Nova AI in Hindi: दोस्तों, Nova AI यह एक ऐसा AI आधारित App है जिसका यूज हम एंड्रॉयड, iOS mobile तीनों तरह के डिवाइस में कर सकते है। आपको सिर्फ इस app को download करना है। उसके बाद आप किसी भी प्रकार के प्रश्न इस AI Tool से पूछ सकते है। इसमें chat gpt और gpt 4 का यूज किया गया है। ये AI सबसे कमाल का बेहतरीन टूल है।
मशीन लर्निंग प्रोग्राम पर आधारित Nova AI का कार्य है। जो कुछ लोगो के सवाल होते है उसके जवाब देने में लोगो की हेल्प करता है। इस AI Tool का यूज कैसे करना है। उसकी स्टेप बाय स्टेप जानकारी हम आज के आर्टिकल में शेयर करने वाले है। कृपया यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़िए।
Nova AI क्या है?
Nova AI को आप text generator app की तरह मान सकते है। जो लोगो के Questions के Answer देता है। इस टूल की खास बात यह है की, इस में gpt 4 का यूज किया गया है। यह टूल बहुत ही कम समय में सही और सटीक जानकारी विस्तार से शेयर करता है। यह आपको android, ios, macos, apple watch, web version में मिलेगा। आपके पास जो Version अवेलबल है। आप उसके साथ जा सकते हो।
इस AI Tool में आप शॉर्ट और लॉन्ग प्रकार के प्रश्न पूछ सकते हो। इतना ही नहीं आप इस से open minded तरह के प्रश्न भी बिन झिजक होकर पूछ सकते हो। अगर आपने इसका अच्छे कामों के लिए यूज किया तो ये आपका एक अच्छा मित्र जरूर बन सकता है।
अगर आप इनकी कम्युनिटी से जुड़ना चाहते हो तो आप इनको इंस्टाग्राम, ट्विटर में follow कर सकते हो। इसमें आपको essay, होमवर्क और अपने कार्य करने की आजादी मिलती है।
अगर आपको इस AI Tools से संबधित सभी तरह के लेटेस्ट अपडेटस चाहिए होंगे तो आप इसके सोशल मिडिया Accounts यानि इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि को फॉलो कर सकते है। अगर आप एक स्टूडेंट्स हो और आपको essay, होमवर्क जैसे कार्यों में हेल्प चाहिए होंगी। तो आप इस टूल का जरूर कीजिये।
Nova AI के फीचर्स
दुनिया में कोई भी Nova AI Tool का यूज कर सकता है। यह आपसे बिलकुल दोस्त की तरह आपसे chat करेगा। आप चाहो तो इसको अपना असिस्टेंट भी बना सकते हो। जो भी आपके कार्य होंगे उसको पूरा करने में ये आपकी हेल्प करेगा। मार्किट में ऐसे बहुत सारे टूल्स उपलब्ध है। लेकिन इस टूल की खासियत यह है की, ये हमें फ्री में यूज करने का मौका प्रदान करता है।
Nova AI का यूज आप कहा कहा कर सकते है?
आप इस टूल की हेल्प से फ्री में chat gpt का यूज कर सकते हो। इसके लिए आपको किसी भी प्रकार के पैसे देने के कोई आवश्यकता नहीं है।
आप इसका यूज Apple के स्मार्टफोन में आसानी से कर सकते हो।
अगर आपके पास Apple टैबलेट है तो आप Nova AI का यूज उसमे भी कर सकते है।
आप APPLE की डिजिटल वॉच का यूज जब करते हो तो इस टूल का यूज भी उसमें आसानी के साथ कर सकते हो।
साथ ही में APPLE के लैपटॉप या कंप्यूटर में आप इसका यूज कर सकते हो।
और Android स्मार्टफोन तो सभी के पास उपलब्ध होता है। इसलिए इसमें भी हम Nova AI का यूज कर सकते है।
Conclusion: Nova AI in Hindi
दोस्तों, कुल मिलाकर Nova Ai यह एक कमाल का ai tool है। जिसका यूज Daily लाखो लोग अपने दैनिक कार्यों का पूरा करने के लिए करते है। आपको जानकर हैरानी होंगी की, यह AI स्कूल के प्रोजेक्ट से लेकर कॉलेज के प्रोजेक्ट तक सभी में हेल्प करता है। अगर आपको इस AI टूल से संबधित किसी भी प्रकार की समस्या हो तो आप हमको बता सकते है।
ऐसे ही AI Tool से संबधित जानकारी हिंदी में जानने के लिए आप हमें फॉलो कर सकते है। धन्यवाद।
और पढ़ें: Immersity AI in Hindi | Free 2D to 3D Convertor AI Tool