Viggle AI in Hindi: आप भी बन सकते हैं बॉलीवुड स्टार! Viggle AI के साथ अपनी मूवी बनाएं

Viggle AI Hindi: नमस्ते दोस्तों, AI का ज़माना तेजी से बदल रहा है, और इसका अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि हाल ही में दुनिया की पहली AI फिल्म, “Next Stop Paris,” का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है। इस फिल्म को पूरी तरह से अलग-अलग AI टूल्स की हेल्प से बनाया गया है। मार्केट में AI स्क्रिप्ट, टेक्स्ट टू इमेज़, टेक्स्ट टू वीडियो, और इमेज टू वीडियो जनरेटर जैसे कई टूल्स उपलब्ध हैं। हाल ही में एक नया वीडियो टू वीडियो जनरेटर टूल आया है, जिसकी हेल्प से आप किसी भी वीडियो से ओरिजिनल व्यक्ति को हटा सकते हैं और उसकी जगह किसी और व्यक्ति को रख सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल में, हम आपको Viggle AI के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। इसमें हम आपको बताएंगे कि Viggle AI क्या है, इसे कैसे यूज करें, इसके फीचर्स क्या हैं, इसकी प्राइसिंग प्लान्स और इसके ऑप्शंस कौन-कौन से हैं। अगर आप भी इस AI टूल का यूज करके अपनी इमेज को मोशन में बदलना चाहते हैं या किसी वीडियो में खुद को रिप्लेस करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

Viggle AI क्या है?

अपने कैरेक्टर को वॉक, डांस, या किसी भी एक्शन में दिखा सकते हैं, और वो भी बहुत ही रियल फिजिक्स के साथ। आप अपनी इमेज अपलोड करके उसे एनिमेट कर सकते हैं, या सिर्फ कैरेक्टर का प्रॉम्प्ट देकर भी एनिमेशन करवा सकते हैं।

हाल ही में इंस्टाग्राम पर आपने देखा होगा कि लोग किसी मूवी या वेब सीरीज़ के सीन में अपने आप को ऐक्टर के स्थान पर रिप्लेस कर रहे हैं। अब आप भी ऐसा कर सकते हैं! जैसे आप शाहरुख़ खान की मूवी में अपने आप को रिप्लेस कर सकते हैं। यह टूल फ्री में AI की हेल्प से VFX सीन क्रिएट करने में बहुत काम आ सकता है।

Viggle AI में लॉगिन कैसे करें

अगर आप अपने कैरेक्टर को मूवमेंट देना चाहते हैं या एनिमेट करना चाहते हैं, तो पहले आपको Viggle Ai पर अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा।

Viggle AI
Viggle AI
  • Viggle Ai की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर “Join The Beta” का बटन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब आप Discord पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे। अगर आपका Discord अकाउंट नहीं है, तो पहले Discord पर अकाउंट बनाएं।
  • “Accept Invite” का बटन क्लिक करें।
  • अब “Create a Video” पर क्लिक करें और आप Viggle Ai के Discord सर्वर पर पहुंच जाएंगे।

Viggle AI का यूज करके वीडियो कैसे मिलाएं:

  • उपरोक्त स्टेप्स से Viggle Ai पर अपना अकाउंट क्रिएट करने के बाद, Discord सर्वर पर जाएं और #animate चैनल को जॉइन करें।
  • अब ‘/’ टाइप करें और अपना प्रॉम्प्ट लिखकर वीडियो एनिमेट या व्यक्ति को रिप्लेस करें।
  • 2-3 मिनट इंतजार करने के बाद, आपका वीडियो तैयार हो जाएगा। सेंड किए गए मैसेज में देखें।
  • जेनरेटेड वीडियो पर क्लिक करें।
  • टॉप में तीन लाइनों पर क्लिक करके “Save” का विकल्प चुनें।
  • इस प्रकार, आप आसानी से किसी भी मूवी या सीरीज में एक्टर की जगह खुद को रिप्लेस कर सकते हैं।

Viggle AI के Pricing Plans

Viggle Ai एक फ्री AI टूल है और वर्तमान में बीटा स्टेज में है। अगर इसका यूजर बेस बढ़ता है, तो भविष्य में इसे Paid टूल बनाया जा सकता है। इसलिए, जब तक यह फ्री है, इसका पूरा लाभ उठाएं।

Viggle AI के फ्री विकल्प

यदि आप Viggle Ai जैसे अन्य एआई टूल्स को ट्राई करना चाहते हैं, तो यहां कुछ फ्री विकल्प दिए गए हैं। इनमें से कुछ टूल्स फ्री हैं और कुछ पेवड हैं:

  • VEED.IO
  • InVideo
  • Vidnoz AI
  • OpusClip Captions
  • FlexClip
  • Synthesia
  • Animaker AI
  • Pika
  • Genmo AI
  • PixVerse

Conclusion– Viggle AI in Hindi

दोस्तों, कुल मिलाकर यह थी Viggle Ai के बारे में पूरी जानकारी। यह एक बहुत ही शक्तिशाली टूल है जो आपके कैरेक्टर्स को एनिमेट करने में हेल्प करता है। अगर आप कंटेंट क्रिएशन में हैं या VFX सीन बनाना चाहते हैं, तो यह AI टूल आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। Viggle Ai के साथ, आप अपने आइडियाज को हकीकत में बदल सकते हैं और अपने दर्शकों को प्रभावित कर सकते हैं।

ऐसे ही AI संबधित जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को फॉलो कर सकते है। धन्यवाद।

और पढ़ें: Abhyas AI App in Hindi: NTA Abhyas AI App ने मॉक टेस्ट को बनाया असली परीक्षा जैसा!

Leave a Comment