Remaker AI Face Swap Tool in Hindi | एक फ्री AI टूल जो आपको किसी भी फोटो में अपना चेहरा लगाने देता है

Remaker AI Face Swap Tool in Hindi: दोस्तों AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की इस दुनिया में डेली नए नए प्रकार के AI Tool आ रहे है। आज हम वैसे ही एक नए AI टूल की बात करने वाले है। जो की बहुत ही बढ़िया काम करता है। आप इस टूल की हेल्प से आप किसी भी तरह के फोटो में अपना चेहरा लगा सकते है। और वो भी बिलकुल फ्री में। जिस AI Tool की हम बात कर रहे है उसका नाम रिमेकर एआई फेस स्वैप फ्री (Remaker AI Face Swap) है। जो की बहुत ही कमाल का टूल है। आप इसकी हेल्प लेकर 3D कार्टून वाली इमेज में भी अपना खुदका फेस लगा सकते है। यह आपके लिए Real Photo की तरह काम करेगा। चलिए जानते स्टेप बाय स्टेप तरिके से की आखिर ये टूल किस तरह से काम करता है। कृपया अंत तक ये आर्टिकल को जरूर पढ़िए।

Remaker AI Face Swap क्या है?

Remaker AI Face Swap क्या है
Remaker AI Face Swap क्या है?

यह Remaker AI Face Swap Tool वेब पर आधारित AI Tool है। जो हमारे अनुसार किसी भी चेहरे को किसी भी फोटो में चेंज कर सकता है। आपको सिर्फ एक छोटीशी प्रोसेस फॉलो करनी होती है। उसके बाद आपका चेहरा बदल जाता है। आप सिर्फ फोटो ही नहीं बल्कि किसी भी वीडियो में भी चेहरे को बदल सकते  सकते है।

Remaker AI Face Swap Tool की हेल्प से आप किसी भी तरह के फेस को बदल सकते है, चाहे वह कोई व्यक्ति हो, कार्टून हो, जानवर हो या फिर कोई काल्पनिक तरह का फोटो। इसकी हेल्प से आप आपके किसी ग्रूप फोटो के फेसेस को चेंज कर सकते है। आप इससे किसी भी मूवी का जो सीन होता है या यूट्यूब के क्लिप में फेसेस पूरी तरह से बदल सकते है।

अभी फिलहाल तो ये टूल फ्री में उपलब्ध है। इसलिए आप एक बार जरूर इस फेस स्वैप एआई टूल को यूज कीजिये। Remaker AI Face Swap AI Tool को यूज करना बहुत ही आसान है।

Remaker AI Face Swap Free Tool 2024 Details

Name of AI toolRemaker AI Face Swap Tool
CategoryImage Editor AI Tool
FeaturesFace swap, Multi-face Swap, Video face swap, AI Fashion modals
PriceFree
Official WebsiteClick Here

Remaker AI Face Swap Tool Features

1. Faceswap in Images

यह एक लोकप्रिय Face Swapping Ai Tool है। इस फीचर्स का यूज करके आप  किसी भी फोटो के जरिये किसी का भी चेहरा बदल सकते है। इसके अलावा आप किसी एक ईमेज के फेस को किसी दुसरी ईमेज के फेस के साथ भी चेंज कर सकते है।

2. AI Image Generator

इस फीचर का यूज करने से आप किसी भी प्रकार का Image जनरेट कर सकते है। AI Image जनरेट करने के लिए आप जिस तरह का Image बनाना चाहते है उसका डिस्क्रिप्शन आपको सिर्फ लिखना है । इसके बाद आपके लिखे हुए डिस्क्रिप्शन के आधार पर इमेज बनकर तैयार हो जाएगी 

3. Remaker AI Face Swap Video

आप विडियो में भी लोगो के चेहरो को भी चेंज कर सकते है। लेकिन आपको इस फीचर्स का यूज करना है तो VIP Membership खरीदनी पड़ेगी। तभी आप इस फीचर्स का यूज कर सकेंगे। 

4. Background Remover

आप इस टूल की हेल्प से इमेज का बैकग्राउंड भी हटा सकते है। आप किसी एक इमेज के बैकग्राउंड को हटाकर अपना फेवरेट बैकग्राउंट लगा सकते है।

5. AI Background Generator

इस टूल का यूज करके आप इमेज के लिए बैकग्राउंड तैयार कर सकते है।

How to use Remaker AI Face Swap Tool

दोस्तों, हमने पहले Remaker AI Face Swap Tool के फीचर्स के बारे में जाना। आइये अब हम स्टेप बाय स्टेप जानते है की इन टूल का यूज कैसे करना है। 

  • सबसे पहले आपको मोबाइल या कंप्यूटर में क्रोम ब्राउज़र ओपन करना है।
  • उसके बाद आपको सर्च बॉक्स में Remaker AI Face Swap लिखकर सर्च करना होगा।
  • अब आपको सर्च रिजल्ट में कई सारी वेबसाइट दिखाई देंगी आपको उनमें से पहली वेबसाइट पर क्लिक करना है ।
  • इसके बाद आपको Remaker AI Face Swap के नए पेज पर जाना है।
  • यहां पर Upload Original Image के ऑप्शन पर क्लिक करना है और आप जिस इमेज पर चेहरा लगाना चाहते है उसे आपको सिलेक्ट कीजिये।
  • ऊपर की सभी स्टेप्स फॉलो करने के बाद आपको Swap के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • कुछ मिनिटों के बाद आपकी इमेज बनकर तैयार हो जाएगी आप चाहो तो इसे डाउनलोड भी कर सकते है।

Remaker AI Face Swap Tool क्या फ्री है?

रिसर्च की गयी जानकारी के अनुसार हमें पता चला है की, ये फ्री में उपलब्ध है। लेकिन यह सच नहीं है। 

क्योंकि ये अपने नए युजर्स को अपने फीचर्स का यूज करने के लिए 30 क्रेडिट के साथ फ्री ट्रायल की फैसिलिटी उपलब्ध करवा के देता है।

अगर आप डेली इस टूल का यूज करना चाहते है तो इसके लिए आप को अतिरिक्त क्रेडिट खरीदने की आवश्यकता होंगी। आप $2.99 में 150 क्रेडिट, $19.99 में 1000 क्रेडिट और $49.99 में 2500 जैसे क्रेडिट आपके बजट के अनुसार खरीद सकते है।

Alternatives to Remaker AI Face Swap

1. Vidnoz AI2. Deepswap
3. Faceswapper.ai4. Deepswapper

Benefits of Remaker AI Face Swap Tool

  • सबसे पहला बेनिफिट तो यह है की, आप इस टूल का फ्री ट्रायल ले सकते है। इतना ही नहीं बल्कि फ्री में ही इसके फीचर्स का यूज कर सकते है।
  • दूसरा बेनिफिट यह है की, आप इस टूल का यूज आपके किसी भी डिवाइस जैसे कंप्यूटर, स्मार्टफोन या टैबलेट में कर सकते है।
  • तीसरा और सबसे महत्वपूर्ण फायदा यह है इस टूल का यूज करने का की, हमें इस टूल का यूज करने के लिए ज्यादा नॉलेज की जरूरत नहीं है।

Conclusion

कुल मिलाकर आज के इस आर्टिकल में हमने Remaker AI Face Swap Tool के बारें में विस्तार से जानकारी शेयर की है। यह एक मजेदार AI Tool है। जिसकी मदद से आप फोटो या विडियो में लोगो के फेस को बदल सकते है। इसका युज आप अपना एंटरटेनमेंट करने के लिए, अपने दोस्तो- यारों के साथ प्रेंक करने के लिए और मीम्स बनानें के लिए आसानी से कर सकते है।

अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी होंगी, तो कृपया आपके दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिये। धन्यवाद।

और पढ़ें: Roadmap sh AI Kya Hai: Roadmap sh क्या है | जाने पूरी जानकारी हिंदी में

FAQ Remaker AI Face Swap Tool in Hindi

प्र. Remaker AI Face Swap Tool क्या है?

यह Remaker AI Face Swap Tool वेब पर आधारित AI Tool है। जो हमारे अनुसार किसी भी चेहरे को किसी भी फोटो और वीडियो में चेंज कर सकता है। 

प्र. क्या Remaker AI Face Swap फ्री टूल है?

उ. Remaker AI Face Swap फ्री टूल नही है लेकिन आप इसका फ्री में Trial ले सकते है और इसके फीचर्स का यूज कर सकते है।

प्र. क्या हम Remaker AI Face Swap Video फ्री में यूज कर सकते है?

हा

Leave a Comment