What is Vizard Ai in Hindi | Vizard Ai क्या है

हेलो दोस्तों, आज के आर्टिकल में हम बहुत ही लोकप्रिय AI Video Editing Tool के बारे में बात करने वाले है। Vizard Ai ये इस वीडियो एडिटिंग टूल का नाम है। इस टूल की हेल्प से आप इमेज से विडियो और टेक्स्ट से विडियो आसानी से बना सकते हो। आज सोशल मिडिया पर हर जगह हमें विडियो देखने को मिलता है। खास करके short video और reel अभी काफी तेजी से वायरल हो रहे है। 

आज के इस आर्टिकल मै आपको Vizard Ai के बारें में सम्पूर्ण जानकारी शेयर करने वाली हु। जिसमे Vizard Ai क्या है, इसके फीचर्स, यूज कैसे करें आदि। अगर आप भी वीडियो एडिटिंग करना चाहते हो या सीखना चाहते हो तो आपके लिए Vizard Ai एक बढ़िया विकल्प है। कृपया यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़िए। 

What is Vizard Ai

जैसे हमने आर्टिकल के पहले ही आपको बता दिया की, Vizard ये एक AI Video Editing Tool है। इसका निर्माण Vizard Corp द्वारा किया गया है। आज के समय में आपने Subtitling, Translation, Social Media Caption के बारे में देखा होगा। इस तरह के कार्य हम आसानी से इस Ai टूल के साथ कर सकते है। कंटेंट बनाना भी हम इसकी सहायता से सिख सकते है। Vizard Ai के मुख्य रूप से कुछ फीचर्स बहुत ही बढ़िया है। जैसे प्रोडक्ट ओरिएंटेड, यूजर फार्स्ट, हार्डकोर टेक्नोलॉजी, डाटा ड्राइविंग। आप आपके Video को टेक्स्ट में भी कन्वर्ट कर सकते हो। 

अगर आपको वीडियो एडिटिंग नहीं भी आती होंगी, तो भी आप इससे वीडियो एडिटिंग सिख सकते है। इतना ही नहीं आपने देखा होगा की, बड़े बड़े कंटेंट क्रिएटर्स अपने लॉन्ग वीडियो को शॉर्ट वीडियो में कन्वर्ट करके सोशल मिडिया के लिए यूज कर रहे है। खास बात तो यह है की, लोगों को भी शॉर्ट वीडियो देखना पसंद है। आप आपके लेंडस्केप विडियो को वर्टिकल विडियो में कन्वर्ट करके इंस्टाग्राम और मेटा के लिए रील्स और यूट्यूब के लिए शॉर्ट वीडियो बना सकते है। 

Features of Vizard AI

मुझे सबसे अच्छा फीचर्स इसका ये लगा की, यह टूल हमें 300 मिनट का विडियो एडिट करने ऑप्शन शेयर करता है। 300 मिनट के इस लंबे समय में हम इस टूल को अच्छे से समझ सकते है।

बाकि टूल्स के तुलना में इस टूल के जो प्लांस की प्राइस है वो काफी कम हैं। अगर सच में आपको यह टूल हेल्पफुल लगता है तो आप Paid Plans के साथ जरूर जा सकते है। 

इस टूल का यूज करके आप किसी भी लॉन्ग विडियो को शॉर्ट विडियो या रील्स में कन्वर्ट कर सकते हैं। खास बात तो यह है की, ये रियल लगता है। लेकिन हमने इसे Ai के द्वारा किया होता है। 

इतना ही नहीं बल्कि इसमें  लिंक, अपलोड, जूम विडियो आदि चीजों का भी फीचर्स हमें मिलता हैं। इस फीचर्स की हेल्प से आप कुछ मिनटों में वीडियो को अपलोड कर सकते है। 

इस टूल की काम करने की स्पीड काफी तेज है। इसका यूज करके हम काफी तेजी से विडियो एडिटिंग कर सकते है।

Tools by Vizard Ai

Vizard Ai हमें तीन प्रकार के टूल्स शेयर करता है। आर्टिकल में हमने स्टेप बाय स्टेप इसके बारे में बताया है। 

1. Video Editing Tools

हम इमेज से विडियो बना सकते है। इतना ही नहीं बल्कि टेक्स्ट से भी विडियो बना सकते है। लॉन्ग विडियो को शॉर्ट विडियो के क्लिप्स में कन्वर्ट कर सकते है।

सबसे अच्छी बात यह है की ये Repurpose Video और Resize Video का भी हमें फीचर प्रदान करता है। जिसकी हेल्प से हम वीडियो को हमारे आवश्यकता के अनुसार क्रॉप कर सकते है। अगर आपको बिलकुल भी एडिटिंग नहीं आती होंगी तो आप Automatic Video Editor की हेल्प लीजिये। इतना ही नहीं बल्कि विडियो ट्रीमर का यूज करके प्रोफेशनल लेवल की विडियो एडिटिंग भी आप बड़ी आसानी से कर सकते है।

2. Subtitle And Transcription Tools

विडियो में हमें जो Subtitle नजर आते है वो हम इसके द्वारा एडिट कर सकते है। 

आप Subtitle Add कर सकते है।

विडियो को Text में कन्वर्ट कर के फिर उसे एडिट कर सकते है।

विडियो को ट्रांसलेट भी किया जा सकता है। आपके इच्छा के अनुसार। 

Podcast Transcription का ऑप्शन भी हमें यह टूल प्रदान करता है। 

3. Use Cases

Vizard टूल का यूज करके आप सोशल मिडिया के लिए विडियो बना सकते हैं।

इस एक प्लेटफार्म के ऊपर आपको यूट्यूब विडियो क्लिप मेकर, इंस्टाग्राम रिल मेकर, विडियो एडिटर, शॉर्ट मेकर, पॉडकास्ट एडिटर आदि टूल्स मिल जायेंगे।

How to Login to Vizard Ai

दोस्तों, Vizard Ai का यूज करने के लिए सबसे पहले आपको लॉगिन करना होगा। मैंने लॉग इन करने के कुछ स्टेप्स दिए हुए है आप उन्हें फॉलो करके लॉग इन कर सकते है। 

आपको Vizard Ai की Official Website पर जाना होगा। 

वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Sign Up का ऑप्शन दिखाई देगा। इस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है।

उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। इसमें आपको आपका नाम, ईमेल आईडी और पासवर्ड आदि जानकारी add करनी हैं।

बस हो गया आप का Vizard Ai लॉगिन। 

Vizard Ai Alternatives

Veed.IO
Clipwing
Klap
Type Studio
Imaginario AI

और पढ़ें: How to Use Leonardo AI In Hindi – Free AI ART Generator

Leave a Comment