Stylar AI in Hindi: दोस्तों आज के दुनिया में डिजिटल आर्ट और डिज़ाइन काफ़ी ज्यादा पॉपुलर हो रहे है। आज हर क्षेत्र में Ai टेक्नोलॉजी का यूज हो रहा है। आज हम ऐसे AI Tool के बारें में बात करने वाले है। जिसका नाम है Stylar AI यह है।
पहले के ज़माने में हमें अगर अच्छे तरह के फोटो निकालना होता था तो महंगे कैमरा की जरुरत होती थी। लेकिन अभी वैसा बिलकुल भी नहीं है। आज हम AI का यूज करके कुछ भी काम कर सकते है। वो भी आराम से घर बैठके। AI के लिए फोटो बनाना और उसकी एडिटिंग करना ज्यादा बड़ी बात नहीं है। आज के आर्टिकल में हम स्टेप बाय स्टेप Stylar AI के बारे में आपको जानकारी शेयर करेंगे। कृपया यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ना।
स्टाइलर एआई क्या है? | Stylar AI Kya Hai?
स्टाइलर यह एक फोटो बनाने वाला AI Tool है। यह आर्टिफिशल इंटेलीजेंस टेक्नोलॉजी और क्रिएटिविटी इन दो मुख्य बाजुओं से जुड़ा है। Stylar AI एक ऐसा टूल है, जिसको आप एक डिज़ाइनर के जैसे यूज कर सकते है। यानी आप अपना जो भी डिजाइनिंग से संबधित काम है वो इस टूल की हेल्प से कर सकते है। यह आपसे चैट के द्वारा कम्युनिकेशन करेगा। आप इसे एक स्टाइलर असिस्टेंट भी कह सकते है। जो आपसे अनुभवी एवं एक्सपर्ट डिज़ाइनर के जैसे बात करता है। साथ में आपको फोटो बनाने मे हेल्प भी करता है।
यह सिर्फ Editing करने वाला Tool नहीं है, बल्की ये Tool आपकी क्रिएटिविटी को भी एक नेक्स्ट लेवल पर ले जाने का काम करता है। इस टूल में आप जो भी काम करोगे वो ऑटोमेटेड़ली Save हो जाता है। यह टूल PNG और JPG इन दो फॉर्मेट को सपोर्ट करता है।
स्टाइलर एआई का यूज कैसे करे | How to use Styler AI?
हमने स्टाइलर एआई क्या होता है? इसके बारे में तो जाना। लेकिन अभी हम इस टूल का यूज कैसे करे? इसके बारे में बात करने वाले है। अगर आपको भी अपनी फोटो को बढ़िया बनाना होगा तो आप इस टूल का यूज आराम से कर सकते है।
स्टेप 1 – Stylar Ai की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करें
आपको सबसे पहले Stylar ai की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन कर लेना है। उसके बाद अपनी डिटेल डालकर साइन अप कर लेना है।
स्टेप 2 – अब आपको New Project बनाना है
जब आपका अकाउंट बन जाता है, उसके बाद आपके सामने जो डैशबोर्ड ओपन होगा उसमे “New Project” पर आपको Click कर देना है। आपको जिस Size में फोटो बनाना है उसको सेलेक्ट करना है।
स्टेप 3 – Project बनाने के बाद उसे Customize करे
अभी आपको अपना Style सेलेक्ट करना है, उसको Apply करे। अभी आपकी फोटो बढ़िया बनकर तैयार हो जाएगी।
स्टाइलर एआई के फीचर्स | Features Of Stylar AI
- अगर आपको डिजाइनिंग और एडिटिंग का काम मुश्किल लगता है तो आपके लिए यह टूल बहुत महत्वपूर्ण है। जो भी डिजाइनिंग का कठिन काम होता है, आप उसे आसानी से यूज कर सकते है।
- सबसे खास बात यह है की, इस टूल का डैशबोर्ड बहुत ही सिंपल है। जो आसानी से समझ में आ जाता है।
- चैट करने की फैसिलिटी – स्टाइलर असिस्टेंट एक Chatbot के रूप मे हमसे कम्युनिकेशन करता है।
- आप जहा चाहे वहा पर आसानी से Export कर सकते है। वो भी High Quality के साथ।
Conclusion –Stylar AI in Hindi
दोस्तों, कुल मिलाकर Styler AI के बारे में हमने विस्तार से बात की है। यह टूल हमें फोटो बनाने में और एडिटिंग करने में मदद करता है। अगर आपका भी इंटरेस्ट डिजाइनिंग क्षेत्र में है तो आप आसानी से इस टूल का यूज कर सकते है।
अगर आपको ये जानकारी महत्वपूर्ण लगी हो तो कृपया यह जानकारी अपने फोटो डिजाइनर और एडिटर दोस्तों को जरूर शेयर करें। धन्यवाद।
और पढ़ें: Pictory AI Kya Hai: Pictory AI से कैसे पैसे कमाए 2024