Top 10 AI Companies in the USA

नमस्ते दोस्तों, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) का अभी हर जगह पर बोलबाला हो रहा है। ऐसे समय में इन मशीनों को इंटेलिजेंस बनाने में विज्ञान का बहुत बड़ा योगदान है। यह मशीनों को सीखने और प्रॉब्लम का सोलुशन खोजने की तैयारी करता है। जैसे मानव करता हैं। आज कृत्रिम बुद्धिमत्ता काफी तेजी से डेवलप हो रही है और हमारे जीवन के विभिन्न फिल्ड में इसका अधिक मात्रा में प्रभाव पड़ रहा है। आज के इस ब्लॉग में हम  जानने वाले है अमेरिका के टॉप 10 कृत्रिम बुद्धिमत्ता कंपनियों के बारे में। हम इन कंपनियों के बारे में डिटेल्स में जानेंगे और वे कृत्रिम बुद्धिमत्ता के फिल्ड में किस तरीके से कैसे इनोवेशन कर रही हैं उसका भी रिसर्च करेंगे। 

OpenAI

दोस्तों, सबसे पहले हम OpenAI के बारे में बात करेंगे। OpenAI की स्थापना 2015 में हमारे लोकप्रिय व्यक्तिमत्व एलोन मस्क, सैम ऑल्टमैन, इल्या सुत्स्केवर और वोज्शिएक ज़ारेम्बा के द्वारा की गयी थी। यह रिसर्च संस्था सुरक्षित और लाभदायक कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AGI) डेवलप करने पर अपना पूरा माइंड फोकस करती है। यह अपने बड़े लैंग्वेज मॉडल जीपीटी-3 और कोडेक्स के लिए मशहूर है, जिसका यूज हम टेक्स्ट जनरेट करने, कोड लिखने में हेल्प के लिए करते है। साथ ही OpenAI रोबोटिक्स के फिल्ड में भी यह महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।

Google

दूसरे नंबर पर आता है गूगल। गूगल का निर्माण लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन द्वारा 1998 में किया गया था।  आज के समय में गूगल न सिर्फ एक सर्च इंजन है बल्कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के क्षेत्र में भी टॉप के लिस्ट में शामिल है। गूगल खुदकी AI नामक इसकी ब्रांच मशीन लर्निंग एल्गोरिदम डेवलप करती है, जिनका यूज हम हमारे डेली के कई गूगल प्रोडक्ट्स में देखते हैं। हम इसे एक उदाहरण के तौर पर समझने की कोशिश करते है। गूगल सर्च में बेहतर रिजल्ट देने के लिए, गूगल असिस्टेंट को आपकी बात समझने के लिए और वेमो (स्वायत्त ड्राइविंग कार प्रोजेक्ट) को रास्ते पर सुरक्षित तरीके से चलने के लिए Ai की जरुरत होती है। गूगल द्वारा डेवलप किये गए ये एल्गोरिदम हमारे लाइफ को कई तरह से बहुत आसान बना रहे हैं।

IBM

दोस्तों, IBM का जन्म 1911 में हुआ था। IBM सम्पूर्ण वर्ल्ड की सबसे ओल्ड टेक्नोलॉजी कंपनियों में से एक कंपनी है और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Ai) के क्षेत्र में इसे बहुत अच्छा माना जाता है। यानि मार्किट में इसका बहुत बड़ा नाम है। इस  कंपनी का मकसद आमतौर पर व्यावसायिक जो हमारे जरूरत होते है उस के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता समाधान (एंटरप्राइज एआई सॉल्यूशंस) डेवलप करने पर इसका फोकस है। उसके साथ में यह कंपनी क्लाउड कंप्यूटिंग और Ai कंसल्टिंग सर्विसेस भी प्रदान करती है। IBM वाटसन इसके द्वारा डेवलप एक प्रसिद्ध कृत्रिम बुद्धिमत्ता प्लेटफॉर्म है, जिसका यूज कई कंपनियां अपने कार्यों को ऑटोमेटेड और बेहतर बनाने के लिए करती हैं। 

Microsoft

दोस्तों, आप सभी ने बिल गेट्स का नाम तो सुना ही होगा। कोई भी ऐसा इंसान नहीं है जो बिल गेट्स को पहचानता हो। तो बिल गेट्स और उनके मित्र पॉल एलन द्वारा 1975 में माइक्रोसॉफ्ट का निर्माण किया गया। आज के समय में माइक्रोसॉफ्ट ना सिर्फ सॉफ्टवेयर कंपनी है बल्कि वो क्लाउड टेक्नोलॉजी और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के क्षेत्र में भी टॉप पर नजर आती है। आपको जानकर हैरानी होंगी की, Microsoft Azure कंपनी की क्लाउड कंप्यूटिंग सर्विस है। यह ना सिर्फ आपको डाटा स्टोरेज और कंप्यूटिंग पावर उपलब्ध करवाती है बल्कि कई तरह के Ai और मशीन लर्निंग टूल्स और सर्विसेज भी हमें ऑफर करती है। जो डेवलपर्स होते है वो इन टूल्स का यूज करके Ai की पावर को अपने एप्लिकेशन में शामिल कर सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट सच में बहुत ही बढ़िया कंपनी है। 

Nvidia

NVIDIA 1993 में स्थापित हुई थी। NVIDIA  ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) बनाने वाली टॉप कंपनी है। ये GPU कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के विकास में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं। NVIDIA आमतौर पर कृत्रिम बुद्धिमत्ता के कार्य और डीप लर्निंग के लिए डिजाइन किए गए GPU बनाने का कार्य करता है। डीप लर्निंग एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो मशीनों को बड़ी मात्रा में डेटा से सीखने में हेल्प करती है। यानि ग्राफ़िक्स के लिए यह लोकप्रिय है। 

Amazon

आज हर कोई अमेज़न को जानता है। अमेज़न को 1994 में स्थापित किया गया। अमेज़न सिर्फ एक लोकप्रिय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म नहीं है, बल्कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Ai) के क्षेत्र में भी रफ़्तार से वो प्रगति कर रहा है। अमेज़न वेब सर्विसेज (AWS) इसका बहुत बड़ा क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म है। अमेज़न Ai नामक इसका शोध विभाग Ai के क्षेत्र में लगातार नई खोज में लगा रहता है।

Anthropic

Anthropic 2020 में रानी कुछ वर्षों पहले निर्माण की हुई कंपनी है। इस कंपनी का मुख्य लक्ष्य कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Ai) के विकास पर फोकस है, फिर भी वो सुरक्षित और भरोसेमंद Ai बनाना के बारे में सोचता रहता है। उनका मानना है की, एआई जितनी ज्यादा डेवलप होगा, उसके दुरुपयोग की संभावना उस मात्रा में अधिक बढ़ जाएगी। और यह सच है। हमें कभी न कभी इस सच का सामना करना होंगा।

Anduril

Anduril को 2013 में स्थापित किया गया। Anduril कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Ai) और रोबोटिक्स के फिल्ड में काम करने वाली कंपनी है। यह कंपनी डिफेन्स फिल्ड के लिए विशेषता टेक्नोलॉजी पर काम करती है। Anduril द्वारा बनाए गए ड्रोन और ऑटोमेटेड हथियार प्रणालियां युद्ध के समय मैदान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में मदद करती है।

DataRobot

DataRobot का जन्म 2017 में हुआ। यह कंपनी डाटारोबोट एक क्लाउड-आधारित एंटरप्राइज एआई प्लेटफॉर्म है। इसका मोटिव कंपनियों के लिए मशीन लर्निंग (Machine Learning) की प्रोसेस को ऑटोमेटेड और सरल बनाना है। मशीन लर्निंग वह टेक्नोलॉजी है जिसकी सहायता से कंप्यूटर डाटा से सीखते हैं और भविष्यवाणियां  करने में अपना योगदान करते है। 

Dataiku

Dataiku की खासियत यह है कि यह प्रमोशन को बढ़ावा देता है। डाटा सायंटिस्ट, विश्लेषक और व्यावसायिक यूजर्स को एक ही प्लेटफॉर्म पर काम कर सकते हैं, जिससे डाटा प्रबंधन और मॉडल निर्माण की प्रक्रिया फ़ास्ट और अधिक कुशल होने में मदद करती है। 

दोस्तों, अगर आपको यह जानकारी महत्वपूर्ण लगी हो तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। धन्यवाद। 

Read More: How to Use Leonardo AI In Hindi – Free AI ART Generator

Leave a Comment