Udio AI Music Generator in Hindi: यह AI Tool “40 सेकेंड” में बना देगा आपका “पसंदीदा गाना”!

Udio AI Music Generator in Hindi: दोस्तों, क्या आप भी म्यूज़िक लवर हो? आपको भी गाने लिखना पसंद है? यदि हा, तो आज का आर्टिकल आपके लिए ही है। हमें सभी को अच्छे तरिके से पता है की, आज कोई भी काम AI करता हैं। इसलिए हम मनुष्य का बहुत सारा काम कम हो गया है। हमने पहले भी देखा है की, AI की हेल्प लेकर हम टैक्स्ट जनरेशन, टैक्स्ट टू इमेज जनरेशन, टैक्स्ट टू वीडियो जनरेशन, टैक्स्ट टू वाइस जनरेशन, टैक्स्ट टू म्यूजिक जनरेशन आदि काम आसानी के साथ कम समय में पुरे कर सकते हैं। 

भविष्य में तो क्या होगा? इसकी हम सभांवना नहीं कर सकते। क्योंकि टेक्नोलॉजी इतनी आगे बढ़ गई है की, आने वाले समय में AI को हमें सिर्फ एक Prompt लिखकर देना होगा। वो दिए हुए Prompt के आधार पर हमें Full Movie बनाके देगा। यह सभी तो भविष्य की बातें है। 

मैंने आपको पहले AI Music Generator Tool Suno AI के बारे में दूसरे आर्टिकल में विस्तार से बताया है। लेकिन आज हम आपको Udio Ai के बारें में बताने वाले है। जो text to music generator का कार्य करता है। 

हम आपको आज के आर्टिकल में Udio AI Kya Hai? Udio AI Login, Udio AI से म्युजिक जनरेट कैसे करें? Udio AI Lyrics Generator Tool, Udio AI Features, Alternative, Pricing Plans आदि। अगर आपको भी म्यूज़िक के बारें में इंटरेस्ट है  तो आज का आर्टिकल आपके लिए ही है। कृपया अंत तक जरूर पढ़िए। 

Udio AI Music Generator Kya Hai?

Udio AI यह एक फ्री Music Generator AI Tool है। इस टूल का निर्माण Google DeepMind के फॉर्मर इंजीनियर्स ने किया है। यह AI Tool की खासियत यह है की, ये यूजर्स को उनके पसन्द के म्यूजिक स्टाइल में कम समय में अच्छे क्वालिटी म्युजिक कंपोजिशन जनरेट करने का अवसर प्रदान करता है। इस टूल का मुख्य रूप से उद्देश्य यह है की कोई भी ऐसा इंसान जिसे म्यूजिक के बारें में सही जानकारी नहीं है। वो भी आप आसानी से High Quality का म्युजिक जनरेट कर सकते है। 

आपको सिर्फ इस AI Tool को अपने Lyrics और Music स्टाइल अच्छे तरिके से बताना है। बाकी का काम यह टूल यानि song बनाने का काम करके देगा। आप इस टूल के मदद से एक बेहतर धुन और बैकग्राउंड म्यूजिक तैयार कर सकते है। आप को इस AI टूल से सिर्फ़ अपना Title, Emotion, Song Type आदि सिलेक्ट करके Song Lyrics भी जनरेट करवा सकते है। तो चलिए स्टेप बाय स्टेप हम जानते है की, Free AI Music Generator टूल से खुद के पसंद का म्यूजिक (गाना) कैसे बना सकते है।

Udio AI का यूज कैसे करें 

Udio AI टूल का यूज करके Song तैयार करना बहुत ही आसान कार्य है। आपको सिर्फ निचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करना हैं। दोस्तों, काफी लोगो द्वारा इस टूल को पसंद किया गया है। इस लिए Udio AI ने फ्री का प्लान कैंसल करके Paid प्लान जारी कर दिया है। आपको अगर इस टूल का यूज करना है तो आपको उनका Paid Plan खरीदना होगा। उसके बाद ही आप इस टूल का यूज कर सकते है। 

  • आपको सबसे पहले Udio AI की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन कर लेना है। 
Udio AI Music Generator in Hindi
Image Source: Udio AI
  • ओपन करने के बाद आपको होम पेज पर Explore Marketplace जैसा एक ऑप्शन मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना है। 
  • अभी आपके सामने एक AI Song Generator Box जैसा लिखा हुआ ऑप्शन ओपन होगा। आपकों सिर्फ इस बॉक्स में Song के Lyrics, फिर म्युजिक का स्टाइल और अंत में Title लिखकर Generate बटन पर क्लिक कर देना है।
Udio AI Music Generator in Hindi
Image Source: Udio AI
  • उसके बाद आपका म्यूजिक बनकर तैयार हो जाएगा। 

Udio AI Lyrics Generator Tool

आप Udio AI टूल का यूज करके Song के लिए Lyrics भी आसानी से जनरेट करवा सकते है।

  • उसके लिए आपको सबसे पहले होम पेज पर आना है, लेफ्ट साइड में आपको 3 लाइन्स दिखेगी उसपर आपको क्लिक कर देना है।
Udio AI Music Generator in Hindi
Image Source: Udio AI
  • यहां आपको Lyrics Generator का ऑप्शन Show होगा, आपको उस पर क्लिक कर देना है। 
  • अब आपको अपने Song से संबधित महत्वपूर्ण डिटेल्स का चयन करना है, जैसे Song का टॉपिक, जेनर, मूड, लैंग्वेज आदि। फ़िर Generate बटन परआपको  क्लिक कर देना है।
Udio AI Music Generator in Hindi
Image Source: Udio AI
  • अब कुछ ही समय में यह AI Lyrics Generator Tool आपके लिए Lyrics जनरेट कर देगा। आप यहां “Used to generate song” पर क्लिक करके डायरेक्ट इसका Song भी बना सकते है। 
Udio AI Music Generator in Hindi
Image Source: Udio AI

Udio AI के फीचर्स

  • इस टूल के फीचर्स की अगर हम बात करें तो यह Clear और High Quality म्यूजिक जनरेट करके प्रदान करता है। 
  • विविध Genre में म्यूजिक जनरेट कर सकते हैं, जैसे की pop, rock, EDM, और Hip-hop 
  • इस AI Tool द्वारा बनाया गए Song में Realistic Vibe आती है।
  • Udio AI सिंथेटिक Vocals में इमोशन को कैप्चर करने की क्षमता रखता है।

Udio AI Pricing Plans

Udio AI Pricing Plans
Image Source: Udio
Basic PlanProfessional Plan
600 Songs3000 Songs
$9.9/month$24.9/month

Udio Free AI Alternative

  1. Melodrive
  2. Mubert
  3. Soundraw
  4. TunePad
  5. Suno Ai
  6. Stable Audio
  7. Sonauto
  8. Boomy
  9. Voicify.ai
  10. Jukedeck

Conclusion: Udio AI Music Generator in Hindi

दोस्तों कुल मिलाकर Udio AI Tool AI और म्यूजिक क्रिएशन के क्षेत्र में एक क्रांति लेकर आया है। हमने यह आर्टिकल में इस टूल के पॉवरफुल फीचर्स के बारें में बात की। अगर आपको म्यूज़िक बनाना पसंद है लेकिन आपको उसका नॉलेज नहीं है। तो आप इस टूल का यूज करके अपना खुदका म्यूज़िक बना सकते है। आपको ये जानकारी कैसी लगी कृपया कमेंट करके जरूर बताये। 

ऐसे ही महत्वपूर्ण AI Tool से संबधित जानकारी हिंदी में जानने के लिए आप हमें फॉलो कर सकते है। साथ ही में आपको म्यूज़िक लवर दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर कीजिये। धन्यवाद।

और पढ़ें: Chai AI in Hindi: इंसानों की तरह बातें करने वाला AI Bot

Leave a Comment