जाके एक बार स्लैश इमेजिन पर क्लिक करूंगा।  इस फोटो का लिंक कॉपी किया मैंने और आगे लिखा टर्मिनेटर रियलिस्टिक Done कर दिया। यहां से अभी स्टार्ट देखते हैं। 

आपने बहुत सारे लोगों को यह चीज करते हुए देखा होगा की, अपनी फोटोस को बिल्कुल ऐसे फोटो रियलिस्टिक या फिर बिल्कुल कार्टून फूल देते हैं। थोड़ा-थोड़ा इसने करना स्टार्ट कर दिया है। मेरी फोटोज के अंदर डार्क साइड बहुत सारी  डार्क शेड्स थी। कुछ चीज उसके अंदर क्लियर नहीं थी पर इसने काफी हद तक उसको कन्वर्ट कर दिया। तो जैसे की हमने देखा आप अपनी फोटोस को भी मैंने प्लेट कर सकते हो। आपको जिस तरह की फोटो चाहिए। अगर आपको इंस्टाग्राम पोस्ट में अपना कोई ऐसा पोस्ट चाहिए था या अपनी कोई ऐसी फोटो चाहिए थी। 

Conclusion

जो की अभी तक एग्जिट नहीं करती। तो वो आप जनरेट करवा सकते हो। युटुब थंबनेल में ऐसा कुछ चाहिए तो वह आप जेनरेट करवा सकते हो। बेसिकली यहां पे किसी भी चीज की लिमिट नहीं है। तो आज ही आप Midjourney को यूज करना चालू करो और जैसे-जैसे आप चीज सीखोगे। जैसे जैसे आप अच्छे अच्छे Promts डालना सीखो। तो आपकी इमेज बहुत अच्छी पहले से बहुत अच्छी हो जाएगी। मैं उसको बहुत ज्यादा यूज करता हूं। तो आज ही Midjourney को यूज करना स्टार्ट करो। अगर कोई भी चीज समझ में नहीं आई है तो आप हमें कमेंट कर सकते है। धन्यवाद।

Read More: Jasper AI: Transforming the Future with Artificial Intelligence

Leave a Comment