Transform Text to Video with AI: Top 10 Tools

नमस्ते दोस्तों,  दिन पे दिन Ai इतना पावरफुल हो का रहा है की, अब Ai से आप डायरेक्टली वीडियो जेनरेट कर सकते हो। एक टाइम था जब हम टेक्स्ट देते थे और स्पीच में कन्वर्ट होता था बट अब डायरेक्टली आप टेक्स्ट तू वीडियो कन्वर्ट कर सकते हो। यानी सिर्फ आपको वीडियो की स्क्रिप्ट पेस्ट करनी है और डायरेक्टली Ai आपके लिए वीडियो जेनरेट कर देगा। और ऐसी आज मैं आपको कुछ वेबसाइट बताने वाला हूं जो Real में काफी अमेजिंग है और आपको ना तो वीडियो शूट करने की जरूरत है नहीं आपको ऑडियो देना है। ना ही आपको वीडियो एडिटिंग करनी है। 

कुछ भी नहीं करना है सिर्फ आपको वीडियो के स्क्रिप्ट लिखनी है। जो आप खुद भी लिख सकते हो या फिर किसी और से लिखवा सकते हो और उसके बाद आपको इन वेबसाइट पर अपनी स्क्रिप्ट डालनी है और यह डायरेक्टली वीडियो बनाकर आपको दे देंगे। हां दोस्तों ऐसी तीन वेबसाइट बताने वाला हूं कुछ फ्री भी है कुछ पेड़ भी है। तो आप पर डिपेंड करता है की, आपको कौन सी पसंद आती है। जो भी आपको पसंद आया वो आप Use कर सकते हो तो शुरू करते हैं।

1.InVideo

हमारी पहली वेबसाइट है Invideo यह बहुत खतरनाक है।  यहां पर सिर्फ आपको स्क्रिप्ट डालनी है और ये आपको वीडियो बनाकर दे देगा। अभी आपको समझ में आ रहा होगा। फिर भी  मैं आपको प्रैक्टिकल करके दिखाता हूं। जिससे की आपको ना काफी बढ़िया समझ आएगा। तो दोस्तों यहां पर मैं Sign Up Its Free पे क्लिक कर देता हूं। 

यहां पर आप अपनी गूगल की आईडी से साइन इन कर सकते हो और उसके बाद जिसे यहां पर आपको क्रिएट न्यू का ऑप्शन दिखेगा और यहां पर आपको दिखेगा टेक्स्ट तू वीडियो ऑप्शन। इस पर आपको चले जाना है। जैसे आप जाओगे ना तो जिसे आपके सामने बहुत सारे टेंपलेट्स आ जाएगी। जो भी आपको सही लगती है वो आप सिलेक्ट कर सकते हो। जैसे की ये बिल्डिंग वाली टेंप्लेट मुझे काफी सही लग रही है। तो इसको मैं सिलेक्ट कर रहा हूं। आप बाद में इसको एडिट भी कर सकते हो। ऐसा नहीं है की, जो अभी सिलेक्ट कर ली तो फिर बाद में आप इसे एडिटिंग नहीं कर सकते हैं। बाद में भी एडिट कर सकते हो। लेकिन अभी मैं यह टेंप्लेट सिलेक्ट कर रहा हूं। 

InVideo

आगे आपको दिखाने के लिए और यहां पर मैं उसे टेंपलेट पे क्लिक कर दूंगा। अब  ये हमसे मांग रहे हैं स्क्रिप्ट। अब स्क्रिप्ट आपको लिखनी पड़ेगी। इतना तो आपको करना पड़ेगा। तो स्क्रिप्ट लिखने के लिए मैंने यहां पर Chat Gpt Use करा है जो. आप भी Use कर सकते हो। क्योंकि आपको स्क्रिप्ट काफी बढ़िया लिखकर दे देता है। तो दोस्तों यहां से मैं Chat Gpt से स्क्रिप्ट लिखा लिया। तो स्क्रिप्ट को मैं पूरा कॉपी कर लूंगा डायरेक्टली हम क्या करेंगे वीडियो पे जाकर पेस्ट कर देंगे। 

तो स्क्रिप्ट को मैं पूरा कॉपी कर लूंगा डायरेक्टली। हम क्या करेंगे वीडियो पे जाकर पेस्ट कर देंगे। जैसे हम पेस्ट करेंगे ना तो यहां पर आप देखोगे क्रिएट साइंस का एक ऑप्शन नीचे अनलॉक हो जाएगा इस पर हमें क्लिक करना है। अब ये जो स्क्रिप्ट हमने लिख के दिए ना इसमें से ये कुछ कीवर्ड फाइंड करेगा। कुछ इनफॉरमेशन फाइंड करेगा और उसके रिलेटेड जिसे यहां पर ये सीन जेनरेट करेगा। जैसे एग्जांपल के लिए अगर मैंने स्क्रिप्ट में कई ताजमहल में लिखा हुआ है तो ये क्या करेगा इसको मालूम पड गया की ताज महल स्क्रिप्ट में है। तो ये क्या करेगा ताज महल की फोटो से लगा देगा। तो ऐसे दोस्तों, स्क्रिप्ट में से कीवर्ड्स फाइंड करता है और सीन्सजेनरेट करता है। तो ऐसा ये पूरा कम करता है।

जब हम वीडियो एडिटिंग करते हैं ना तो हम यही करते हैं की, हमारे स्क्रिप्ट के रिलेटेड या फिर जो हमने बोला है उसके रिलेटेड कुछ हमें इमेजेस लगानी पड़ती है। तो Ai उसे भी इसी तरह से  काम करता है और दोस्तों आपके लिए यहां पर काफी बढ़िया वीडियो बना देगा। जैसे यहां पर आप देख सकते हो की, इसमें बना दिए दो मिनट 15 सेकंड की वीडियो। जैसा की आप यहां पर देख रहे हो और ये काफी सही बनाई है। 

इसने वीडियो मुझे बना कर दे दिए। और यहां पर अलग-अलग Seens के लिए गए इसने वीडियो बनाई है। जैसे की जहां पर भी कुछ आ रहा है की How Are You Looking For West To Earn Money Online तो आप देख सकते हो की, यहां पर अलग-अलग Seens डिक्टेट हो रहे हैं। ये सीन इतने अच्छे भी नहीं है। मतलब जैसे की हम हमारा ह्यूमन माइंड काम करता है वैसे भी काम नहीं कर रहा है। ये पर फिर भी इसने काफी ज्यादा हमारा टाइम सेव कर दिया है। थोड़े बहुत हम एडिट करके इस वीडियो को काफी बढ़िया बना सकते हैं।

तो दोस्तों, मुझे काफी सही लगी यह वेबसाइट। यहां पर सिर्फ आपको स्क्रिप्ट डालनी थी और ऊपर से कही उसने बैकग्राउंड म्यूजिक भी डाल दिया। अब बाद में इसमें एक Ai Voice भी लगा सकते हो।तो आप टेक्स्ट को स्पीच में कन्वर्ट करके वो भी इसमें लगा सकते हो। बाद में वो भी इसमें फीचर दे रखा है और उसके बाद दोस्तों ये वीडियो तो बना ही दिए है। थोड़ा बहुत एडिट करके आप इस वीडियो को काफी बढ़िया बना सकते हो और उसके बाद यूट्यूब पर डाल के पैसा कमा सकते हो। तो काफी अच्छी वेबसाइट है इन वीडियो। मैंने आपको बता दिए कैसे इस पे काम करना है।

2.Pictory Ai

अब चलते हमारे सेकंड वेबसाइट पे तो जो हमारी सेकंड वेबसाइट है इसका नाम है Pictory Ai दोस्तों, ये भी सेम तू सेम वैसे ही काम करती है। जैसे की इन वीडियो काम करती है। इसका एक फ्री Trial भी आता है और उसका Paid वर्जन भी है तो अगर आप अपने लिए Use करना चाहते हो तो उसका Paid वर्जन Use कर सकते हो। लेकिन उससे पहले एक फ्री Trial Use करके जरूर देखना। तो इस वेबसाइट पर हम आ चुके हैं। तो आप यहां पर देख रहे हो की इन्होने काफी बढ़िया तरीके से बता रखा है। क्या आपको सिर्फ स्क्रिप्ट देनी है उसके बाद Ai इसे पर प्रक्रिया करेगी और एक वीडियो बना के दे देगी। 

इसमें आपको एक प्लस पॉइंट ये देखने को मिलता है की इसके अंदर से पहली आपको टेक्स्ट तू स्पीच मिल जाता है। यानी जिसे आपको दूसरी वेबसाइट पे नहीं जाना पड़ता। टेक्स्ट तू स्पीच के लिए स्पीच बनाने के लिए स्क्रिप्ट से आप यहां पर स्पीच बना सकते हो और उसके बाद अपनी वीडियो के अंदर Add कर सकते हो। तो वो इसके अंदर एक काफी बढ़िया फीचर देखने को मिल जाता है। 

Pictory Ai

उसके बाद इसमें एक और फीचर है। आप डायरेक्टली ब्लॉग से वीडियो बना सकते हो यानी आपको सिर्फ ब्लॉग की URL डालनी है। बहुत सारे होते हैं ना ऐसे ब्लॉग काफी अच्छे होते हैं आर्टिकल जो की हम इंटरनेट पर पढ़ते हैं। उनके लिंक डायरेक्टली आप कॉपी करो और यहां पर पेस्ट करो।

तो दोस्तों उस लिंक को ऐसे वो स्क्रिप्ट मानेगा और उसकी वीडियो बना देगा तो ये भी आप इस वेबसाइट से कर सकते हो। जो सुनने में काफी कूल लगता है क्योंकि बहुत सारे से आर्टिकल होते हैं। जो की पढ़ने की इच्छा नहीं होती है। तो डायरेक्टली उन आर्टिकल्स को आप कॉपी करके यहां पर पेस्ट कर दो और आप आराम से ये आपके लिए एक वीडियो बना देगा। तो दोस्तों फटाफट से यहां पर मैंने फ्री ट्रायल पे क्लिक कर दिया है। इसको भी एक बार Use करके देखते हैं। 

सबसे पहले दोस्तों, यहां पर आपको रजिस्टर करना है। उसके बाद यहां पर आप न्यू प्रोजेक्ट पे जाओ और फिर आपको सिंपल सा है यहां पर अपने स्क्रिप्ट डालनी है और ये आपके लिए वीडियो जेनरेट कर देगा। थोड़ा टाइम जरूर लगेगा क्योंकि Ai आपकी स्क्रिप्ट को पूरा देखेगा। आपके लिए सेम डिटेक्ट करेगी तो थोड़ा टाइम लगेगा। उसके बाद आपकी वीडियो बनकर तैयार हो जाएगी। 

3.Lumen5

तीसरी वेबसाइट है Lumen5 यहां पर भी आपको सिर्फ स्क्रिप्ट डालनी है और आपको वीडियो बनाकर दे देगी। अभी ऐसे काफी ज्यादा वेबसाइट आ रही है। जो सबसे बढ़िया है जो की मैंने Use कर रखी है वो वेबसाइट आपको बता रहा हूं। 

इन तीनों वेबसाइट पे आपको काफी बढ़िया आउटपुट मिलेगा। थोड़ा बहुत और आप काम कर दोगे ना तो आपकी वीडियो मजेदार बन जाएगी और आराम से फिर यूट्यूब पे डालो। आप इंस्टाग्राम पे डालो हर जगह आपको इंगेजमेंट भी काफी अच्छा मिलेगा। क्योंकि जिसे ये वीडियोस काफी अच्छे बिल्ड करके आपको देते हैं तो यहां पर भी आपको सबसे पहले साइन अप करना पड़ेगा।

Lumen5

साइन अप करने के बाद यहां पर आपको फ्री ट्रायल ये भी देते हैं। तो यहां पर साइन अप करो उसके बाद आपको सिंपल सा है की यहां पर आप सिर्फ अपनी स्क्रिप्ट डालो स्क्रिप्ट डालने के बाद, यहां पर आप चेंज भी कर सकते हो। 

इसमें काफी अच्छा लगा मुझे लगता है लुमन फाइव में की यहां पर चेंज करना है काफी आसान होता है ड्रैगन ड्रॉप होता है बिल्कुल सिंपली। आपको ड्रैगन ड्रॉप करना है और उसके बाद आपकी वीडियो बन जाती है और बाकी अपना काम कर ही देता है। तो मैंने आपको तीन वेबसाइट बता दी जो की टेक्स्ट से वीडियो में डायरेक्टली आपको कन्वर्ट करके देगी और डायरेक्टली आपकी वीडियो बन जाएगी।

अंत में यही कहूंगा की ऐसा नहीं है की बिल्कुल अच्छी आपकी वीडियो बन जाएगी डायरेक्टली आप डाल सकते हो यूट्यूब और इंस्टाग्राम पे ऐसा नहीं होगा। आपको थोड़ा बहुत एडिट करना पड़ेगा क्योंकि, Ai काम तो करता है अच्छा पर Ai में इतनी क्रिएटिविटी नहीं है। 

क्रिएटिविटी के लिए आपको अपना दिमाग थोड़ा लगाना ही पड़ेगा।आपको एडिटिंग थोड़ी बहुत करनी पड़ेगी और ये वेबसाइट खुद आपको एडिटिंग करने का मौका देती है। उसके बाद आप आराम से आउटपुट ले लो उसके बाद फिर आप कहीं भी डालो। आराम से आप Use कर सकते हो। तो दोस्तों ये थी तीन वेबसाइट। जो की मैंने आपको बता दिए।

तो इनको Use करके देखिए और बताइए की क्या यह वेबसाइट आपको पसंद आई है या नहीं आई है। क्योंकि जब इन वेबसाइट को मैंने पहली बार Use कर रहा हूं तो मुझे लगा की Ai कितना आगे पहुंच चुका है। क्योंकि सिर्फ अब टेक्स्ट डाल के हम डायरेक्टली वीडियोस बना सकते हैं। हमें ना तो वीडियो शूट करने की जरूरत है ना ही हमें कुछ रिकॉर्ड करने की जरूरत है और ना ही हमें एडिटिंग करने की जरूरत है। इस आर्टिकल में डिटेल्स में आपको जानकारी शेयर की हुयी है। धन्यवाद।

Read More: How to Master Audio Editing with Descript AI: Step-by-Step Guide

 

 

 

Leave a Comment